Skip to main content

Posts

Showing posts with the label नवाचार

हाइटेक होगी पुलिस : जनता के लिए न्याय प्रणाली होगी और पारदर्शी व असरदार

भोपाल (ब्यूरो) - भारत सरकार की महत्वकांक्षी परियोजना सीसीटीएनएस के सुचारू संचालन एवं पर्यवेक्षण हेतु मंगलवार को पुलिस विभाग की “सीसीटीएनएस स्टेट एंपावर्ड कमेटी” की बैठक आयोजित की गई। इस बैठक की अध्यक्षता डीजीपी सुधीर सक्सेना ने की। उन्होंने तकनीकी नवचारों जैसे ICJS, सीसीटीएनएस, NAFIS, ई-विवेचना एप, ई-रक्षक एप, ऑनलाइन समन-वारंट माड्यूल की विस्तृत प्रगति की समीक्षा की साथ ही प्रदर्शन करने वाले जिलों को सुधार हेतु निर्देशित किया। इस दौरान स्टेट एक्शन प्लान ICJS 2.0 के प्रस्ताव पर चर्चा की गई। ICJS के आधार स्तंभ-जेल, अभियोजन, फाॅरेंसिक एवं पुलिस विभाग ICJS 2.0 लागू होने के बाद तकनीकी रूप से और अधिक दक्ष होंगे। बैठक में ICJS 2.0 के प्रस्ताव को केंद्र शासन को भेजे जाने हेतु अनुमोदित किया गया। नवीन स्टेट एक्शन प्लान के लागू होने पर पीड़ितों को जल्द से जल्द न्याय सुलभता होगी। इस बैठक में एडीजी एससीआरबी चंचल शेखर, एडीजी योजना विवेक शर्मा, एमपीएसईडीसी के एमडी अंशुल गुप्ता, परियोजना अधिकारी विनय पांडे, एनआईसी के सीनियर डायरेक्टर कौशी जॉन, जेल सुप्रीटेंडेंट दिनेश कुमार नरगावे, अभियोजन संचालनालय से...

एमपी सरकार ले आई महुआ से बनी 'विरासत' शराब, सरकार की अन्य राज्यों में बेचने की योजना

 भोपाल (ब्यूरो) -   एमपी में आदिवासियों की आबादी बड़ी है। आदिवासी बाहुल इलाकों में महुआ शराब का निर्माण खूब होता है। यह चोरी चुपके होता था। अब सरकार इसके लिए नीति लाकर उनके लिए रोजगार के नए अवसर खोल रही है। बार और वाइन शॉप में महुआ शराब की मांग के बाद आदिवासी बहुल इलाकों में इससे जुड़े काम बढ़ेंगे। अभी सरकार ने इसे लेकर प्रयोग शुरू किया है। राज्य सरकार की तरफ से प्रस्ताव को खारिज किए जाने के ठीक एक साल बाद मध्यप्रदेश में महुआ की 'विरासत' शराब अब अलमारियों में है। सरकार की योजना इसे अन्य राज्यों में बेचने की है। 180 मिलीलीटर और 750 मिलीलीटर की बोतलों में 'मोंड' ब्रांडेड महुआ वाइन पेश की गई है, जिसकी कीमत सरकार ने 200 रुपए और 800 रुपए रखी है इसकी आपूर्ति शुक्रवार को राज्य पर्यटन निगम के बारों में की गई थी। इसे वाइन शॉप पर भी बेचा जाएगा लेकिन शराब की दुकानों पर नहीं। बार में इसके पैग की कीमत सरकार नियंत्रित नहीं करेगी। इस साल जनवरी में, सरकार ने एमपी 'हेरिटेज शराब' नियमों को अधिसूचित किया। फीडबैक लेने के लिए एमपी टूरिज्म कॉरपोरेशन (एम. पी. टी. सी.) में बार में महुआ...

हरदा की अर्चना ने बनाया इम्‍युनिटी बूस्‍टर ड्रिंक, इंदौर के ग्‍लोबल समिट में देंगी प्रजेंटेशन

   हरदा (निप्र) - मध्‍य प्रदेश के हरदा जिले के सिरकंबा गांव की बेटी ने खेती में सफलता के झंडे गाड़ दिए हैं। न केवल खेती में नवाचार किया, बल्कि खेती को व्यावसायिक रूप देकर इसे लोगों की सेहत से भी जोड़ दिया है। अर्चना नागर धाकड़ (38 साल) ने बताया कि वह अपनी मां निर्मला बाई की मदद से पिछले पांच साल से फूलों की खेती कर रही हैं। मां-बेटी दोनों मिलकर फूलों की खेती को एक नया मुकाम देने में जुटी हैं। इन्‍हीं फूलों के रस से उन्होंने इम्युनिटी बूस्टर ड्रिंक बनाया है। इसकी खेती करने में शुरुआती दो साल सफलता नहीं मिली। तीसरे साल बीज से अच्छे पौधे बने और फूल आए। इसके बाद सही खेती करने का आइडिया समझ आया। इसके बाद कोरोना आया, जिसमें पता चला कि हेल्थ इम्युनिटी कितनी जरूरी है। इस ड्रिंक को सेज नाम दिया है। ग्लोबल समिट में अपना प्रोडक्ट रखेंगी इंदौर में होने जा रहे ग्लोबल समिट में अर्चना अपने इम्युनिटी बूस्टर ड्रिंक की जानकारी देंगी। ड्रिंक के बारे में अर्चना ने कहा कि यह पूरी तरह प्राकृतिक रूप से बना है। इसमें किसी तरह का कलर, न ही केमिकल का उपयोग किया गया है। प्राकृतिक रूप से बने होने के बाद...