भोपाल (ब्यूरो) - भारत सरकार की महत्वकांक्षी परियोजना सीसीटीएनएस के सुचारू संचालन एवं पर्यवेक्षण हेतु मंगलवार को पुलिस विभाग की “सीसीटीएनएस स्टेट एंपावर्ड कमेटी” की बैठक आयोजित की गई। इस बैठक की अध्यक्षता डीजीपी सुधीर सक्सेना ने की। उन्होंने तकनीकी नवचारों जैसे ICJS, सीसीटीएनएस, NAFIS, ई-विवेचना एप, ई-रक्षक एप, ऑनलाइन समन-वारंट माड्यूल की विस्तृत प्रगति की समीक्षा की साथ ही प्रदर्शन करने वाले जिलों को सुधार हेतु निर्देशित किया। इस दौरान स्टेट एक्शन प्लान ICJS 2.0 के प्रस्ताव पर चर्चा की गई। ICJS के आधार स्तंभ-जेल, अभियोजन, फाॅरेंसिक एवं पुलिस विभाग ICJS 2.0 लागू होने के बाद तकनीकी रूप से और अधिक दक्ष होंगे। बैठक में ICJS 2.0 के प्रस्ताव को केंद्र शासन को भेजे जाने हेतु अनुमोदित किया गया। नवीन स्टेट एक्शन प्लान के लागू होने पर पीड़ितों को जल्द से जल्द न्याय सुलभता होगी। इस बैठक में एडीजी एससीआरबी चंचल शेखर, एडीजी योजना विवेक शर्मा, एमपीएसईडीसी के एमडी अंशुल गुप्ता, परियोजना अधिकारी विनय पांडे, एनआईसी के सीनियर डायरेक्टर कौशी जॉन, जेल सुप्रीटेंडेंट दिनेश कुमार नरगावे, अभियोजन संचालनालय से...