Skip to main content

Posts

Showing posts with the label नामांकन

6 सीटों पर 104 उम्मीदवारों ने भरा पर्चा, 30 मार्च तक प्रत्याशी ले सकेंगे नाम वापस

भोपाल (ब्यूरो) - लोकसभा चुनाव 2024 के पहले चरण के लिए नामांकन का समय समाप्त हो गया है। बुधवार तक नॉमिनेशन की प्रक्रिया पूरी की गई। लोकसभा के पहले चरण के लिए उम्मीदवारों की तस्वीरें अब साफ हो गई है. पहले चरण में प्रदेश की 29 में से 6 लोकसभा सीटों के लिए उम्मीदवारों ने 104 नामांकन पत्र जमा किए हैं। प्रदेश की सबसे हाईप्रोफाइल सीटों में से एक छिंदवाड़ा में करीब 24 से ज्यादा उम्मीदवार अपनी चुनावी किस्मत आजमाने उतरे हैं. उम्मीदवारों ने इस सीट से 31 नामांकन दाखिल किए हैं। कांग्रेस नेता कमलनाथ के गढ़ कहे जाने वाली इस सीट पर उनके सांसद बेटे नकुल नाथ और बीजेपी के विवेक बंटी साहू के बीच सीधा मुकाबला है. इसके अलावा कई अन्य पार्टियों और कई निर्दलीय भी ताल ठोक रहे हैं मध्य प्रदेश में पहले फेस में 6 सीटों पर वोट डालें जाएंगे। जिसमें छिंदवाड़ा, जबलपुर, शहडोल, बालाघाट, सीधी और मंडला लोकसभा सीट शामिल है। प्रदेश की इन सभी 6 सीटों पर मुख्य मुकाबला भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस के बीच ही होगा। लेकिन साल 2019 में इन सभी सीटों पर बीजेपी ने जीत हासिल की थी। इस बार कांग्रेस के लिए कड़ी चुनौती होगी। एम...