Skip to main content

Posts

Showing posts with the label लोकसभ चुनाव

मालवा-निमाड़ में दांव पर दिग्गजों की साख, आदिवासी वोटर को साधने में जुटी दिग्गज पार्टियाँ

  लोकसभा चुनाव के चौथे चरण का प्रचार आज थम जाएगा. इस चरण में उत्तर प्रदेश, बिहार और मध्य प्रदेश समेत 10 राज्यों की 96 सीटों पर मतदान सोमवार को होगा. मतदाता 5 केंद्रीय मंत्री, 1 पूर्व मुख्यमंत्री, 2 क्रिकेटर और एक अभिनेता समेत 1717 प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला करेंगे, जिसका परिणाम 1 जून 2024 को आएगा.         चक्र डेस्क  (ऋतेश दुबे) -  मध्यप्रदेश में लोकसभा चुनावों के अंतिम चरण में कई दिग्गजों की साख दांव पर है। बीते तीन चरणों में मतदान प्रतिशत के ऊपर-नीचे होते आंकड़ों के मद्देनजर बीजेपी-कांग्रेस दोनों ही पार्टी का जमकर पसीना बहा रही है। आगामी 13 मई को निमाड़-मालवा की कुल 08 सीटों पर होने वाले चुनावों का शोर भी कल शाम थम जाएगा। मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव, डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा के अलावा कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, तुलसी सिलावट, विजय शाह, नागर सिंह चौहान, चेतन्य कश्यप, इंदर सिंह परमार समेत अन्य नेताओं की प्रतिष्ठा लगी दांव पर लगी हुई है। बता दें कि मोहन सरकार में निमाड़-मालवा से ही सर्वाधिक 10 विधायकों को मंत्री पद से नवाजा गया। ...

सीएम मोहन ने महेश्वर में भरी हुंकार : उठाया त्रिशूल, कहा - ‘जनता भाजपा की दीवानी’, कांग्रेस को बताया गाजर घास

 महेश्वर/खरगोन (ब्यूरो) - मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव आज खरगोन लोकसभा अंतर्गत महेश्वर विधानसभा पहुंचे। जहां सीएम ने बीजेपी प्रत्याशी गजेंद्र सिंह पटेल के समर्थन में मंडलेश्वर से महेश्वर तक रोड शो किया। सीएम ने महेश्वर में रोड शो को सम्बोधित करते हुए कहा कि पूरे प्रदेश और देश में मोदीमय वातावरण बना हुआ है। सीएम ने कहा कि हमने रोड शो के माध्यम से जनता से आशीर्वाद लेने के लिए कदम बढ़ाए और जनता ने फूलों की वर्षा कर समर्थन दिया है। यहां की जनता भाजपा की दीवानी है। डॉ यादव ने कहा कि ढाई सौ साल पहले महेश्वर की माता देवी अहिल्या ने तीर्थ स्थलों को जगमगाया था। धार्मिक भावनाओं को प्रकट किया था। सीएम ने आगे कहा कि कांग्रेस के लोग लगातार वोट मांगते हैं, लेकिन वो लोगों को आपस में लड़ाते हैं। सोमनाथ का मंदिर एक हजार साल पहले टूटा था, लेकिन सरदार वल्लभभाई पटेल के नेतृत्व में यहां की जनता ने सोमनाथ मंदिर का भी आनंद लिया था। कांग्रेस के लोग मंदिर को सामने रखकर केवल वोट बैंक देखते हैं। हिंदू और मुसलमान को लड़ाते हैं। वो जनता को मूर्ख बनाते है। सीएम ने आगे कहा कि ‘पहले खेत-खेत में गाजर घास उगती ...

लोकसभा चुनाव के मद्देनजर नगर में निकला पुलिस का फ्लैग मार्च

नेमावर (सुनील जैन) - आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर प्रशासन ने तैयारियां जोर-जोर से शुरू कर दी है वही चुनाव के मद्देनजर जिला पुलिस अधीक्षक संपत उपाध्याय के आदेश में एवं एवं एडिशनल एसपी आकाश भूरिया एसडीएम प्रिया चंद्रावत के निर्देशन में नेमावर थाना प्रभारी सुरेखा निमोदा के मार्गदर्शन में पुलिस बल के साथ नगर के प्रमुख मार्गो से निकाला फ्लैग मार्च. साथ ही आमजन को समझाइए दी किसी भी प्रकार की अपराधिक गतिविधियों का हिस्सा ना बने आचार संहिता नियमों पूर्णता पालन करें किसी भी प्रकार के प्रलोभन से दूर रहे निडर होकर चुनाव में मतदान करें. गुंडे बदमाशों को आगाह किया गया कि आचार संहिता का उल्लंघन किया तो बख्शा नहीं जाएगा सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी

पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह, पूर्व मंत्री सज्जन वर्मा और पूर्व मंत्री हुकुमसिंह कराड़ा 23 मार्च को शनिदेव के दर्शन कर करेंगे चुनाव का शंखनाद

देवास (रायसिंह सेंधव) - प्रदेश चीफ ब्यूरो आगामी लोक सभा चुनाव को मध्य नजर रखते हुए प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री राजसभा सदस्य दिग्विजय सिंह, कांग्रेस के पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा पूर्व मंत्री हुकम सिंह कराड़ा 23 मार्च को देवास जिले के प्रसिद्ध शनि धाम मंदिर ग्राम लकुंमडी में 12:30 बजे शनि देव भगवान के दर्शन कर पूजा अर्चना करगे  तथा आगामी लोकसभा चुनाव शाजापुर देवास  संसदीय क्षेत्र  के कांग्रेस प्रत्याशी राजेंद्र राधा किसान मालवी  को विजय बनाने के लिए कांग्रेस कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे पिपलरावां ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष जितेंद्र सिंह राणा एवं नगर कांग्रेस अध्यक्ष शाहिद मंसूरी ने सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं से अधिक से अधिक संख्या में 23 मार्च को शनि मंदिर लकुंमडी में पधारने का अनुरोध किया है तथा कांग्रेस की सभा को सफल बनाने की अपील की है उफ्त जानकारी पिपलरावां नगर कांग्रेस अध्यक्ष शाहिद मंसूरी ने दी

निर्वाचन प्रशिक्षण संपन्न

बड़वाह (निप्र) - स्थानीय सेंट मेरी हायर सेकेंडरी स्कूल में लोकसभा निर्वाचन हेतु पीठासीन एवं  मतदान अधिकारी- 01 का प्रशिक्षण दो पालियों संपन्न हुआ। दोनो पालियों में कुल 891 अधिकारी कर्मचारियों ने निर्वाचन प्रक्रिया से संबंधित जानकारियों व प्रपत्रों को मास्टर ट्रेनर द्वारा प्रोजेक्टर पर PPT के माध्यम से समझा। अनुविभागीय अधिकारी श्री प्रतापसिंह अगास्या ने सभी कक्षों के प्रशिक्षणार्थियों से चर्चा की साथ ही निर्देश दिये कि सारी प्रक्रिया को पूर्ण रूप से समझे और उसे नियमानुसार अमल में लाए। दिखावटी मतदान पश्चात डाले गए मतों को क्लियर करना अनिवार्य है, इस हेतु CRC अवश्य करें, अभिलिखित मतों का लेखा को स्पष्ट प्रविष्टि करके लाए और पक्षपात रहित कार्यप्रणाली को अपनाए। प्रशिक्षण में बड़वाह तहसीलदार शिवराम कनाशे जी, सनावद तहसीलदार अंतर सिंह कनेश जी, नायब तहसीलदार दिलीप गंगराड़े, जिला शिक्षा अधिकारी शेलेंद्र कानुडे, विकासखंड शिक्षा अधिकारी डी एस पीपलोदे , महाविद्यालय प्राचार्य मंगला ठाकुर, निर्वाचन सुपरवाइजर महेश जोशी जी, बीआरसी मेवाराम बर्मन ,चंद्रपाल  कुशवाह , धीरज तोमर, खरगोन से मास्टर ट्...