लोकसभा चुनाव के चौथे चरण का प्रचार आज थम जाएगा. इस चरण में उत्तर प्रदेश, बिहार और मध्य प्रदेश समेत 10 राज्यों की 96 सीटों पर मतदान सोमवार को होगा. मतदाता 5 केंद्रीय मंत्री, 1 पूर्व मुख्यमंत्री, 2 क्रिकेटर और एक अभिनेता समेत 1717 प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला करेंगे, जिसका परिणाम 1 जून 2024 को आएगा. चक्र डेस्क (ऋतेश दुबे) - मध्यप्रदेश में लोकसभा चुनावों के अंतिम चरण में कई दिग्गजों की साख दांव पर है। बीते तीन चरणों में मतदान प्रतिशत के ऊपर-नीचे होते आंकड़ों के मद्देनजर बीजेपी-कांग्रेस दोनों ही पार्टी का जमकर पसीना बहा रही है। आगामी 13 मई को निमाड़-मालवा की कुल 08 सीटों पर होने वाले चुनावों का शोर भी कल शाम थम जाएगा। मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव, डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा के अलावा कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, तुलसी सिलावट, विजय शाह, नागर सिंह चौहान, चेतन्य कश्यप, इंदर सिंह परमार समेत अन्य नेताओं की प्रतिष्ठा लगी दांव पर लगी हुई है। बता दें कि मोहन सरकार में निमाड़-मालवा से ही सर्वाधिक 10 विधायकों को मंत्री पद से नवाजा गया। ...