Skip to main content

Posts

Showing posts with the label देश विरोधी नारे

उज्जैन में लगे देश विरोधी नारे, 4 गिरफ्तार, 17 लोगों से पूछताछ

उज्जैन (निप्र) -  मुहर्रम पर्व को लेकर उज्जैन में बड़ी संख्या में मुस्लिम एक जगह इकट्‌ठा हो गए। उन्होंने यहां इकट्‌ठा होकर देश विरोधी नारे लगाए। इनमें से कुछ युवकों ने पाकिस्तान जिंदाबाद के भी नारे लगाए हैं। घटना बीती रात जीवाजीगंज थाना क्षेत्र की है. पुलिस को देर रात जब घटना की जानकारी लगी तो बड़ी संख्या में वहां फोर्स पहुंचा। तब तक भीड़ इधर-उधर हो चुकी थी। पहचान और मुखबिरों से सूचना मिलने के आधार पर पुलिस ने देर से 4 लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस इस मामल में 17 लोगों से पूछताछ कर रही है. वहीं कुछ अन्य युवकों को तलाशने के लिए पुलिस बल छानबीन कर रहा है। एएसपी अमरेंद्रसिंह ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि इस मामले में कार्रवाई की जा रही है। युवकों से पूछताछ के बाद और खुलासा होगा। इंदौर में भी लग चुके हैं नारे - 15 अगस्त को झंडावंदन के दौरान भी ऐसी ही घटना सामने आई थी। दरअसल, तेजाजी नगर थाना क्षेत्र के नायता मुंडला स्थित कावेरी बिल्डिंग में 15 अगस्त को झंडा फहराने का कार्यक्रम चल रहा था। झंडा फहराने के दौरान लोगों ने ‘भारत माता की जय’ के नारे लगाए। इस पर दूसरे पक्ष ने आप...