निवाड़ी में दारू पीकर स्कूल पहुंचे हेडमास्टर, कॉपी किताबों के बीच छुपाई बोतल हरदा/निवाड़ी (ब्यूरो) - हरदा जिले में छात्राओं को अश्लील इशारे करने वाले चार युवकों पर मामला दर्ज किया गया है। इधर निवाड़ी में जिले में हेडमास्टर दारू पीकर स्कूल पहुंचे। इतना ही नहीं कॉपी किताबों के बीच शराब की बोतले छुपा दिखाई दिए। इस वीडियो के वायरल होने के बाद हड़कंप मच गया है। कुछ दिन पूर्व वायरल हुए हेडमास्टर के आपत्तिजनक वीडियो के बाद पृथ्वीपुर तहसील के सकेरा भडारन कन्या शाला का एक और वीडियो सामने आया है। वायरल इस वीडियो में शिक्षक शराब के नशे में है और कॉपी किताबों के बीच शराब की बोतले छुपा रहे है। इस वीडियो के वायरल होने के बाद जिले के शिक्षा विभाग में हड़कंप मचा हुआ है। जहां एक और हेडमास्टर खुद को षड्यंत्र का शिकार बताते हुए गांव के ही राघवेंद्र यादव पर समूह और अतिथि शिक्षक के लिए बनाए गए दबाव की बात कर रहा है। तो वहीं ब्लॉक शिक्षा अधिकारी का कहना है कि पूर्व में शिक्षक के विरुद्ध कार्रवाई की जा चुकी है। फिलहाल वह इस मामले की जांच करा रहे है। सोशल मीडिया पर ऑनलाइन अश्लील इशारे हरदा...