Skip to main content

Posts

Showing posts with the label किशोर स्वास्थ्य

मप्र देश का पहला प्रदेश, जहां किशोर चैट बॉट से वह सवाल पूछ सकेंगे जो मां-बाप से नहीं पूछ सकते

  भोपाल (स्टेट ब्यूरो) -  ताज लेकफ्रंट होटल में जस्ट आस्क र्कायक्रम के दौरान मध्य प्रदेश सरकार और संयुक्त राष्ट्र जनसंख्या कोष (यूएनएफपीए) ने खुल के पूछो चैट बॉट लॉन्च किया है। इस चैट बॉट को गुगल लेंस से स्कैन करने पर लिंक खुलेगा, जो व्हाट्सएप चैट से कनेक्ट हो जाएगा। यहां किशोर वह सवाल भी पूछ सकते हैं जो हिचकिचाहट की वजह से अपने माता-पिता, घर के किसी बड़े या शिक्षक से भी नहीं पूछ सकते। इसका उद्देश्य किशोर-किशोरियों में उम्र के साथ शरीर में होने वाले बदलावों और परिवर्तन के समय में होने वाली परेशानी या शंका का समाधान करना है। यह चैट बॉट आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का ही एक हिस्सा है। मध्य प्रदेश यह चैट बॉट लॉन्च करने वाला देश का पहला प्रदेश है। इस चैट बॉट की लॉचिंग में स्वास्थ्य मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी, यूएनएफपीए भारत और भूटान की प्रतिनिधि एवं कंट्री डायरेक्टर एंड्रिया वोज्नार, स्वास्थ्य विभाग में एसीएस मोहम्मद सुलेमान, स्वास्थ्य आयुक्त सुदाम खाड़े, एनएचएम की एमडी प्रियंका दास, टीकाकरण अधिकारी संतोष शुक्ला, यूएनएफपीए के स्टेड हेड सुनील थॉमस आदि विभागीय अधिकारियों के साथ साथिया ग्रु...