भोपाल (स्टेट ब्यूरो) - मध्य प्रदेश में भाजपा सरकार जनता के बीच विश्वास खो चुकी है। युवाओं को रोजगार नहीं मिल रहा है तो महंगाई से आमजन को कोई राहत नहीं मिल रही है। संविदा कर्मचारियों को नियमित नहीं किया जा रहा है। कानून व्यवस्था की स्थिति खराब है। सभी मोर्चे पर सरकार की असफलता साबित हो चुकी है। अविश्वास प्रस्ताव के माध्यम से सोमवार से प्रारंभ होने वाले विधानसभा के शीतकालीन सत्र में सरकार के विरुद्ध आरोप पत्र प्रस्तुत किया जाएगा। यह निर्णय प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमल नाथ की अध्यक्षता में रविवार को आयोजित कांग्रेस विधायक दल की बैठक में सर्वसम्मति से लिया गया। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष के श्यामला हिल्स स्थित बैठक में कमल नाथ ने कहा कि अब चुनाव के लिए एक साल से भी कम का समय बचा है। पूरी ताकत से मैदान में जुट जाओ। किसी तरह की लापरवाही की कोई गुंजाइश नहीं है। बूथ, मंडलम और सेक्टर पर ध्यान दो। मतदाता सूची में भाजपा द्वारा गड़बड़ी कराए जाने की शिकायतें मिली हैं। इसे गंभीरता से लें और प्रत्येक मतदान केंद्र पर मतदाता सूची का सत्यापन कराएं और जहां भी गड़बड़ी नजर आए, उसकी लिखित में शिकायत करें और...