Skip to main content

Posts

Showing posts with the label विधानसभा सत्र

कांग्रेस विधायक दल की बैठक में सरकार के विरुद्ध आरोप-पत्र रखने का निर्णय

  भोपाल (स्टेट ब्यूरो) - मध्‍य प्रदेश में भाजपा सरकार जनता के बीच विश्वास खो चुकी है। युवाओं को रोजगार नहीं मिल रहा है तो महंगाई से आमजन को कोई राहत नहीं मिल रही है। संविदा कर्मचारियों को नियमित नहीं किया जा रहा है। कानून व्यवस्था की स्थिति खराब है। सभी मोर्चे पर सरकार की असफलता साबित हो चुकी है। अविश्वास प्रस्ताव के माध्यम से सोमवार से प्रारंभ होने वाले विधानसभा के शीतकालीन सत्र में सरकार के विरुद्ध आरोप पत्र प्रस्तुत किया जाएगा। यह निर्णय प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमल नाथ की अध्यक्षता में रविवार को आयोजित कांग्रेस विधायक दल की बैठक में सर्वसम्मति से लिया गया। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष के श्यामला हिल्स स्थित बैठक में कमल नाथ ने कहा कि अब चुनाव के लिए एक साल से भी कम का समय बचा है। पूरी ताकत से मैदान में जुट जाओ। किसी तरह की लापरवाही की कोई गुंजाइश नहीं है। बूथ, मंडलम और सेक्टर पर ध्यान दो। मतदाता सूची में भाजपा द्वारा गड़बड़ी कराए जाने की शिकायतें मिली हैं। इसे गंभीरता से लें और प्रत्येक मतदान केंद्र पर मतदाता सूची का सत्यापन कराएं और जहां भी गड़बड़ी नजर आए, उसकी लिखित में शिकायत करें और...

विधानसभा का सत्र आज से, अविश्वास प्रस्ताव के साथ विभिन्न मुद्दों पर गरमा सकता है माहौल

 मध्य प्रदेश विधानसभा का शीतकालीन सत्र आज से होगा शुरू. शिवराज सिंह चौहान सरकार के खिलाफ अविश्ववास प्रस्ताव लाएगी कांग्रेस. सरकार को कई मुद्दों पर घेरने की तैयारी में कांग्रेस. भोपाल (स्टेट ब्यूरो) -   मध्य प्रदेश में सोमवार से यानी आज से विधानसभा का शीतकालीन सत्र शुरू हो रहा है. यह सत्र आज 19 दिसंबर से शुरू होगा और 23 दिसंबर तक चलेगा. सत्र को लेकर रविवार को सर्वदलीय बैठक हुई. पांच दिवसीय सत्र में सदन की पांच बैठके होंगी. माना जा रहा है कि सत्र बेहद हंगामेदार रहने की संभावना है. विपक्षी दल कांग्रेस इस सत्र में शिवराज सिंह चौहान सरकार के खिलाफ अविश्ववास प्रस्ताव लाने को तैयार है. इसके अलावा 2023 में यहां विधानसभा के चुनाव को देखते हुए कांग्रेस ने सरकार को जनहित के मुद्दों पर घेरने के भी संकेत दिए हैं. कांग्रेस की ओर से जारी एक विज्ञप्ति के अनुसार कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने रविवार को अपने आवास पर विधायकों के साथ बैठक की. उन्होंने इस दौरान विधायकों से कहा कि हर मोर्चे पर विफल रही भाजपा सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाया जाएगा. कांग्रेस पहले ही अविश्वास प्रस्ताव लाने ...