Skip to main content

Posts

Showing posts with the label जागरूकता

बाल विवाह एक अभिशाप : नुक्कड़ नाटक से समझाया बाल विवाह एक सामाजिक कुप्रथा है

 न्यायालय के आदेश पर एनजीओ जेएमपी फाउंडेशन की टीम ने किया ग्रामीणों को जागरूक    बडवाह (निप्र) - राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मंडलेश्वर एवं तहसील विधिक सेवा समिति बड़वाह के आदेशानुसार तहसील बड़वाह के ग्राम बावड़ी खेड़ा में "बाल विवाह " पर नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया ।यह नाटक तहसील विधिक अध्यक्ष  डॉक्टर श्रीमती शुभ्रा सिंह के नेतृत्व व एनजीओ के संस्थापक जगदगुरु राम राजेश्वराचार्य माऊली सरकारजी के मार्गदर्शन में तैयार किया गया। जिसमें तहसील बड़वाह के पैरालीगल वालंटियर के साथ एनजीओ जगद्गुरु राजेश्वर माऊली पब्लिक फाउंडेशन के सदस्य ने भी नुक्कड़ नाटक में सहयोग प्रदान किया । बाल विवाह पर नुक्कड़ नाटक के द्वारा जागरूकता फैलाने का उद्देश्य नाबालिग बालिकाओ के साथ हो रहे अपराधो को रोकना है। बाल विवाह एक सामाजिक कुप्रथा है।   साथ ही एनजीओ जगद्गुरु राजेश्वर माऊली पब्लिक फाऊंडेशन का भी यही उद्देश्य है कि बाल विवाह पर रोक लगाया जाए। बच्चो से उनका बचपन नहीं छिना जाए। न्यायालय के आदेश पर एनजीओ की टीम हमेशा सहयोग के लिए तैय...

थानाप्रभारी ठाकुर ने स्कूल, कॉलेज के विद्यार्थियों को किया महिला एवं बाल अपराधों के प्रति जागरूक

बडवाह (निप्र) - महिलाओं और बच्चों पर होने वाले अपराधों को रोकने के उद्देश्य से प्रदेश स्तर पर अभिमन्यु अभियान चलाया जा रहा है। इसे लेकर बड़वाह में भी पुलिस विभाग पिछले कुछ दिनों से जागरूकता अभियान चला रहे है। अब यह अभियान स्कूल और कॉलेज में चलाया जा रहा है। मंगलवार को नवागत थाना प्रभारी प्रीतम सिंह ठाकुर एवं महिला एसआई पूजा सोलंकी इस अभियान को लेकर ग्रेस स्कूल पहुंचे। यहां उन्होंने उपस्थित दसवीं कक्षा तक के विद्यार्थियों को ने अभिमन्यु अभियान की जानकारी दी। टीआई ने बताया कि महिला अपराधों के प्रति हमे संवेदनशील होना होगा। इसके लिए आवश्यक है कि ऐसे महिला अपराधों को न खुद करें न किसी और को करने दे। हमें प्रतिबद्ध होना होगा कि समाज में दहेज, रूढ़ीवादिता, भ्रूण हत्या, अश्लीलता और लिंगभेद जैसी विकृतियों से महिलाओं और बच्चों को सुरक्षित रखे। यहां उन्होंने पुलिस की कार्यप्रणाली के बारे में भी समझाया। उन्होंने बताया कि किस तरह पुलिस अपराधों में प्राथमिकी दर्ज करती है, जांच की जाती है। कॉलेज विद्यार्थियों से भी हुए रूबरू इसके बाद टीआई शासकीय कॉलेज के विद्यार्थियों से भी रूबरू हुए। उन्होंने विद्...

यौन शोषण अपराधो पर अंकुश लगाने के लिए बालिका छात्रावास में नुक्कड़ नाटक की प्रस्तुति

 बड़वाह (निप्र) - स्थानीय बालिका छात्रावास में नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया ।उक्त आयोजन राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण  मंडलेश्वर एवं तहसील विधिक सेवा समिति बड़वाह के आदेशानुसार किया गया ।यह नाटक विधिक अध्यक्ष डॉक्टर श्रीमती शुभ्रा सिंह के मार्गदर्शन में तैयार किया गया। जिसमें पैरालीगल वालंटियर के साथ निजी एनजीओ सदस्य ने भी नुक्कड़ नाटक में सहयोग किया ।इस नाटक का मुख्य उद्देश्य नाबालिग बच्चों के साथ हो रहे यौन शोषण अपराधो को रोकने के प्रति जागरूक करना था ।उल्लेखनीय है की आये दिन हमे प्रिंट और इलेक्ट्रानिक मीडिया के माध्यम से सुनने और देखने में आता है,कि घर के रिश्तेदारो ,पड़ोसी, मित्र या अन्य व्यक्ति द्वारा बच्चे बाल यौन शोषण का शिकार हो रहे हैं । चाहे लड़की हो या लड़का दोनो उत्पीड़ित हो रहे हैं। इन अप्रिय गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए न्यायालय द्वारा जागरुकता अभियान चलाया जा रहा है । ताकि इस जागरूकता से कम से कम यौन शोषण के प्रकरण दर्ज हो। ऐसे विषयो पर न्यायालय के आदेश पर जागरूकता लाने के लिए एनजीओ की टीम हमेशा सहयोग के लिए...

वन रोपणी पर हुआ अनुभूति कैंप का आयोजन

कांटाफोड़ (राजेंद्र तंवर) - वन मंडल देवास के अंतर्गत चंद्रकेशर बांध के वन रोपणी पर हुआ अनुभूति कैंप का आयोजन। बागली एस डी ओ अमित सोलंकी की विशेष उपस्थिति में जिनवाणी रेंज अधिकारी वेजेंद तिवारी के द्वारा शासन के निर्देशानुसार जवाहर नवोदय विद्यालय के छात्र छात्राओं का अनुभूति कैंप का आयोजन किया गया। अनुभूति कैंप में बच्चो के सुबह के नास्ते भोजन की भी व्यवस्था की गई। विशेष अतिथि जिला पंचायत सदस्य रमन कलम, सरपंच प्रतिनिधि सचिन जायसवाल अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। मास्टर ट्रेनर सतवास रेंज अधिकारी विधि सिरोलिया एवम अनुसंधानविस्तार अधिकारी नारायण रेकवाल,  ने बच्चो को शिक्षक बनकर वनों के जीव जंतु की जानकारी दी। अनुभूति कैंप प्रतियोगिता में प्रथम एवम द्वितीय  में आने वाले बच्चो को प्रतीक चिन्ह भेंट किए। इस दौरान हीरापुर सरपंच लक्षण ऊईके, जनपद पंचायत सदस्य पर्वत भुसारिया, जानसुर सरपंच गंगाप्रसाद भुसरिया, डिप्टीरेंजर अशोक दुबे, सहित जवाहर नवोदय विद्यालय के स्टाफ मौजूद रहे।

खंडवा के विद्यार्थियों ने देखा बड़वाह वन क्षेत्र, जाना सांप के रेस्क्यू का तरीका

बडवाह (निप्र) -  प्रकृति को करीब से जानने और वन्यप्राणियों की जीवनशैली को समझने का सबसे सुलभ माध्यम है वन क्षेत्र. विद्यार्थियों को प्रकृति और वन्य प्राणियों को गहरे से समझने के लिए वन भ्रमण जैसे कार्यक्रम आयोजित किये जाते रहे है.इस श्रुंखला में खंडवा के महाविध्यालायीन छात्रों ने बडवाह वन क्षेत्र का भ्रमण किया  सुबह करीब 7 बजे से विद्यार्थियों के दल ने वन क्षेत्र का भ्रमण शुरू किया। इस दौरान उन्होंने जयंती माता क्षेत्र में वन विभाग की ओर से बनाए नेचर ट्रेल को देखा। करीब डेढ़ किमी लंबे इस नेचर ट्रेल पर वन्य प्राणियों के बारे में जानकारी ली। इस दौरान विद्यार्थियों को यहां पाए जाने वाले अलग-अलग तरह के पौधों को देखा। इस दौरान रेंजर डीएस राठौड़ ने पक्षियों की अलग-अलग प्रजाति के बारे में छात्र-छात्राओं को बताया। इसके साथ ही वन विभाग ने मप्र की राजकीय मछली का दर्जा प्राप्त महाशीर के संरक्षण के लिए किए जा रहे प्रयासों को भी देखा। वन विभाग की नर्सरी में बनाए गए महाशीर संरक्षण और संवर्धन केंद्र में इस भ्रमण कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों ने महोदरी झरने के नैसर्गिक सौन्दर्य का लुत्फ...

थाने के कामकाज से लेकर अपने पत्र पर हुई कार्रवाई की जानकारी अब सिर्फ 10 रुपए में मिलेगी

भोपाल (स्टेट ब्यूरो सागर मेहता) - थाने या पुलिस कार्यालयों में कौन आ रहा है, जा रहा है? कौन सा पत्र आया और कब गया? इस पर क्या कार्रवाई हुई? ऐसी ही तमाम जानकारी अब सूचना के अधिकार (RTI) अधिनियम के तहत मिल सकेगी. इसके लिए आवेदक को आरटीआई फीस के तौर पर महज 10 रुपए अदा करने होंगे. मध्यप्रदेश राज्य सूचना आयुक्त राहुल सिंह ने एक मामले की सुनवाई करते हुए कहा कि पुलिस और थानों में रखे आवक-जावक रजिस्टर की जानकारी आरटीआई में देनी होगी. सिंह ने यह साफ किया कि धारा 2 (j) (ii) के तहत हर नागरिक पुलिस के आवक- जावक रजिस्टर की प्रमाणित प्रति प्राप्त करने का अधिकार रखता है. इसके साथ ही सिंह ने डिस्पैच रजिस्टर को लेकर भी महत्वपूर्ण निर्देश दिया है. सिंह ने मप्र पुलिस को निर्देशित किया है कि विभाग एवं थानों में सामान्य और गोपनीय मामलों के अलग-अलग आवक जावक रजिस्टर रखे जाएं. हमारे लिए इसलिए जरूरी है पुलिस की जानकारी सुनवाई के दौरान सिंह ने कहा कि कई बार पुलिस कार्यालय में लोग शिकायत करते हैं एवं उसके निराकरण की प्रक्रिया में आवक-जावक या डिस्पैच की महत्वपूर्ण भूमिका होती है. शिकायतकर्ता को यह जानने का हक है ...

सड़क सुरक्षा जागरूकता सप्ताह 22 से 28 अगस्त तक : नियम विरुद्ध यातयात पर कार्रवाई, बच्चो को वाहन न दे

  हरदा (निखिल रुनवाल) - हरदा जिले में सड़क दुर्घटनाओं में हो रही मृत्यु एवं घायलों की संख्या में कमी लाने के उद्देश्य से 22 से 28 अगस्त तक ‘‘सड़क सुरक्षा जागरूकता सप्ताह’’ का आयोजन किया जाएगा। समस्त अनुविभागीय अधिकारी,थाना प्रभारी यातायात बल के साथ जिले में जागरूकता संदेश के माध्यम से यातायात जागरूकता सप्ताह आयोजित करने संबंधी निर्देश दिये गये है। जिसमे जन जागरूकता के साथ सड़को पर नाबालिक बच्चे वाहनों के संचालन पर कार्रवाई हों सकेगी।जिसमे शहर के चौक चौराहा पर यातयात टीम सक्रिय रहेगी जिसे वजह से चेकिंग व नियम विरुद्ध गाड़िया चलाने पर कार्रवाई भी संभव होगी। इसी प्रकार शहर में पैदल मोबाइल कर दुकानदारों को अतिक्रमण हटाने की समझाईश, यातायात नियमों का प्रचार, स्कूल, कॉलेज में यातायात का प्रचार, दो पहिया वाहन चालकों को हेलमेट लगाने की समझाइश, दो पहिया वाहनो पर तीन सवारी के विरुद्ध कार्रवाई, स्काउट गाइड एवं एनसीसी के कैडेट द्वारा यातायात का संचालन, अतिक्रमण हटवाना, बिना नंबर वाहनों के विरुद्ध कार्रवाई, वाहन चालकों का नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर, सभी प्रकार के वाहनों के परमिट एवं फिटनेस प...

नवागत थाना प्रभारी श्री वास्कले ने किया पदभार ग्रहण, रैली निकालकर किया यातायात के प्रति जागरूक

  बडवाह (निप्र) - श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय के मार्दगर्शन में यातायात दिवस के उपलक्ष्य में नवागत थाना प्रभारी श्री प्रकाश वास्कले ने अपने थाना स्टाफ के साथ बड़वाह कस्बे में  यातायात जागरूकता रैली निकाली गई.  रैली थाने से प्रारंभ कर एमजी रोड ,गोल बिल्डिंग ,नागेश्वर मंदिर ,इकबाल चौक ,मौलाना आजाद मार्ग, जयस्तंभ चोक  से बस स्टैंड तक निकाली गई और यातायात के नियमो के अक्षरशः पालन ,हेलमेट और सीट बैल्ट लगाने, दुकानदारों को अपनी दुकानों के सामान को रोड़ पर नही रखने  ,निश्चित और नियंत्रित गति से ही वाहन चलाने और गलत तरीके से या निषेध जगह पर वाहन पार्किंग ना करने और नशे का सेवन कर वाहन ना चलाने  के संबंध मे  निर्देश दिए गए । उल्लेखनीय है की बड़वाह थाना प्रभारी जगदीश गोयल का स्थानांतरण भीकनगांव हो गया है। जबकि भीकनगांव के थाना प्रभारी प्रकाश वास्कले बड़वाह टीआई बनाए गए। पूर्व थाना प्रभारी जगदीश गोयल 30 अगस्त 2021 को भीकनगांव से ही बड़वाह आए थे। वे करीब 7 महीने तक बड़वाह रहे। इस दौरान भाजपा नगर मण्डल महामंत्री के घर दिनदहाड़े हुई चोरी के अपराधियों को अब तक न पकड़े जान...

घर पहुंचने तक हमारे जीवन की पतंग यातायात नियमों की डोर से बंधी होती है- सुप्रिया चौधरी

महारानी चिमनाबाई विद्यालय में बालिकाओं को सड़क सुरक्षा की शपथ दिलाई देवास (पं रघुनंदन समाधिया) - नियमों का पालन ही अनुशासन है। प्रत्येक नागरिक के लिए अनुशासन सर्वोपरि है। अनुशासन जीवन की सुरक्षा की गारंटी है। जीवन सुरक्षा के लिये अपनाया जाने वाला अनुशासन नियमों के पालन द्वारा परिलक्षित होना चाहिये। जब बात सड़क की हो तो यातायात के नियमों का पालन जीवन सुरक्षा की पहली आवश्यकता है। घर से निकलकर पुन: घर पहुंचने तक हमारे जीवन की पतंग यातायात के नियमों की डोर से बंधी होती है। हम नियमों की डोर को  मजबूती से थाम कर रखें और अपने जीवन को नित नई उंचाई प्रदान करें। सड़क पर यदि हम पैदल चलें तो सदैव दायीं ओर चलें ओर यदि किसी वाहन से चलें तो बायीं ओर चले। गियर वाली गाड़ी के लिये 18 वर्ष की आयु पूर्ण होना चाहिये। बिना लायसेंस कभी वाहन न चलाये। हम यातायात के लिये बनी सड़कों को रेस का मैदान न समझें। यदि हम कोर्ई वाहन चलाये तो धीमी गति से चलाये ओर यदि किसी के साथ हो तो उन्हें भी गति धीमी रखने के लिये प्रेरित करें। महारानी चिमनाबाई शा.क.वि. देवास में उपस्थित छात्राओं को यातायात के नियमों एवं बालिका सुर...

सीआईएसएफ आरटीसी बड़वाह के जवानों प्रधानमंत्री योजना के बारे ग्रामीणों को किया जागरूक

बडवाह (निप्र) - ग्राम सिरलाय में सीआईएसएफ आरटीसी बड़वाह के जवानों द्वारा ग्रामीणों को प्रधानमंत्री द्वारा चलाई गई विभिन्न जनकल्याणकारी योजना के बारे में जागरूक कराया गया जिसमें मुख्यतः प्रधानमंत्री आवास योजना, प्रधानमंत्री किसान योजना, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना, प्रधानमंत्री सिलाई मशीन योजना इत्यादि के बारे में विस्तार से बताया गया साथ ही यह भी बताया गया कि यह योजनाएं कैसे प्राप्त की जा सकती हैं और इनके लिए कैसे आवेदन करना है अंत में प्रधानमंत्री स्वच्छ भारत योजना के बारे में ग्रामीणों को जागरूक करके साफ सफाई के बारे में बताया गया एवं कोविड-19 और डेंगू के बारे में आम जानकारी दी गई इसके बाद कार्यक्रम का समापन किया गया। इस दौरान उप निरीक्षक कार्यपालक खेमराज मीणा, प्रधान आरक्षक के एम चौहान, आरक्षक एम के बामणिया, आरक्षक जेडीयू सिद्दीकी ने ग्रामीण वासियों को संबोधित किया।