न्यायालय के आदेश पर एनजीओ जेएमपी फाउंडेशन की टीम ने किया ग्रामीणों को जागरूक बडवाह (निप्र) - राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मंडलेश्वर एवं तहसील विधिक सेवा समिति बड़वाह के आदेशानुसार तहसील बड़वाह के ग्राम बावड़ी खेड़ा में "बाल विवाह " पर नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया ।यह नाटक तहसील विधिक अध्यक्ष डॉक्टर श्रीमती शुभ्रा सिंह के नेतृत्व व एनजीओ के संस्थापक जगदगुरु राम राजेश्वराचार्य माऊली सरकारजी के मार्गदर्शन में तैयार किया गया। जिसमें तहसील बड़वाह के पैरालीगल वालंटियर के साथ एनजीओ जगद्गुरु राजेश्वर माऊली पब्लिक फाउंडेशन के सदस्य ने भी नुक्कड़ नाटक में सहयोग प्रदान किया । बाल विवाह पर नुक्कड़ नाटक के द्वारा जागरूकता फैलाने का उद्देश्य नाबालिग बालिकाओ के साथ हो रहे अपराधो को रोकना है। बाल विवाह एक सामाजिक कुप्रथा है। साथ ही एनजीओ जगद्गुरु राजेश्वर माऊली पब्लिक फाऊंडेशन का भी यही उद्देश्य है कि बाल विवाह पर रोक लगाया जाए। बच्चो से उनका बचपन नहीं छिना जाए। न्यायालय के आदेश पर एनजीओ की टीम हमेशा सहयोग के लिए तैय...