बडवाह (निप्र) - श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय के मार्दगर्शन में यातायात दिवस के उपलक्ष्य में नवागत थाना प्रभारी श्री प्रकाश वास्कले ने अपने थाना स्टाफ के साथ बड़वाह कस्बे में यातायात जागरूकता रैली निकाली गई. रैली थाने से प्रारंभ कर एमजी रोड ,गोल बिल्डिंग ,नागेश्वर मंदिर ,इकबाल चौक ,मौलाना आजाद मार्ग, जयस्तंभ चोक से बस स्टैंड तक निकाली गई और यातायात के नियमो के अक्षरशः पालन ,हेलमेट और सीट बैल्ट लगाने, दुकानदारों को अपनी दुकानों के सामान को रोड़ पर नही रखने ,निश्चित और नियंत्रित गति से ही वाहन चलाने और गलत तरीके से या निषेध जगह पर वाहन पार्किंग ना करने और नशे का सेवन कर वाहन ना चलाने के संबंध मे निर्देश दिए गए ।
उल्लेखनीय है की बड़वाह थाना प्रभारी जगदीश गोयल का स्थानांतरण भीकनगांव हो गया है। जबकि भीकनगांव के थाना प्रभारी प्रकाश वास्कले बड़वाह टीआई बनाए गए। पूर्व थाना प्रभारी जगदीश गोयल 30 अगस्त 2021 को भीकनगांव से ही बड़वाह आए थे। वे करीब 7 महीने तक बड़वाह रहे। इस दौरान भाजपा नगर मण्डल महामंत्री के घर दिनदहाड़े हुई चोरी के अपराधियों को अब तक न पकड़े जाने पर हाल ही में व्यापारियों ने ज्ञापन दिया था। हालांकि कई मामलों के खुलासे भी थाना प्रभारी द्वारा किए गए थे। नवागत टीआई देर रात में बड़वाह पहुंचकर पदभार ग्रहण किया।
Comments
Post a Comment