Skip to main content

Posts

Showing posts with the label नर्मदापुरम

रेशम के धागे से दवाइयां और बैंडेज बनाने वाला देश का पहला राज्य बना मध्य प्रदेश

नर्मदापुरम (ब्यूरो) - नवाचारों में माध्यम से अपनी अलग पहचान बना रहे मध्य प्रदेश के नाम एक और उपलब्धि जुड़ने वाली है यहाँ अब  रेशम के धागे से दवाइयां और सेरी बैंडेज बनाई जायेंगी, मंगलवार को नर्मदापुरम सिल्क इन्क्यूबेटर एवं शासकीय सरदार वल्लभ भाई पटेल पॉलिटेक्निक कॉलेज भोपाल के बीच मेमोरेन्डम ऑफ अन्डरस्टेन्डिंग (एमओयू) हुआ। ऐसा नवाचार करने वाला मध्य प्रदेश, देश का पहला राज्य बन गया है। कुटीर एवं ग्रामोद्योग राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दिलीप जायसवाल की विशेष रुचि एवं पहल पर टेक टॉक के तहत फाइब्रोहिल कंपनी के विवेक मिश्रा एवं शासकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज के प्रिंसिपल केवी राव के बीच में हुए इस एमओयू के तहत अब रेशम से सेरी बैंडेज बनाने की प्रक्रिया को गति मिलेगी। उल्लेखनीय है कि प्रदेश के सतपुड़ा एवं नर्मदा के वनों का ककून अत्यंत शुद्ध एवं प्रदूषणरहित माना जाता है। उन्हीं ककून से दवाइयां बनायी जायेंगी। इससे पावडर, क्रीम, सेरी बैंडेज, सिजेरीयन ड्रेसिंग, डायबिटिक घाव की ड्रेसिंग तथा ऑपरेशन के बाद की ड्रेसिंग भी बनायी जा सकेंगी। बता दें,  रेशम घाव को गीला नहीं रखता एवं शर...

परिजनों ने अस्पताल में किया हंगामा, वार्ड बॉय पर लगाया आरोप - गलत इंजेक्शन लगाने से महिला की मौत

  नर्मदापुरम (ब्यूरो) - जिला अस्पताल में महिला की मौत के बाद परिजनों ने जमकर हंगामा किया। पेड़ से गिरने के बाद गंभीर रूप से घायल महिला को अस्तपाल में भर्ती कराया गया था। वहीं हंगामे की सूचना मिलते ही कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची। मृतक महिला के परिजनों ने अस्पताल के वार्ड बॉय पर 200 रुपए लेकर ड्रेसिंग करने और इंजेक्शन लगाने का आरोप लगाया है। हॉस्पिटल में ही महिला की तबीयत ज्यादा बिगड़ी और उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया। जिसके बाद परिजनों ने अस्पताल परिसर में जमकर बवाल मचाया। इधर महिला की मौत के बाद वार्ड बॉय अस्पताल से नदारद हो गया। मृतका शकुन बाई यादव निवासी गुजरवाड़ा है। मृतका के भतीजे ने बताया हमारा बगीचा है। बुआ शकुनबाई आम तोड़ने के लिए पेड़ पर चढ़ी थी। पेड़ से गिरने से वह घायल हुई। जिन्हें पहले माखननगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद नर्मदापुरम रेफर किया। परिजन के मुताबिक अस्पताल में ड्यूटी डॉक्टर ने उपचार किया। उन्हें एक्सरे के लिए भेजा था। एक्सरे कर वार्ड बॉय ने ड्रेसिंग करने और इंजेक्शन बाजार से लाने के नाम पर उनसे...

लापरवाह शासकीय चिकित्सालय : खुले में फेंकी एक्सपायरी डेट की दवाएं

नर्मदापुरम (निप्र) - स्वच्छता अभियान के लिए ढोल नगाड़े पीट पीट कर जागरूकता फैलाई जा रही है परन्तु जिले के स्वास्थ्य महकमे एक स्वास्थ्य केंद्र एसा भी है जो इस मामले अब तक कुम्भकर्णी नींद में सोया है। मामला है जिले के डॉक्टर भीमराव अंबेडकर स्वास्थय केंद्र सिवनी मालवा का जहाँ बड़ी मात्रा में जीवन रक्षक दवाएं एक्सपायरी हो गई। इन दवाओं को कोरोनकाल के समय मंगाया गया था। मगर स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही के चलते लाखों रुपये की दवाएं एक्सपायर हो गई। एक्सपायर दवाओं को सुरक्षित स्थान पर फेंकने की वजह अस्पताल के पीछे खुले में कचरे के ढेर में फेंक दिया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार कोरोनकाल 2022 और 2023 में जीवन रक्षक दवाएं आई थी। जिसमे अधिकांश दवाएं उसी समय एक्सपायर हो गई है। इन दवाओं में कोरोनकाल में उपयोग होने वाली महत्वपूर्ण सामग्री थी। जिसमे टेस्टिंग किट, एंटीबायोटिक, पीपीई किट सहित सैकड़ों की संख्या में सेनेटाइजर की बोतले भी थी। जो सामग्री एक्सपायर हुई है उनका उपयोग कोरोनकाल में हो सकता था। परंतु अस्पताल प्रबंधन की लापरवाही के चलते सभी सामग्री एक्सपायर हो गई। एक्सपायर दवाएं को सुरक्षित स्थान पर ...

रोक के बावजूद नर्मदा-पार्वती नदियों में हो रहा अवैध खनन

नर्मदापुरम (ब्यूरो) - राज्य में अवैध रेत खनन जोरों पर हो रहा है। नर्मदापुरम जिले में एनजीटी के आदेश की खुलेआम अवहेलना की जा रही है। जिले में बीते आठ महीने से रेत खदानें ठेकेदारों को हैंडओवर नहीं हो सकी है। तीन समूहों में नर्मदापुरम जिले की 118 रेत खदानें है। मजूंरी नहीं मिलने से यह खदानें शुरू नहीं की जा सकी। इसके बावजूद दबंग रेत माफिया नर्मदा नदी से रेत निकालने का काम कर रहे है। इस अवैध काम से जहां माफिया मालामाल हो रहे हैं, तो वहीं सरकार को भी राजस्व का जबरदस्त नुकसान उठाना पड़ रहा है। बता दें मध्य प्रदेश में भिंड, मुरैना, शहडोल, बैतूल हरदा देवास धार आदि जिलों में सोन, चंबल, पार्वती, नर्मदा नदियों से अवैध तरीके से रेत निकालने का काम होता है। इन दिनों पार्वती नदी सूख गई है। लेकिन खनन जारी है। वहीं, माफियाओं का हौसला इतना बुलंद है कि कार्रवाई करने पहुंची टीम पर जानलेवा हमला करने से भी नहीं बचते। नर्मदापुरम जिला मुख्यालय की बात करें तो नर्मदा के करबला-खर्राघाट, जावली, आमखेड़ी डोंगरवाड़ा, बरंडुआ, पुलघाट-खोजनपुर, ग्राम रायपुर, मालाखेड़ी, बांद्राभान, सांगाखेड़ा पुल, निमसाडिय़ा, तवा पुल के आ...

गिरफ्त में लुटेरे: चाकू की नाेंक पर बुजुर्ग दंपति को बनाया था निशाना, वारदात में इस्तेमाल बाइक भी जब्त

    नर्मदापुरम (ब्यूरो) - मध्य प्रदेश के नर्मदापुरम जिले में नेशनल हाईवे पर तीन बाइक सवार युवकों ने चाकू की नाेंक पर बुजुर्ग दंपति से लूट की वारदात को अंजाम दिया था। इस मामले में पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही आरोपियों के कब्जे से वारदात में इस्तेमाल बाइक को भी जब्त किया गया है। इस मामले में इटारसी थाना प्रभारी गौरव बुंदेला ने बताया कि 19 मई की रात साईं मंदिर मालवीयगंज निवासी कैलाश चोरे अपनी पत्नी के साथ बाइक पर सवार होकर नर्मदापुरम से घर लौट रहे थे। इस दौरान नेशनल हाईवे पर स्थित जिंद बाबा के पास लुटेरों ने चाकू की नोंक पर पत्नी के गले दो मंगलसूत्र, पर्स और मोबाइल लूटकर फरार हो गए थे। फरियादी की शिकायत पर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ लूट का केस दर्ज कर मामले की जांच की जा रही थी। इस बीच मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने वारदात को अंजाम देने वाले तीनों आरोपियों को धर दबोचा। पूछताछ में तीनों ने अपना जुर्म कबूल किया। इस मामले में सूरज निवासी बुधनी, गणेश मालाखेड़ी और अनुज मालाखेड़ी निवासी नर्मदापुरम को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की जा रही ...

नर्मदापुरम में फॉरेस्ट रेंजर और डिप्टी रेंजर रिश्वत लेते गिरफ्तार

    नर्मदापुरम (ब्यूरो) - जिले में वन विभाग के रेंजर और डिप्टी रेंजर को लोकायुक्त पुलिस ने रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार करने का दावा किया है। बताया है कि विधिवत्त टीपी जारी करने के बदले में स्थानीय अधिवक्ता से 19 हजार रुपए रिश्वत की मांग की थी। दोनों अधिकारियों को ₹12000 रिश्वत लेते हुए पकड़ा गया है। इटारसी के रहने वाले अधिवक्ता श्री लोकेंद्र सिंह पटेल ने लोकायुक्त पुलिस को अपनी शिकायत में बताया कि उनके खेत की मेड़ पर सागौन के पेड़ लगे हुए थे। इनमें से 7 पेड़ आंधी के कारण गिर गए। इनकी कटाई करने के लिए वन परिक्षेत्र इटारसी से TP की आवश्यकता थी। उन्होंने इसके लिए आवेदन किया परंतु फॉरेस्ट रेंजर श्री श्रेयांश जैन और डिप्टी रेंजर श्री राजेंद्र कुमार नागवंशी ने टीपी जारी करने के बदले में रिश्वत की मांग की। उन्होंने 19000 रुपए रिश्वत मांगी।             शिकायत मिलने के बाद लोकायुक्त पुलिस द्वारा शिकायत का सत्यापन करवाया गया। इस दौरान एक बार फिर शिकायतकर्ता की आरोपीय अधिकारियों से बातचीत करवाई गई। इस बार ₹12000 में टीपी जारी करना तय हुआ। ...

'राहुल गांधी महात्मा गांधी के सपने को पूरा कर रहे हैं' - शिवराज सिंह

 नर्मदापुरम (ब्यूरो) - मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर बड़ा हमला बोला है। उन्होंने कहा है कि कांग्रेस को महात्मा गांधी ने आजादी के बाद कांग्रेस को समाप्त करने की कही थी लेकिन जवाहर लाल नेहरु ने नहीं मानी। मगर राहुल गांधी उनका सपना पूरा करेंगे। उन्होंने कांग्रेस पर जमकर वार किया है। शिवराज सिंह चौहान नर्मदापुरम में भाजपा उम्मीदवार दर्शन सिंह का नामांकन पत्र भरवाने पहुंचे थे। जहां पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने एक सभा को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस ने भारत को क्या दे दिया। मैं सच कह रहा हूं कांग्रेस और इंडी गठाबंधन के पास न नियत है, न नीति है और न नेता हैं। शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि देश की आजादी के बाद महात्मा गांधी ने कहा था कि अब कांग्रेस को भंग कर देना चाहिए क्योंकि कांग्रेस तो आजादी का आंदोलन थी लेकिन पंडित जवाहर लाल नेहरू ने महात्मा गांधी की बात नहीं मानी और अपने राजनीतिक स्वार्थों की पूर्ति के लिए कांग्रेस को भंग नहीं किया। नेहरू ने तो महात्मा गांधी की बात नहीं मानी लेकिन राहुल गांधी ने कसम खाकर रखी है...

नर्मदापुरम में बीइओ स्कूल शिक्षा सस्पेंड, तहसीलदार की झूठी शिकायत की थी

नर्मदापुरम (ब्यूरो) - मध्य प्रदेश के नर्मदापुरम जिले में विकासखंड के ब्लॉक एजुकेशन ऑफीसर श्री एसएल रघुवंशी को कमिश्नर श्री पवन शर्मा द्वारा सस्पेंड कर दिया गया है। श्री रघुवंशी पर आरोप है कि उन्होंने नायब तहसीलदार दिव्यांशु नामदेव की झूठी शिकायत की थी। नायब तहसीलदार और बीईओ के बीच विवाद की घटना 21 मार्च की है। निर्वाचन कार्य के दौरान कुर्सी पर बैठने की बात से विवाद शुरू हुआ। मामले में नायब तहसीलदार बनखेड़ी दिव्यांशु नामदेव ने 21 मार्च को हुई घटना की शिकायत वरिष्ठ अधिकारियों से की। शिकायत की जानकारी मिलने के बाद 30 मार्च को बीईओ रघुवंशी ने भी सहायक रिटर्निंग अधिकारी पिपरिया से नायब तहसीलदार की शिकायत की गई। शिकायत में बीईओ ने आरोप लगाया कि नायब तहसीलदार नामदेव ने उनसे धक्का - मुक्की की। विवेचना में प्रस्तुत वीडियो फुटेज में नायब तहसीलदार दिव्यांशु नामदेव द्वारा बीईओ से धक्का - मुक्की करते नजर नहीं आए। साथ ही दोपहर 3 बजे होने का उल्लेख किया। जबकि वीडियो में सुबह 11 बजे घटना होना दिखा। घटना के समय में भी अंतर आया।      जांच में सामने आया कि बीईओ एसएल रघुवंशी ने निर्वाचन कार्...

पार्षद पति ने सीएमओ को गाली-गलौच कर पीटा, थाने पहुंचा मामला

            नर्मदापुरम (ब्यूरो) - नर्मदापुरम नगर पालिका परिषद में आज रामजी बाबा के मेले को लेकर एक बैठक का आयोजन हुआ था। बैठक के बाद पार्षद पति जयकुमार चौकसे की नगर पालिका सीएमओ नवनीत पांडे से किसी बात पर बहस हो गई। इसी दौरान पार्षद पति जयकुमार चौकसे ने सीएमओ के साथ गाली गलौज करते हुए अभद्रता की। सीएमओ ने पार्षद पति के खिलाफ कोतवाली थाने में एक लिखित आवेदन दिया। सीएमओ के आवेदन पर पुलिस ने पार्षद पति जयकुमार चौकसे के खिलाफ शासकीय कार्य मे बाधा उत्पन्न करने सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज किया है। पार्षद पति के खिलाफ मामला दर्ज होने के बाद नगरपालिका अध्यक्ष नीतू यादव अन्य पार्षदों के साथ कोतवाली पुलिस थाना पहुँची,और सीएमओ के खिलाफ कारवाई करने की मांग करते हुए एक ज्ञापन सौंपा। पुलिस ने पार्षद पति जय कुमार चौकसे एवं नगरपालिका अध्यक्ष द्वारा सीएमओ के खिलाफ दिए ज्ञापन की जांच कराई जा रही है।               सीएमओ नवनीत पांडे ने जानकारी देते हुए बताया कि सेठानी घाट, तिलक भवन धर्मशाला के नीचे दुकान क्रमांक 01 जिस पर पार्ष...

बेरहम शिक्षक की पिटाई से छात्र का हाथ टूटा, 9 अन्य छात्रों के शरीर पर भी मिले पिटाई के निशान

  नर्मदापुरम (निप्र) - नर्मदापुरम जिले के केंद्रीय विद्यायल सिवनी मालवा के कॉमर्स शिक्षक ने 11वीं के विद्यार्थियों को जमकर पीटा। शिक्षक की पीटाई से एक विद्यार्थी का हाथ फेक्चर हो गया है। इधर विद्यार्थियों की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी शिक्षक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू की है। दरअसल, मंगलवार को केंद्रीय विद्यायल सिवनी मालवा में 11वीं कॉमर्स के 10 विद्यार्थियों को किसी बात पर शिक्षक रोहित राजपूत ने जमकर पीटा। शिक्षक की पिटाई से एक विद्यार्थी का हाथ फेक्चर हो गया है। वहीं बाकी 9 विद्यार्थियों के शरीर मे चोट के निशान है। विद्यार्थियों ने शिक्षक द्वारा की गई पिटाई की सूचना स्कूल प्रबधक के साथ अपने माता पिता को दी। इधर विद्यायल पहुंचे परिजनों ने पहले हंगामा किया, फिर इस घटना की जानकारी सिवनी मालवा पुलिस को दी। सभी घायल विद्यार्थियों का उपचार पुलिस और उनके परिजनों ने सामुदायक स्वास्थ्य केंद्र सिवनी मालवा में कराया। पुलिस ने विद्यार्थियों की शिकायत पर आरोपी शिक्षक रोहित राजपूत के खिलाफ मारपीट का मामला दर्ज कर शिक्षक की तलाश शुरू कर दी है। आरोपी शिक्षक अभी फरार बताया जा रहा है। शिक्षक क...

6 लोगों ने बांधकर पीटा, इलाज के दौरान युवक की मौत, गुस्साए परिजनों ने सड़क पर शव रखकर किया प्रदर्शन

एसडीओपी ने आश्वासन देकर खुलवाया जाम नर्मदापुरम (ब्यूरो) - जिले में 20 दिन पहले पिटाई से घायल युवक की शुक्रवार को इलाज के दौरान मौत हो गई। इसके बाद नाराज परिजनों ने सड़क पर शव रखकर जाम लगा दिया। जानकारी मिलते ही पुलिस के आलाधिकारी मौके पर पहुंचे और आश्वासन देकर जाम खुलवाया। मामला नर्मदापुरम जिले के बाबई थानाक्षेत्र के जावली गांव का है। 13 जुलाई को आपराधिक प्रवृत्ति के अमजद अली, सौरभ नागवंशी और पिंटू नागवंशी को गांव के ही छह युवकों ने हाथ-पैर बांधकर डंडों से पीटा था। इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर 15 जुलाई को वायरल हुआ था। जिसके बाद बाबई पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया था। आज सुबह इसी घटना में घायल हुए सौरभ नागवंशी की भोपाल में इलाज के दौरान मौत हो गई। इसके बाद परिजन दोपहर में शव लेकर ग्राम जावली पहुंचे और शव को सड़क पर रखकर जमकर हंगामा कर दिया। सूचना मिलते ही पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और परिजनों को समझने का प्रयास किया, लेकिन गुस्साए परिजनों ने पुलिस से ही झूमाझटकी कर दी। घटना की जानकारी लगते ही एसडीओपी समर सिंह भी मौके पर पहुंचे। उन्होंने आरोपियों के खिलाफ धाराएं...

पुलिस से बचने बिजली लाइन पर झूला युवक, विडियो वायरल

  नर्मदापुरम (ब्यूरो) - मध्य प्रदेश के नर्मदापुरम जिले के इटारसी में पुलिस से बचने के लिए आरोपी बिजली के खंभे पर चढ़कर केवल लाइन पर झूल गया। जब इस घटना की जानकारी बिजली अधिकारी को दी गई तो उन्होंने उस क्षेत्र की बिजली को बंद कर दिया। इस वजह से बड़ा हादसा होने से टल गया। बिजली सलाई को समय रहते बंद नही किया जाता तो युवक की जान भी करंट लगने से जा सकती थी। दरअसल जो युवक बिजली लाइन पर चढ़ा था वह ट्रेन में मोबाइल चोरी के मामले में आरोपी था। पुलिस से बचने आरोपी बिजली लाइन पर चढ़ गया। यह पूरा मामला इटारसी के सेंट जोसफ कांवेंट स्कूल के सामने का है। वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। जानकारी के अनुसार आरोपी युवक ट्रेन में मोबाइल चोरी करता है जिसे जीआरपी पुलिस गिरफ्तार करने पहुंची,तो युवक का हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला। युवक बिजली के खंभ पर चढ़ गया। जब पुलिस ने उसे उतारने की कोशिश की तो युवक केबल लाइन के ऊपर लटक गया। लगभग 15 से 20 मिनट युवक का ड्रामा चलता रहा और पुलिस ने बामुश्किल से आरोपी युवक को नीचे उतारा। 

सीएचएमओ ऑफिस में लोकायुक्त का छापा, सामूहिक रिश्वत कांड पकड़ा

नर्मदापुरम (ब्यूरो) - मध्यप्रदेश में रिश्वत हक से वसूली जाती है। नर्मदा पुरम के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय में लोकायुक्त पुलिस ने आज एक छापामार कार्रवाई करते हुए सामूहिक रिश्वत कांड पकड़ा है। इसमें तीन कर्मचारियों को गिरफ्तार किया गया है। यदि इनमें से किसी ने भी बयान दिया तो सीएमएचओ के खिलाफ भी FIR दर्ज हो जाएगी।  समयमान वेतनमान के लिए अपने ही कर्मचारी से रिश्वत लोकायुक्त पुलिस टीम ने प्रारंभिक जानकारी देते हुए बताया कि, नर्मदा पुरम के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के कार्यालय में अपने ही विभाग के कर्मचारी से समयमान वेतनमान की राशि निकालने के बदले ₹50000 की रिश्वत मांगी गई थी। उल्लेखनीय है कि समयमान वेतनमान सभी कर्मचारियों का अधिकार होता है। इसमें कुछ भी नियम विरुद्ध नहीं होता। यानी कर्मचारियों को उनके मेहनत और अधिकार की राशि प्राप्त करने के लिए भी प्रताड़ित होना पड़ता है।  खुलेआम रिश्वत ली गई, किसी का कोई डर नहीं लोकायुक्त पुलिस ने शिकायत की शिनाख्त करने के बाद ट्रैप की प्लानिंग की और शिकायतकर्ता कर्मचारी को केमिकल युक्त ₹30000 के नोट देकर रिश्वत अद...

नर्मदापुरम में क्लर्क चपरासी ने मिलकर लगाया सरकार को लगाया करोड़ों का चूना

 नर्मदापुरम (ब्यूरो) - एक बड़ी अच्छी कहावत है कि राजा को पता ही नहीं मुसहरे ने वन बांट लिया! ये कहावत मध्य प्रदेश के नर्मदापुरम के लिए बिल्कुल फिट बैठती है. बता दें कि जिले के डोलरिया तहसील से एक ऐसी खबर सामने आई है कि आपके होश उड़ जाएंगे. यहां पर करोड़ों की सरकारी राशि का गबन करने का मामला आया है. इसका आरोप तहसील के क्लर्क और चपरासी पर लगा है. क्या है पूरा मामला आइए जानते हैं. करोड़ों का घालमेल पूरा मामला मध्य प्रदेश के नर्मदापुरम जिले के डोलरिया तहसील का है. यहां पर तहसील कार्यालय में पदस्थ सेकंड ग्रेड क्लर्क अमित लौवंशी और चपरासी आशीष कहार के द्वारा सरकारी धन का गबन करने का मामला सामने आया है. आरोप है कि इन दोनों ने मिलकर सरकारी योजनाओं के तहत हितग्राहियों को दी जाने वाली 2.23 करोड़ रुपये की राशि का गबन किया है. मामला संज्ञान में आने के बाद विभाग में हड़कंप मच गया है. ऐसे किया गबन  तहसील में पदस्थ क्लर्क और चपरासी ने मिलकर बहुत सतर्कता और चालाकी के साथ इस गबन को अंजाम दिया. बताया जा रहा है कि आरोपी कर्मचारियों ने हितग्राहियों को एक बार सरकारी राशि का भुगतान किया. एक बार राश...

10 दिन में उखड़ी सड़क, ग्रामीणों ने शोक पत्र छपवाकर किया मृत्युभोज

  नर्मदापुरम (ब्यूरो) - अजब एमपी गजब एमपी… ऐसा ही एक मामला नर्मदापुरम जिले के पिपरिया के पास ग्राम तरौन कला से खैरी कला तक बनाए गए पीडब्ल्यूडी के रोड से जुड़ा हुआ है. यहां कुछ दिन पहले ही पीडब्ल्यूडी द्वारा सड़क बनवाई गई थी, लेकिन सड़क एक 10 भी नहीं चली. पहली बारिश होते ही पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और जगह-जगह गड्ढे हो गए. इस रोड से जुड़े हुए कुछ गांव के सदस्यों द्वारा इस सड़क का पहले शोक संदेश छपवाया गया. फिर उसके 15 दिन बाद गांव वालों ने उसी सड़क पर बैठकर मृत्युभोज कराया. इस पूरी घटना के कारण यह मामला काफी चर्चा में है. ग्रामवासियों ने इस सड़क की शिकायत नर्मदापुरम कलेक्टर से भी की है. इस सड़क से लगभग एक दर्जन गांव लगे हैं, जिनको अब इस सड़क से गुजरना पड़ रहा है. जगह जगह बड़े-बड़े गड्ढे होने और उन गड्डों में पानी भर जाने से लोगों को काफी परेशानी होने लगी है. 20 लाख की लागत से बनी सड़क और … ग्राम खैरी कला के रंजीत ठाकुर ने बताया कि यह सड़क तरौन कला से खैरी कला तक बनी है. सड़क पीडब्ल्यूडी द्वारा लगभग 20 लाख की लागत से बनाई गई है. यह बनने के बाद 1 हफ्ते भी नहीं चली और जगह जगह से उखड़ चुकी ह...

एक शिव मंदिर जिसमें ॐ की ध्वनि सुनाई देती है, शिवलिंग पर लेपित हल्दी को लगा लेने से पूर्ण होती है भक्तों की सारी मनोकामनाएं

नर्मदापुरम (डेस्क) - राजधानी भोपाल से मात्र 100 किलोमीटर की दूरी पर नर्मदा नदी का प्रसिद्ध सेठानी घाट है। यहीं पर एक प्राचीन शिव मंदिर स्थित है जिसे श्री कालेमहादेव के नाम से पुकारा जाता है। कहा जाता है कि नर्मदा नदी के किनारे स्थित शिव मंदिरों में यह एक प्रमुख और चमत्कारी शिव मंदिर है। श्री काले महादेव के नाम से विख्यात या मंदिर करीब 200 वर्ष पुराना है। यह मंदिर प्राचीन एवं अद्भुत है। यहां गर्भगृह में विराजित विशाल शिवलिंग के पास से प्राचीन काल से ही ॐ की ध्वनि सुनाई देती है। सिर्फ इतना ही नहीं फर्श पर कान में लगाएंगे तो डमरू की आवाज भी सुनाई देती है। मान्यता है कि यहां शिवलिंग पर लेपित हल्दी को लगा लेने से भक्तों की सारी मनोकामनाएं पूर्ण हो जाती हैं।  धूनी वाले बाबा ने भी यहां तपस्या की थी मंदिर की सेवा समिति के सदस्य एवं शिवलिंग का श्रृंगार करने वाले श्री अभिषेक पटवा ने बताया कि, शिवलिंग कितना प्राचीन है यह किसी को नहीं पता, लेकिन बुजुर्ग लोग बताते हैं कि करीब 200 साल पहले से यहां पर मंदिर का अस्तित्व रहा है। तब एक कच्चा मंदिर था। ऊपर टिन शेड लगा हुआ था। सन 2013 की बाढ़ मे...

विश्व का एकमात्र शिवलिंग जहां भोलेनाथ पर चढ़ाया जाता है सिंदूर, काफी रोचक है मान्यता

  नर्मदापुरम (चक्र डेस्क) - जिला मुख्यालय से 36 किमी दूर तिलक सिंदूर में सतपुड़ा की पहाड़ियों में स्थित गुफा के अंदर विराजमान है. एक ऐसी शिवलिंग जहां पर सिंदूर लगाने से हर श्रद्धालु की सारी मनोकामना पूर्ण होती है. जी हां… हम आज आप को बताने जा रहे है एक ऐसे शिवलिंग के बारे मे जहां इन दिनों भगतों का मेला सा लगा होता है. भगवान शंकर के सावन माह के साथ इस स्थान पर भक्तों का आना जाना लगा रहता है. यह शिवलिंग विश्व में एक मात्र ऐसा शिवलिंग है जहां फूल बेलपत्रों के साथ सिंदूर का तिलक भी लगाया जाता है. इस लिए इस स्थान का नाम भी तिलक सिंदूर हो गया. इस शिवलिंग पर सिंदूर लगाने से भगवान शिव प्रसन्न होते है. भस्मासुर के प्रकोप से बचने छिपे थे यहां महादेव सतपुड़ा की घनी पहाड़ियों के बीच इस स्थान पर भगवान शिव उस समय आए थे जब उन के पीछे भस्मासुर नामक राक्षस पड़ा हुआ था. भगवान शिव भस्मासुर के प्रकोप से बचने इस पहाड़ी के बीच बनी गुफा में छिप गए थे. इसके बाद बहुत समय तक भगवान शिव यहां छिपे रहे. इसके बाद भगवान ने यहां से एक ओर गुफा बनाई जो कि पचमढ़ी के जटाशंकर के पास निकली है. फिर भगवान पचमढ़ी के जटा शंकर में ...

पीएचई विभाग की सुस्ती से ग्रामीण पानी पीने को मोहताज, गर्मी के दौर में अप्रैल से ही बंद पड़े हैंडपंप

भीषण गर्मी और गिरते जल स्तर से व्याकुल ग्रामीणों की सरल आस हेंडपंप विभागीय उदासीनता के चलते सूखे पड़े है. इस गर्मी में पानी आवश्यकता के चलते ग्रामीणों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.हमारे संवाददाता ने जिले भर से आंकड़े जुटाए जिससे प्रशासन की घोर लापरवाही सामने आई है.   नर्मदापुरम (ब्यूरो) - भीषण गर्मी के दौर में नर्मदापुरम जिले की 7 जनपद पंचायतों में 105 हैंडपंप अप्रैल माह से बंद पड़े हैं. पीएचई विभाग की सुस्ती और स्टाफ की कमी से इन्हें सुधारने में कोई दिलचस्पी नहीं दिखाई जा रही है. वहीं ग्रामीण जनता पानी की कमी से परेशान है. जिले में अधिकांश ग्रामीण क्षेत्रों के रहवासी हैडपंप पर निर्भर हैं. नर्मदापुरम जिले में कई हैंडपंप दम तोड़ने लगे हैं. इस वर्ष गर्मी जरूर देर से शुरू हुई हो, लेकिन अब इसका असर पेयजल स्रोतों पर साफ दिखाई देने लगा है. एक ओर जीवनदायिनी माँ नर्मदा का जलस्तर कम होता प्रतीत हो रहा है तो वहीं हैंडपंप भी खराब होने लगे हैं. गर्मी से शहरी क्षेत्रों के साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में पानी की कमी देखने को मिली है. अमूमन हर वर्ष मई और जून की भीषण गर्मी में हैंडपंपों से प...

नर्मदापुरम में युवा पत्रकार की पेड़ से बांधकर पिटाई, रिपोर्ट दर्ज होने के बाद भी आंख मूंदे बैठी पुलिस

नर्मदापुरम (ब्यूरो) - जिले के माखननगर तहसील में इन दिनों गुंडागर्दी चरम पर है। कुछ रसूखदार दबंग असामाजिक तत्व को पुलिस और कानून का बिल्कुल डर नहीं है। ऐसे में एक मारपीट का मामला सामने आया है, जिसमें एक लोकल चैनल के युवा पत्रकार प्रकाश यादव को पेड़ से बांधकर पिटाई की गई है। पिटाई करने वाले कोट गांव के नारायण यादव और उसके कुछ साथी हैं। पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। बता दें कि नारायण यादव कोरोना काल में फर्जी पास और फर्जी सील लेटर पैड के साथ पकड़ा गया था। प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान बोलते हैं, पत्रकारों को सुरक्षा मुहैया कराई जाएगी, उनके हितों का ध्यान रखा जाएगा। लेकिन माखननगर में तो उल्टी ही गंगा प्रवाहित हो रही है। जब पीड़ित पत्रकार थाने में गया, वहां रिपोर्ट तो लिख ली गई, लेकिन सामान्य धाराओं में अभी तक आरोपी नारायण यादव और उसके साथियों पर किसी प्रकार की ठोस कार्रवाई नहीं हुई है।  डर के साए में पत्रकार... पीड़ित पत्रकार प्रकाश यादव अभी भी भयभीत अवस्था में है। क्या नारायण यादव को पुलिस और कानून का कोई भय नहीं नजर आ रहा। माखननगर पुलिस पर भी सवालिया निशान खड़...

नये साल से पहले आबकारी विभाग के स्टोर से ही चोरी हो गई शराब,

 नर्मदापुरम (ब्यूरो) - नर्मदापुरम आबकारी कार्यलय के मालखाने में शराब तस्करों ने ही सेंधमारी कर हजारों रुपये की देशी एवं विदेशी शराब चोरी कर ली. इससे आबकारी विभाग में हड़कंप मच गया. अनान-फानन में विभाग द्वारा मामले की सूचना पुलिस को दी गई. पुलिस ने आरोपियों को दबोच लिया और उनके पास से 4 पेटी अंग्रेजी शराब और 2 पेटी बियर की जब्त की. इस मामले का खुलासा होते ही आबकारी विभाग की नींद उड़ गई. 8 दिन पहले अवैध शराब बेचने के मामले में जिन तस्करों को आबकारी ने पकड़ा था. उन्हीं तस्करों ने मालखाने में रखी शराब पर हाथ साफ कर दिया.  आबकारी विभाग से साफ की पेटी दरअसल जिला आबकारी कार्यालय के मालखाने में मंगलवार बुधवार की दरमियानी रात कार्यालय की बाउंड्रीवाल कूदकर अज्ञात चोर कार्यालय के अंदर घुस गए और मालखाने के रूम का ताला तोड़कर शराब की पेटियां चुराकर ले गए. बुधवार को सुबह जब कॉन्स्टेबल नर्मदा प्रसाद मेहरा कार्यालय खोलने के लिए पहुंचे तो कंट्रोल रूम का ताला टूटा मिला. इसके बाद कॉन्स्टेबल द्वारा अधिकारियों को अवगत कराया गया सूचना मिलने पर विभागीय अधिकारी मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की मामले की ग...