एसडीओपी ने आश्वासन देकर खुलवाया जाम
नर्मदापुरम (ब्यूरो) - जिले में 20 दिन पहले पिटाई से घायल युवक की शुक्रवार को इलाज के दौरान मौत हो गई। इसके बाद नाराज परिजनों ने सड़क पर शव रखकर जाम लगा दिया। जानकारी मिलते ही पुलिस के आलाधिकारी मौके पर पहुंचे और आश्वासन देकर जाम खुलवाया। मामला नर्मदापुरम जिले के बाबई थानाक्षेत्र के जावली गांव का है। 13 जुलाई को आपराधिक प्रवृत्ति के अमजद अली, सौरभ नागवंशी और पिंटू नागवंशी को गांव के ही छह युवकों ने हाथ-पैर बांधकर डंडों से पीटा था। इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर 15 जुलाई को वायरल हुआ था। जिसके बाद बाबई पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया था। आज सुबह इसी घटना में घायल हुए सौरभ नागवंशी की भोपाल में इलाज के दौरान मौत हो गई। इसके बाद परिजन दोपहर में शव लेकर ग्राम जावली पहुंचे और शव को सड़क पर रखकर जमकर हंगामा कर दिया। सूचना मिलते ही पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और परिजनों को समझने का प्रयास किया, लेकिन गुस्साए परिजनों ने पुलिस से ही झूमाझटकी कर दी। घटना की जानकारी लगते ही एसडीओपी समर सिंह भी मौके पर पहुंचे। उन्होंने आरोपियों के खिलाफ धाराएं बढ़ाने और उनको जल्द गिरफ्तार करने का आश्वासन देकर मामला शांत कराया।
Comments
Post a Comment