पीएचक्यू ने तबादला सूची तैयार कर ली है. मुख्यमंत्री की सहमती के बाद जल्द ही ऑर्डर जारी हो जाएंगे जिन अफसरों के फील्ड में तीन साल पूरे हो चुके हैं उन्हें चुनाव की वजह से दूसरी जगह पदस्थ किया जाएगा. प्रमोशन और परफॉर्मेंस रिपोर्ट की वजह से भी तबादले और नई पदस्थापना की जाएगी. जनवरी में 23 जिलों के एसपी के साथ ही 50 से ज्यादा एएसपी, डीएसपी और कई आईजी-डीआईजी का तबादला हो सकता है. भोपाल (स्टेट ब्यूरो) - नए साल में मध्य प्रदेश पुलिस में बड़ा फेरबदल होने वाला है. जनवरी में ही सरकार जंबो सूची जारी कर सकती है जिसमें डीएसपी, एएसपी, एसपी के साथ ही डीआईजी और आईजी रैंक के अफसर इधर से उधर होंगे. वर्ष 2023 चुनावी साल भी है. ऐसे में सरकार अपने हिसाब से नई जमावट करना चाहती है. अक्टूबर-नवंबर में आईएएस अफसरों के तबादले सरकार कर चुकी है. तब प्रमोशन की वजह से आईपीएस की लिस्ट होल्ड कर ली थी. सूत्रों के मुताबिक इस लिस्ट पर गृह विभाग और मुख्यमंत्री कार्यालय में चर्चा हो चुकी है. अब 12 से 15 जनवरी के बीच लिस्ट जारी होने के कयास लगाए जा रहे है. सूत्र बताते हैं कि इस लिस्ट में 23 जिलों के एसपी बदले जाएंगे. इसके स...