भोपाल (स्टेट ब्यूरो) - मध्यप्रदेश में पुलिस कमिश्नर सिस्टम भले ही पूरी तरह से सफल नहीं हुआ है. लेकिन सरकार अब इसे प्रदेश के अन्य शहरों में भी लागू करने की तैयारी में है. गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने इस बात के संकेत दिए हैं कि इंदौर के अलावा जल्द ही अन्य शहरों में भी कमिश्नर सिस्टम लागू किया जा सकता है. रिपोर्ट के आधार पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से चर्चा की जाएगी. उसके बाद कोई फैसला लिया जाएगा. भोपाल और इंदौर में पुलिस कमिश्नर सिस्टम लागू हुए एक साल पूरा हो गया है. प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा का कहना है पुलिस कमिश्नर सिस्टम काफी सफल रहा है. एक साल में अपराध में कमी लाने की दृष्टि से काफी आगे बढ़े हैं. साइबर क्राइम कम करने पर अब पूरा फोकस है. भोपाल में साइबर क्राइम के तहत 1 करोड़18लाख, इंदौर में 3 करोड़ के लगभग वसूली की है.अपह्त बच्चों को बरामद किया गया है. बड़ी संख्या में बेटियों को वापस लाने का काम किया है. उन्होंने कहा पुलिस कमिश्नर सिस्टम को लेकर समीक्षा हो रही है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के सामने रखेंगे. अन्य शहरों में इसे लागू करने के बारे में चर्चा करेंगे. पुलिस वालों की कमी की बात है. उसमें बड़ी संख्या में भर्ती की जा रही है…
नेताओं का थाने में हस्तक्षेप कम हो-पीसी शर्मा
पुलिस कमिश्नर सिस्टम के एक साल पूरे होने पर पूर्व मंत्री पीसी शर्मा का कहना है जिस तरीके से सिस्टम को हैंडल किया है,उसमें कमिश्नर सिस्टम ठीक तरह से काम नहीं कर पाया है. थानों में भाजपा के नेताओं ने हस्तक्षेप किया है. कई थानों के थानेदार छोड़ कर चले गए हैं. यह भोपाल और इंदौर दोनों ही जिलों की स्थिति है. पुलिस चाह कर भी अपराध दर कम नहीं कर पाई है. महिलाओं पर अत्याचार बढ़े हैं. भोपाल और आसपास के जिलों में बच्चों का अपहरण हुआ है. फिरौती के लिए हत्या भी हुई हैं. पुलिस कमिश्नर सिस्टम में चारों तरफ अपराध बढ़ा है. भारतीय जनता पार्टी के दावे पूरी तरह से झूठे हैं. अगर इस प्रणाली को सफल बनाना है, तो नेताओं के हस्तक्षेप को थानों के अंदर कम करना होगा.
9 दिसंबर को लागू हुआ था पुलिस कमिश्नर सिस्टम
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने 21 नवंबर 2021 को भोपाल और इंदौर में कमिश्नर प्रणाली लागू करने की घोषणा की गयी थी. 9 दिसंबर 2021 को भोपाल, इंदौर में कमिश्नर प्रणाली लागू की गई थी.भोपाल में कमिश्नर प्रणाली के एक साल होने पर गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने पुलिसकर्मियों को सम्मानित किया.
Comments
Post a Comment