Skip to main content

Posts

Showing posts with the label भूमिपूजन

क्षेत्रीय विधायक आशीष शर्मा द्वारा किया गया उपस्वास्थ्य केंद्र खारपा भवन का लोकार्पण एवं उपस्वास्थ्य केंद्र गादिया के भवन के लिए भूमि पूजन

कन्नौद/देवास (निप्र) - विकासखंड कन्नौद में क्षेत्रीय  विधायक आशीष शर्मा द्वारा ग्राम खारपा के नवीन उप स्वास्थ्य केंद्र भवन का लोकार्पण एवं ग्राम गदिया के भवन का भूमि पूजन स्थानीय जनप्रतिनिधियो एवं नागरिकों की उपस्थिति में किया ।विधायक आशीष जी शर्मा के द्वारा ग्राम गादिया में उपस्वाथ्य केंद्र  भवन का भूमि पूजन कर नवनिर्मित भवन का नाम भाजपा कार्यकर्ता स्वर्गीय राधेश्याम जी जाट आरोग्य केंद्र रखने की घोषणा की गई ।साथ ही बताया गया कि ग्राम में उपस्वास्थ केंद्र भवन के निर्माण होने से ग्रामीण जनों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिल सकेगी ।कार्यक्रम में बीएमओ डॉ. लोकेश मीणा के द्वारा बताया गया कि गादिया में 50 लाख की लागत से उपस्वास्थ्य केंद्र भवन बनेगा जिसमें दो स्टाफ एक सीएचओ और एक एएनएम की नियुक्ति होगी जो टीकाकरण एवं अन्य राष्ट्रीय  कार्यक्रमों का संचालन एवं प्राथमिक उपचार भी किया जावेगा । इस अवसर पर स्वर्गीय राधेश्याम जाट के परिवार के सदस्य ,भाजपा मंडल अध्यक्ष अनोखी चौहान भाजपा जिला उपाध्यक्ष राजेश जोशी सांसद प्रतिनिधि श्री परमार वरिष्ठ भाजपा कार्यकर्ता शिवराम मंडलोई कन्नौद नग...

सिविल हॉस्पिटल कन्नौद में क्षेत्रीय विधायक पंडित आशीष शर्मा ने किया ब्लॉक पब्लिक हेल्थ यूनिट का भूमि पूजन

    कन्नौद/देवास (निप्र) - आज सिविल अस्पताल कन्नौद क्षेत्रीय विधायक पंडित आशीष शर्मा ने ब्लॉक पब्लिक हेल्थ यूनिट के भवन का भूमिपूजन किया। बीएमओ डॉ लोकेश मीणा ने बताया कि विधायक श्री शर्मा , जनपद अध्यक्ष रेवाराम सारण एवं अन्य जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में पंडित दिनेश शर्मा द्वारा मंत्रोचार के साथ भूमि पूजन कराया गया।बीपीएचयू का भवन क़रीब 50 लाख की लागत से बनेगा ।इस यूनिट में संक्रामक बीमारियों की रोकथाम के लिए जाँचे एवं प्रचार प्रसार का कार्य किया जावेगा तथा इस यूनिट के द्वारा महामारियों के रोकने का कार्य किया जाएगा ।इस यूनिट में पब्लिक हेल्थ लेबोरेटरी बनेगी जिसने एक लैब टेक्नीशियन की नियुक्ति होगी । जो जाँचे पहले इंदौर और भोपाल में होती है ब्लॉक स्तर पर हो पाएगी ।वर्तमान में ज़िले स्तर पर ज़िला स्वास्थ्य एवं महामारी नियंत्रण अधिकारी डॉ शाहिद शेख़ एवं एपीडिमियोलॉजिस्ट डॉ कर्तव्य तिवारी पदस्थ है जो आईडीएसपी का कार्य देखते है , यही आईडीएसपी की यूनिट अब ब्लॉक स्तर पर आने से महामारियों के नियंत्रण में सहायता मिलेगी ।इसी अवसर पर विधायक शर्मा द्वारा जल्द ही कन्नौद हॉस्पिटल 100 बेड ह...

सनावद में एग्रो बेस्ड फ़ूड क्लस्टर का मप्र शासन के दो मंत्रियों ने किया भूमिपूजन

सनावद - (सन्मति जैन) -  प्रदेश के कृषि मंत्री  कमल पटेल और उद्योग मंत्री ओमप्रकाश सखलेचा ने सनावद में 6.779 हेक्टेयर में बनने वाले एग्रो बेस्ड फ़ूड क्लस्टर का भूमिपूजन किया। इस अवसर पर प्रदेश के कृषि मंत्री पटेल ने कहा कि खरगोन जिले के सर्वांगीण विकास में कोई कमी नहीं रहने देंगे। जैसा कि शासन ने पिछले 75 दिनों में किया है। शासन ने अभी हाल ही में बड़वाह के काटकूट क्षेत्र में 80 गांवो की उद्धवहन सिंचाई योजना स्वीकृत की है। इस सिंचाई योजना से 12 हजार हेक्टेयर भूमि को सिंचित करने का लक्ष्य है। शासन ने इस योजना के लिए 2863 करोड़ रुपये स्वीकृत करते हुए टेंडर जारी कर दिए है। शीघ्र ही इसका भूमिपूजन कार्यक्रम होगा। साथ ही भारत शासन और मप्र शासन द्वारा लगातार विकास के कार्य किये जा रहे है। शासन ने हाथ में लौटा ले जाने की प्रथा को दूर करने के लिए शौचालय बनाये है। इस कार्य में हम शत प्रतिशत सफल हुए है। वहीं गरीबों के मकानों का निर्माण कार्य एक अन्य उपलब्धि है। अब शासन गांव के लोगांे को भी उद्योग औए व्यवसाय की दिशा में ले जाने की दिशा में बढ़ रहे है।        ...