Skip to main content

Posts

Showing posts with the label अतिक्रमण के दंश

प्रशासन का तानाशाही रवैया, गरीब के आशियाने पर जेसीबी का पंजा

""शिव के राज में महिला के आंसू""           खातेगांव (निप्र) - देवास जिले के खातेगांव विधानसभा में नेशनल हाईवे निर्माण कार्य प्रगति पर है यहां पूर्व में अवार्ड घोषित किया गया अवार्ड में कई तरह की विसंगतियां सामने आए जिसको लेकर जमीन के मालिकों के द्वारा आर्बिट्रेशन में केस लगाया हुआ है अधिकांश किसानों का जमीन मालिकों का केस आर्बिट्रेशन में चल रहा है उसके बावजूद भी नेशनल हाईवे निर्माण कंपनी स्थानीय राजस्व अमला आए दिन लोगों को परेशान करते नजर आ रहे हैं ऐसा ही एक मामला नेशनल हाईवे के किनारे पर निवास कर रहे गरीब परिवार के साथ घटित हुआ जहां पूरा परिवार किसी कार्य से बाहर गया हुआ था प्रशासन आनन-फानन में पहुंचा किसी भी प्रकार की कोई सूचना नोटिस ना दिया गया और अपनी दबंगई दिखाते हुए बंद मकान पर जेसीबी का पंजा चला दिया जिस से संबंधित का 4 से ₹5 लाख का टीन शेड बना हुआ नुकसान हो गया जबकि हाईवे किनार से 52 फीट की दूरी के बाद नेशनल हाईवे में इनका 30 बाय 30 का पजेशन देने का मामला अभी आर्बिट्रेशन में लगा हुआ है हाईवे किनार की 900 स्क्वायर फीट का मुआवजा मात्र इन्हें ₹65000 ...