""शिव के राज में महिला के आंसू""
खातेगांव (निप्र) - देवास जिले के खातेगांव विधानसभा में नेशनल हाईवे निर्माण कार्य प्रगति पर है यहां पूर्व में अवार्ड घोषित किया गया अवार्ड में कई तरह की विसंगतियां सामने आए जिसको लेकर जमीन के मालिकों के द्वारा आर्बिट्रेशन में केस लगाया हुआ है अधिकांश किसानों का जमीन मालिकों का केस आर्बिट्रेशन में चल रहा है उसके बावजूद भी नेशनल हाईवे निर्माण कंपनी स्थानीय राजस्व अमला आए दिन लोगों को परेशान करते नजर आ रहे हैं ऐसा ही एक मामला नेशनल हाईवे के किनारे पर निवास कर रहे गरीब परिवार के साथ घटित हुआ जहां पूरा परिवार किसी कार्य से बाहर गया हुआ था प्रशासन आनन-फानन में पहुंचा किसी भी प्रकार की कोई सूचना नोटिस ना दिया गया और अपनी दबंगई दिखाते हुए बंद मकान पर जेसीबी का पंजा चला दिया जिस से संबंधित का 4 से ₹5 लाख का टीन शेड बना हुआ नुकसान हो गया जबकि हाईवे किनार से 52 फीट की दूरी के बाद नेशनल हाईवे में इनका 30 बाय 30 का पजेशन देने का मामला अभी आर्बिट्रेशन में लगा हुआ है हाईवे किनार की 900 स्क्वायर फीट का मुआवजा मात्र इन्हें ₹65000 नेशनल हाईवे के द्वारा दिया गया है जबकि नेशनल हाईवे ने इनका 4 से ₹5 लाख का नुकसान कर दिया इसकी भरपाई कौन करेगा।खातेगांव के बीच में ऐसे कई हाईवे किनारे पर अतिक्रमण कहें या दबंग का कब्जा जिन्का आज तक पजेशन नही दिया उन पर किसी भी प्रकार की कार्यवाही नहीं।
सुन लो मामा जी इस महिला की आंसू भरी दासता
कुछ दिन पहले मामा जी ने एक सभा में निर्माण एजेंसियों को स्पष्ट कर दिया था कि जब तक किसान या भू मालिक अपनी स्वेच्छा से अधिग्रहण नहीं दे तब तक उस पर कोई जोर जबरदस्ती नहीं की जा सकती पर यहां तो कुछ और ही तहसीलदार महोदय के द्वारा कार्रवाई को अंजाम दिया गया क्या जिस अधिकारी ने बगैर नोटिस दिए इस परिवार को रुलाने का कार्य किया है क्या उस पर मामा जी कोई कार्रवाई करेंगे या इसी प्रकार इस महिला के कुछ दिन रोने के बाद मामला ठंडा हो जाएगा।। बरहाल इसका जो नुकसान हुआ है इसकी भरपाई कौन करेगा तहसीलदार के द्वारा मौके पर मालिक ना होने के बाद भी किसके आदेश पर इनका टीन सेट तोड़ने पहुंच गए जबकि परिवार इंदौर कार्य से गया हुआ था पीड़ित मनिता महेंद्र शर्मा का परिवार विगत 3 दिनों से प्रशासनिक कार्यालयों के चक्कर लगा रहे हैं तहसीलदार पास जाते हैं तो तहसीलदार एसडीएम को बताती है एसडीएम मिलते नहीं है आज एडीएम देवास का दौरा खातेगांव कर रहा तब महिला ने अपनी पीड़ा एडीएम देवास को सुनाएं एडीएम ने तहसीलदार एसडीएम को महिला की समस्या हल करने का सुझाव दिया है अब देखना यह है कि पीड़ित महिला को न्याय मिल पाता है या उसका हुआ नुकसान को देख देखकर वह ऐसे ही रोती रहेगी महिला व महिला के परिवार जनों ने प्रशासन को अल्टीमेटम दिया है जिस अधिकारी के द्वारा हमारे आशियाना को उजाडा गया है उस पर कार्रवाई की जाए और हमारे नुकसान की भरपाई की जाए अन्यथा हम जनसुनवाई में जाकर जिस प्रकार आज एक पीड़ित ने देवास में जहर खाया है हम भी पूरे परिवार के साथ जहर खाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर देंगे।
Comments
Post a Comment