Skip to main content

Posts

Showing posts with the label बालाघाट

बस स्टैंड के पास पेट्रोल पंप पर अचानक आग से मचा कोहराम, चपेट में आईं 3 गाड़ियां

  बालाघाट (ब्यूरो) - नगर में एक पेट्रोल पंप के पास अचानक आग से कोहराम मच गया। घटना शहर के बीचोंबीच बस स्टैंड पेट्रोल पंप का है। भीषण आग से 3 गाड़ियां चपेट में आ गईं। घटना 8 जून की रात को सामने आई। हालांकि बस स्टैंड में ड्यूटी कर रहे यातायात थाना के एएसआई शब्बीर खान की तत्परता से आग पर जल्द ही काबू पा लिया गया नहीं तो एक बड़ा हादसा हो सकता था। पेट्रोल पंप में आग इतनी भयानक थी कि घटना के बाद पेट्रोल पंप कर्मी और संचालक भी मौके से भाग गए। इस आगजनी में जो गाड़िया प्रभावित हुईं उनके मालिक और अन्य लोगों को बेहद नाराजगी देखने को मिली। वहीं इस घटना से पेट्रोल पंप में आग से सुरक्षा के दावों की भी पोल खुल गई। गाड़ी में पेट्रोल भराने के बाद हुई घटना मामला गुरुवार देर रात बस स्टैंड के पास स्थित खंडेलवाल पेट्रोल पंप का है। यहां एक गाड़ी ड्राइवर ने पेट्रोल टैंक फुल भरवाया। पेट्रोल पंप कर्मी से टैंक फुल करते समय ये ओवरफ्लो हो गया और टंकी से रिसकर इंजन तक पहुंच गया। जैसे ही एक्सल संचालक ने गाड़ी स्टार्ट की, इसने आग पकड़ ली। आग इतनी जल्दी फैली की पास ही पेट्रोल भराने खड़ी एक गाड़ी इसकी चपेट में आ गई। ...

93 क्विंटल चावल लेकर जा रहा ट्रक एसडीएम ने किया जब्त

    बालाघाट (ब्यूरो) - जिले की लांजी तहसील में 2 जून को लगभग 93 क्विंटल शासकीय चावल एक व्यापारी के वाहन से जब्त किया गया है।इस वाहन को लांजी पुलिस की अभिरक्षा में रखा गया है और आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई।यह कार्रवाई लांजी एसडीएम एसडीएम कौरव द्वारा की गई।बताया गया है कि एसडीएम क्षेत्र के भ्रमण पर थे,तभी उन्हें एक वाहन संदेहास्पद स्थिति में दिखाई दिया।जिसके बाद उन्होंने वाहन को फूड इंस्पेक्टर के साथ जांच में लिया और नागरिक आपूर्ति निगम के द्वारा भी वाहन में भरे हुए चावल की जांच कराई गई तो पाया कि उसमें सहकारी राशन में पाया जाने वाला फोर्टिफाइड चावल था। जानकारी के अनुसार अनेक फुटकर व्यापारियों के द्वारा हितग्राहियों से सोसायटी का चावल खरीदकर बड़े व्यापारियों को ऊंचे दामों में बेचा जाता है और फिर यही चावल दूसरे राज्यों में भेजकर बिक्री की जाती है,जिसे कई गुना दामों में बेचकर व्यापारी मोटा मुनाफा कमाते है।ऐसे में इस कार्रवाई के बाद अब सोसायटी के चावल में मिला फोर्टिफाइड व्यापारियों के लिए खतरे की घंटी बन गया है।पहले सोसायटी के राशन में फोर्टिफाइड चावल नहीं मिला होता...