बालाघाट (ब्यूरो) - जिले की लांजी तहसील में 2 जून को लगभग 93 क्विंटल शासकीय चावल एक व्यापारी के वाहन से जब्त किया गया है।इस वाहन को लांजी पुलिस की अभिरक्षा में रखा गया है और आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई।यह कार्रवाई लांजी एसडीएम एसडीएम कौरव द्वारा की गई।बताया गया है कि एसडीएम क्षेत्र के भ्रमण पर थे,तभी उन्हें एक वाहन संदेहास्पद स्थिति में दिखाई दिया।जिसके बाद उन्होंने वाहन को फूड इंस्पेक्टर के साथ जांच में लिया और नागरिक आपूर्ति निगम के द्वारा भी वाहन में भरे हुए चावल की जांच कराई गई तो पाया कि उसमें सहकारी राशन में पाया जाने वाला फोर्टिफाइड चावल था।
जानकारी के अनुसार अनेक फुटकर व्यापारियों के द्वारा हितग्राहियों से सोसायटी का चावल खरीदकर बड़े व्यापारियों को ऊंचे दामों में बेचा जाता है और फिर यही चावल दूसरे राज्यों में भेजकर बिक्री की जाती है,जिसे कई गुना दामों में बेचकर व्यापारी मोटा मुनाफा कमाते है।ऐसे में इस कार्रवाई के बाद अब सोसायटी के चावल में मिला फोर्टिफाइड व्यापारियों के लिए खतरे की घंटी बन गया है।पहले सोसायटी के राशन में फोर्टिफाइड चावल नहीं मिला होता था।जिसके चलते पहचान करना काफी मुश्किल भरा होता था,लेकिन अब फोर्टिफाइड चावल मिले होने से अधिकारियों को जांच करने में काफी आसानी हो गई है,जो कि व्यापारियों के लिए खतरे की घंटी साबित हो गया है।
इनका कहना है
गुरुवार को क्षेत्र भ्रमण के दौरान विभिन्न स्थानों से घूमकर आने के बाद वापस लांजी आने के दौरान शंका के आधार पर सामने एक 407 वाहन जिसमें कट्टिया लदी होने पर वहां पर गाड़ी को रोका गया और गाड़ी का परीक्षण कराया गया।जहां प्रथम दृष्टया पाया गया कि यह चावल है जिसके बाद बोरी खुलवाया गया तो पाया कि सरकारी चावल पाया गया।यह अनुमान लगाया कि यह सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत जो चावल वितरण होता है उसमें फोर्टिफाइड चावल रहता है तो कुछ अंश उसके निकले तो इस बात की सत्यता के लिए नागरिक आपूर्ति निगम के व्यक्ति को बुलाकर परीक्षण कराया गया।परीक्षण में उनके द्वारा चावल को अलग-अलग स्थान पर जांच के लिए भेजा गया तो उसमें भी पाया गया कि उसके अंश सार्वजनिक वितरण प्रणाली में जो चावल वितरित होता है उसके अंश है उसके आधार पर सरिता ट्रेडर्स के व्यापारी के वाहन 407 को जब्त कर थाना में रखा गया।
- प्रदीप कौरव, एसडीएम लांजी
Comments
Post a Comment