देवास (निप्र) - प्रेस क्लब व पिन्ना सिह मित्रमंडल द्वारा द्वारा 31 दिसम्बर 2021 को दूध,जलेबी व पोहे का वितरण किया गया।पत्रकार पिन्ना सिंह पंजाबी ने बताया कि प्रेस क्लब के माध्यम से साल के आखरी दिन खेडापति मंदिर पर भोग लगाकर दूध,जलेबी ओर पोहे का वितरण किया साथ ही कम्बल ओर वस्त्र गरीबो में बाटे। कार्यक्रम में मुख्य रूप से बीजेपी जिला अध्यक्ष राजीव खंडेलवाल, अनिलराज सिंह सिकरवार, अतुल बागलिकर, चेतन राठौड़, सिदार्थ मोदी, खूबचंद मनवानी, अतुल शर्मा, राजेश मालवीय, मयूर व्यास, भाजपा नेता संजय दायमा, नीलेश वर्मा सहित मित्र मंडल के साथी उपस्थित थे।