रायसेन (ब्यूरो) - केंद्र और राज्य सरकार हर घर बिजली के लाख दावे बिजली कंपनी के दम पर कर लें। लेकिन हकीकत इससे कोसो दूर है। मध्य प्रदेश के केवल रायसेन जिले के ही 149 गांवों मंजरों टोलो में आजादी के 77 साल बाद भी आज तक में बिजली नहीं पहुंच पाई है। यह चौंकाने वाले आंकड़े खुद विद्युत वितरण कंपनी द्वारा जारी किए गए है। अब जब जिला मुख्यालय से 5 किलोमीटर के दूरी पर स्थित नगरी सीमा क्षेत्र के गांव पीपलखेड़ा में ही आज तक बिजली नहीं पहुंच पाई है। तो फिर जिले के इन डेढ़ सौ गांव का क्या हाल होगा इसका अंदाजा आसानी से लगाया जा सकता है।ऐसे में इस भीषण गर्मी में बगैर बिजली व्यवस्था के जीवन-यापन कर रहे इन ग्रामीणों का जीना दूभर हो गया है। शासन प्रशासन से अनेक बार मांग करने के बावजूद कहि कोई सुनवाई नहीं हुई। जिसके चलते अब भीषण समस्या से जूझ रहे ग्रामीण थक हार कर अपनी किस्मत को कोसते नज़र आते हैं। जिला मुख्यालय रायसेन से 5 किलोमीटर की दूरी पर वार्ड क्रमांक एक मे स्थित बिजली विहीन गांव पीपलखेड़ा का लल्लूराम डॉट कॉम की टीम ने जब भीषण गर्मी में जाकर जायजा लिया तो पता चला कि सिस्टम की लापरवाही इस ...