Skip to main content

Posts

Showing posts with the label अराजकता

आपत्तिजनक पोस्टर : पुलिस में हुई शिकायत, अज्ञात की तलाश जारी

 जबलपुर (ब्यूरो) - संस्कारधानी जबलपुर में एक एसडीएम के खिलाफ आपत्तिजनक पोस्टर लगे हैं। सड़कों पर जगह-जगह एसडीएम ईमानदार-रिश्वतखोर/चोर के पोस्टर चिपकाए गए हैं। यह अनोखा पोस्टर अब इलाके में कौतूहल का विषय बना हुआ है। इसे किसने और कब चिपकाए इसकी जानकारी किसी को नहीं है। वहीं मामला कलेक्टर तक पहुंच गया है जिसके बाद इसे चिपकाने वाले की तलाश की जा रही। कलेक्टर दीपक सक्सेना ने आगे बताया कि यह गंभीर मामला तब होता जब इसमें शिकायतों का जिक्र होता या सामने आकर शिकायत करता। इस तरह की हरकतें किसी की इमेज खराब करने के लिए करते हैं। मेरा अनुभव है कि कई बार किसी काम के लिए किसी अधिकार पर दबाव बनाने के लिए इस तरह के काम करते हैं। काम न होने पर इस तरह की हरकत करते हैं। अगर एसडीएम के खिलाफ कोई शिकायत है तो मुझे शिकायत कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि एसडीएम ने पुलिस में शिकायत की है। पोस्टर चिपकाने वाले की तलाश की जा रही है। अगर कोई शिकायत करने की जगह इस तरह रातों रात पोस्टर चिपका रहा है तो उसकी मंशा पर सवाल होना लाजमी है। कोई मामला हो तो आकर शिकायत करें। इस तरह पोस्टर चिपकाना गलत बात है। इस तरह के ...

शांति भंग करने वाले गिरफ्तार कर भेजे गये सलाखो के पीछे, आरोपीयो से लाठी, डंडे, फरसा, तलवार आदि जप्त

कन्नौद (लोकेन्द्रसिह ठाकुर) - थानाध्यक्ष  श्री तहजीब काजी से प्राप्त समाचार मे थाना कन्नौद अंतर्गत मंगलवार को सूचना मिली कि ग्राम गुडबेल में विवाद हो रहा हैं. सूचना पर पुलिस टीम द्वारा त्वरित पहुचने से लडाई-झगडा करने पर आमदा लोग भाग गये थे, पुलिस द्वारा फरियादी की रिपोर्ट पर प्रकरण दर्ज कर विवेचना की गई. विडियो फुटैज व अन्य संदिग्धो पर ग्राम में लठ्ठ, तलवार हथियार लेकर मारपीट पर आमादा होने वाले आरोपीगण कुंटी उर्फ शहीद पिता सेफ, इमरत पिता सेफू, सरीफ उर्फ भप्पा पिता सेफू, पीरजी पिता भागमल निवासीगण ग्राम गुडबेल को गिरफ्तार किया गया तथा उनसे लाठी / डंडे व फरसा जप्त किय गये व आरोपीगण को जेल भेजा गया। तत्काल   पुलिस कार्यवाही से ग्रामवासियो ने पुलिस की मुक्त कंठ प्रशंसा की गई ।