कन्नोद/देवास (निप्र) - अयोध्या में श्री राम मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा के बाद मध्य प्रदेश के देवास जिले के कन्नौद नगर से 3 किलोमीटर दूर हनुमत धाम दो नदियों के संगम की पावन भूमि पर तीसरी बार महायज्ञ होने जा रहा है जिसमें श्री हनुमान जी के मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा के साथ महायज्ञ में सवा लक्ष्य आहुतियां विद्वान यज्ञाचार्य पंडित आदर्श गुरु, भगवन संस्था गुप्त काशी के सानिध्य में गुप्त काशी के प्रकांड विद्वानों के द्वारा संपादित किया जाएगा! कार्यक्रम की रूपरेखा का विवरण देते हुए प्रमुख आचार्य पंडित श्री आदर्श गुरु जी ने बताया कि सर्वप्रथम जेल वाले हनुमान से भब्य शोभा यात्रा निकलेगी जिसमें समस्त जिले की महिला एवं पुरुष हाथी घोड़े बग्गी के साथ हनुमत धाम स्थित यज्ञशाला पहुंचेगी जहां पर विद्वान पंडितो एवं समिति के सदस्यों के द्वारा सभी धर्म प्राण जनता का पुष्प वर्षा कर स्वागत किया जाएगा! इसी के साथ महायज्ञ का प्रारंभ होगा 11 कुंडी यज्ञ में गो-घृत एवं तिल के साथ आहुतिया डाली जाएगी! प्रतिदिन यज्ञ स्थान पर श्री राम कथा विद्वान मठाधीश संतों के माध्यम से दोपहर 12:00 बजे से 4:00 तक होगी...