बेरोजगार स्टूडेंट पर GST चोरी का आरोप, आयकर विभाग के नोटिस में करोड़ों के लेनदेन की बात, पुलिस से लगाई मदद की गुहार
आयकर अधिकारियों की बात सुनकर छात्र के होश उड़ गए, उसने कहा कि उसके बैंक एकाउंट में पिछले कई वर्षों से कोई लेनदेन ही नहीं हुआ, छात्र प्रमोद ने कहा कि वो पैन कार्ड का इस्तेमाल कॉलेज की फ़ीस भरने के लिए करता रहा है, संभावना है कि किसी ने वहीं से इसका दुरुपयोग किया है और फर्जी तरीके से जीएसटी फर्म बना ली है। ग्वालियर (ब्यूरो) - जीवाजी विश्वविद्यालय में MA की पढ़ाई कर रहे एक स्टूडेंट पर GST चोरी का आरोप लगा है, आयकर विभाग ने नोटिस में छात्र से कहा है कि उसने 46 करोड़ रुपये का ट्रांजिक्शन किया है और टैक्स की चोरी की है इसलिए वो समय रहते इस टैक्स को भर दे, नोटिस मिलते ही छात्र के होश उड़ गए, वो आयकर विभाग, जीएसटी विभाग भागा लेकिन कहीं से कोई मदद नहीं मिली पुलिस थाने भी गया लेकिन कोई लाभ नहीं मिला, अब वो एडिशनल एसपी के पास पहुंचा जहाँ उसने मदद की गुहार लगाई है। ग्वालियर के जीवाजी विश्वविद्यालय में पढ़ने वाले MA अंग्रेजी अंतिम वर्ष के छात्र प्रमोद डंडोतिया के साथ किसी ने इतना बड़ा फ्रॉड किया है कि उसके होश ही उड़ गए, अभी उसकी एजुकेशन ही पूरी नहीं हुई उसे पहले ही किसी ने उसे दो दो कम्पनियों ...