Skip to main content

Posts

Showing posts with the label आध्यात्म

अद्वैत लोक : स्टैच्यू ऑफ वननेस की स्थापना के बाद अब दूसरे चरण के विकास कार्यों होंगे तेज़

 2200 करोड़ की परियोजना: दूसरे चरण में होना हैं कई महत्वपूर्ण कार्य ओंकारेश्वर/खंडवा (ब्यूरो) - भगवान ओंकार की नगरी ओंकारेश्वर में आदि गुरु शंकराचार्य की 108 फीट ऊंची प्रतिमा की स्थापना के बाद अब दूसरे चरण के विकास कार्यों को पंख लगेंगे। पहले विधानसभा और फिर लोकसभा चुनाव की वजह से प्रतिमा स्थापना के बाद इसका कार्य रुक गया था। 2200 करोड़ रुपये की इस परियोजना का कार्य अब तेज गति से होगा। इसके तहत यहां शंकर संग्रहालय के अंतर्गत आचार्य शंकर के जीवन दर्शन व सनातन धर्म पर विभिन्न वीथिकाएं, लेजर लाइट, वाटर साउंड शो, आचार्य शंकर के जीवन पर फिल्म, सृष्टि नाम का अद्वैत व्याख्या केंद्र, एक अद्वैत नर्मदा विहार, अन्नक्षेत्र, शंकर कलाग्राम आदि बनेंगे। आचार्य शंकर अंतरराष्ट्रीय अद्वैत वेदांत संस्थान के अंतर्गत दर्शन, विज्ञान, सामाजिक विज्ञान तथा कला पर केंद्रित चार शोध केंद्रों के अलावा ग्रंथालय, विस्तार केंद्र तथा एक पारंपरिक गुरुकुल भी होगा। ओंकारेश्वर आदि गुरु शंकराचार्य की दीक्षा स्थली है। आदि शंकराचार्य बाल्यकाल में ही केरल से पदयात्रा करते हुए आए थे। यहां अपने गुरु से दीक्षा लेकर भारत...

संघ प्रमुख मोहन भागवत पहुंचे ओंकारेश्वर : आदि शंकराचार्य की 108 फीट निर्माणाधीन प्रतिमा का किया अवलोकन, दिए महत्वपूर्ण सुझाव

  ओंकारेश्वर (निप्र) - राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ प्रमुख डॉ. मोहन भागवत तीर्थनगरी ओंकारेश्वर पहुंचे। यहां उन्होंने ओंकार  पर्वत पर निर्माणाधीन आदिगुरु शंकराचार्य की 108 फीट की निर्माणाधीन प्रतिमा की परियोजना का अवलोकन किया।आदिगुरु शंकराचार्य की मूर्ति के दर्शन कर यहां पुष्पांजलि अर्पित की। वे करीब आधे घंटे तक यहां रूके। इस दौरान उनका स्वागत महामंडलेश्वर विवेकानंद पुरी शाल-श्रीफल से किया। इस दौरान शंकराचार्य ट्रस्ट के पदाधिकारी और साधु-संत उपस्थित रहे। प्रोजेक्ट के विषय में मौके पर उपस्थित अधिकारियों तथा इंजीनियरों से बड़ी स्क्रीन पर देखकर जानकारी ली और पूरे प्रोजेक्ट को समझा। आयोजन स्थल पर आरएसएस प्रमुख को एकात्मवाद पर आधारित आदिगुरु शंकराचार्य की शार्ट फिल्म भी दिखाई गई।  भागवत ने कहा कि ओंकारेश्वर में जो शंकराचार्य की मूर्ति स्थापित की गई है यह अद्भुत है। हमें भारत को विश्व के समक्ष बड़ा करना है। इसके लिए हम प्रयास कर रहे हैं। शंकराचार्य जी ने हिंदू धर्म के उत्थान के लिए बहुत कार्य किए हैं।  महामंडलेश्वर विवेकानंद पुरी महाराज ने बताया कि जिस तरह से एकात्म ध...