Skip to main content

Posts

Showing posts with the label अवैध शराब

अवैध शराब के साथ दो नाबालिग तस्कर गिरफ्तार

  देवास (ब्यूरो) - प्रदेश में अवैध शराब कारोबार चरम सीमा पर है, मिली जानकारी के मुताबिक, देवास पुलिस ने अवैध शराब को लेकर बड़ी कार्रवाई की है। जहाँ नाहर दरवाजा थाना पुलिस ने 34 पेटी अवैध शराब व 3 पेटी बीयर जब्त की है। साथ ही पुलिस ने दो नाबालिग को गिरफ्तार किया है। दरअसल, पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि दो नाबालिग कार से शराब की तस्करी कर रहे हैं। जिस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने कार को रोकने के प्रयास किया, लेकिन उन्होंने कार नहीं रोका। पुलिस ने उनका पीछा किया। इस दौरान उन्होंने एक खेत में कार उतार दिया और भागने लगे, लेकिन पुलिस ने उन्हें दबोच लिया। इसके पुलिस ने क्रेन की मदद से कार को खेत से बाहर निकलवाया और थाने ले जाया गया। पुलिस ने कार से 34 पेटी देशी शराब और 3 पेटी बीयर जब्त की है। जब्त माल की कुल कीमत करीब साढ़े सात लाख रुपए आंकी गई है। फिलहाल, पुलिस इस मामले में पकड़े गए नाबालिग से पूछताछ कर रही है।

4 कंटेनर से 2 करोड़ की अवैध शराब जब्त, चार आरोपी गिरफ्तार

झाबुआ (ब्यूरो) -  मध्यप्रदेश में अवैध शराब का कारोबार थमने का नाम नहीं ले रहा है। प्रदेश में अवैध शराब कारोबार चरम सीमा पर है, मिली जानकारी के मुताबिक, झाबुआ जिले के पिटोल क्षेत्र में पुलिस ने करोड़ों रुपए की अवैध शराब पकड़ी है। इस कार्रवाई में करीब 2 करोड़ रुपए से अधिक की शराब, 4 कंटेनर जब्त किए। बताया जा रहा है कि शराब से भरे कंटेनर गुजरात जा रहे थे। फिलहाल, पुलिस इस मामले में जांच शुरू कर दी है। दरअसल, पिटोल चौकी पुलिस को सूचना प्राप्त हुई थी कि बैतूल-अहमदाबाद नेशनल हाईवे 47 पर कंटेनरों में शराब ले जा रही है। सूचना के आधार पुलिस ने कंटेनरों को रोककर जब उनकी तलाशी ली तब उसमें अवैध शराब मिली। इसके बाद सभी कंटेनरों को थाने ले जाया गया। जहां जब कंटेनर के दरवाजे खोले गए तो सबके होश उड़ गए। क्योंकि 4 कंटेनर में 4 हजार 990 पेटी से अवैध अंग्रेजी शराब जब्त की। पकड़ी शराब की कीमत 2 करोड़ 1 लाख 19 हजार 2 सौ रूपए है। पुलिस ने 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पकडे गए आरोपियों से पुलिस पूछताछ कर रही है। जानकारी मिल रही है कि यह शराब गुजरात जा रही थी। वहीं किसी भी कंटेनर से कोई दस्तावेज या परमिट...

पिकअप से 10 लाख की शराब जब्त, कोई गिरफ्तारी नहीं, चालक फरार

खरगोन (निप्र) -  जिले में अवैध शराब का कारोबार थमने का नाम नहीं ले रहा है। प्रदेश में अवैध शराब कारोबार चरम सीमा पर है, मिली जानकारी के मुताबिक, खरगोन आबकारी विभाग ने अवैध शराब को लेकर बड़ी कार्रवाई की है। जहाँ एक पिकअप वाहन देसी विदेशी व बियर की 99 पेटी शराब जब्त की है। जिले के सेगांव क्षेत्र में बीजागढ़ रोड क्षेत्र से आबकारी विभाग ने एक पिकअप वाहन (एमपी 3जीए 9207) में से 3.50 लाख रुपए मूल्य की देसी विदेशी व बियर की 99 पेटी शराब जब्त की है। आबकारी विभाग की दबिश में ड्राइवर पिकअप वाहन छोड़कर भाग गया। आबकारी अधिकारी ने बताया कि मामले की विवेचना चल रही है। आबकारी विभाग ने दबिश देकर यह कार्रवाई की है। जब्त शराब का मूल्य 10.50 लाख रुपए के आसपास है। शराब माफिया आबकारी से ज्यादा चौकन्ने आबकारी टीम ने जब घेराबंदी की तो इसकी भनक पहले से ही लग गई। वाहन चालक मौके से भागने में कामयाब हो गए। शराब कहां जा रही थी। इसका पता नहीं चल सका है। आबकारी टीम मामले की छानबीन कर रही है।

मेडिकल कॉलेज में छुपाई अवैध शराब से भरी कार, 69 पेटी शराब जब्त एक आरोपी गिरफ्तार

 रतलाम (ब्यूरो) - मध्य प्रदेश के रतलाम से बड़ी खबर सामने आई है। यहां के शासकीय मेडिकल कॉलेज में डॉक्टरों की मल्टी पार्किंग से अवैध शराब से भरी एक कार पुलिस ने जब्त की है। जब्त की गई शराब की कीमत लाखों में बताई जा रही है। पूरे मामले में पुलिस ने एक आरोपी को भी गिरफ्तार किया है। दरअसल, डॉ लक्ष्मी नारायण पांडेय शासकीय मेडिकल कॉलेज परिसर की पार्किंग में शराब से भरी एक कार मिलने से हड़कंप मच गया। इससे मेडिकल कॉलेज की सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल उठने लगे हैं। जानकारी के अनुसार गुरुवार देर एल रात को औद्योगिक क्षेत्र पुलिस ने मेडिकल कॉलेज में डॉक्टरों के रहवासी इलाके की पार्किंग से अवैध शराब से भरी कार जब्त की है। जब्त की गई कार की जब तलाशी ली गई तो उसमें 60 पेटी देशी शराब, 07 पेटी पॉवर कंपनी की टिन बियर, 02 पेटी हंटर कंपनी की टिन बियर मिली।  पुलिस ने कार और शराब को जब्त कर लिया है। मिली जानकारी के अनुसार, कार सेजावता निवासी बसंतीलाल पिता लक्ष्मीनारायण टांक की है। बसंतीलाल को 3 दिन पहले शराब बेचने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। इसके बाद से ही मामले को लेकर पुलिस जांच कर रही है, इस...

ग्रामीण क्षेत्रों में शराब माफिया का आतंक, किराने की दुकानों में भी धड़ल्ले से बिक्री

   देवास (ब्यूरो) - जिले में शराब माफिया का आतंक है. ग्रामीणों में दहशत है. गांव की गलियों में अंधगति से बेखौफ अवैध शराब से भरे वाहन दौड़ रहे हैं. किराना स्टोर पर भी शराब बिक रही है. आरोप है कि विरोध करने पर खातेगांव में सरपंच प्रतिनिधि पर वाहन चढ़ाने की कोशिश की गई. जिले के खातेगांव ओर नेमावर क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्रामीण क्षेत्रों में अवैध शराब का परिवहन भारी मात्रा में हो रहा है. पुलिस व प्रशासन की उदासीनता के काऱण ग्रामीण क्षेत्रों में भारी मात्रा में अवैध शराब का परिवहन किया जा रहा है. दो दिन पहले राजोर गांव में शराब माफिया आए थे. ग्रामीणों ने जब उन्हें रोकने का प्रयास किया तो वे धमकाते हुए निकल गए. सरपंच प्रतिनिधि पर तेज स्पीड से बोलेरो जीप से कुचलने का प्रयास किया गया. ग्रामीण सुनील जयसवाल सरपंच प्रतिनिधि ने बताया "शराब की कार उसने रोकी. कार काफी स्पीड मे थी. उसने मुझे कुचलने का प्रयास किया. जबकि नर्मदा नदी के 5 किमी के क्षेत्र मे शराब नहीं बेची जा सकती." गौरतलब है कि देवास जिले के ग्रामीण क्षेत्र में किराना दुकानों एवं गुमटियों पर धड़ल्ले से शराब की अवैध...

तीन विभाग ने सयुक्त रूप से की जंगलों में कच्ची शराब पर कार्यवाही, 26 हजार 300 किलो ग्राम महुआ लहान व 630 लीटर मदिरा जब्त

शराब से जुड़ी घटनाओं के बाद कार्यवाही के लिए सक्रिय हो जाता है पुलिस और आबकारी विभाग बड़वाह (निप्र)  - कच्ची और अंग्रेजी शराब के सेवन से होने वाली किसी भी अप्रिय घटना के बाद पुलिस और आबकारी विभाग कुछ दिनो के लिए सक्रिय हो जाता है। ऐसी घटनाओं के बाद जितनी शराब अंग्रेजी नही पकड़ी जाती उससे अधिक कच्ची शराब दोनो विभाग के जिम्मेदार अधिकारी अपने कर्मचारियों के सहयोग से पड़कने की कार्यवाही कर डालते है। हालाकी इन दोनो ही विभाग की नजर जितनी शहर के ढाबों में खुले आम बिकती शराब पर नहीं पड़ती। उससे कई अधिक कार्यवाही जंगलों में बनने वाली हाथ भट्टी शराब पर कर दी जाती है। ताकि इन कार्यवाहियों की सुर्खियां अखबारों और इलेक्ट्रानिक मीडिया में बनने से शराब से होने वाली घटनाओं पर पर्दा डाला जा सके। कुछ इसी तरह की कार्यवाही में वृत बड़वाह में आबकारी और पुलिस एवं वन विभाग के संयुक्त प्रयास से भारी मात्रा में अवैध शराब जप्त की है। उक्त कार्यवाही कलेक्टर कर्मवीर शर्मा के निर्देश और जिला सहायक आबकारी आयुक्त अभिषेक तिवारी के मार्गदर्शन एवं आबकारी कन्ट्रोलर खरगोन सजेंद्र मोरी के नेतृत्व में हुई।जिसके तहत व्र...

74 प्रतिशत अंकों से 12वी उत्तीर्ण करने वाली छात्रा ने किया आत्मदाह, सुसाइड नोट में पिता, पुलिस और शराब विक्रेताओ को बताया जिम्मेदार

  बड़वाह (निप्र) - थाना क्षेत्र के अंतर्गत आनेवाले वन ग्राम रावत पलासिया में एक युवती ने आत्मदाह कर अपनी जान दे दी।  वजह थी पिता का शराबी होना। घटना बड़वाह थाना क्षेत्र के रावत पलासिया गांव की है। जहां शुक्रवार को 17 वर्षीय पूजा चौहान ने घर की छत पर जाकर अपने शरीर पर पेट्रोल डालकर आग लगा ली। इस घटना में उनका शरीर 90 प्रतिशत जल गया था। उसे इलाज के लिए इंदौर ले जाया जा रहा था, इस दौरान उसने रास्ते में दम तोड़ दिया। युवती के पत्र द्वारा जानकारी मिलती है की उसके पिता शराबी के आदि है और नशे में कई बार उसकी पिटाई करते है। आगे लिखा है की युवती ने डायल 100 पर कई बार शिकायत की पर उसकी मदद के लिए पुलिस नही पहुंची। उसकी मौत के लिए उसके पिता, पुलिस अधिकारी, और अवैध शराब का व्यापार करने वाले जिम्मेदार है। ये वही वन ग्राम है जिस पर पुलिस और आबकारी विभाग की पैनी निगाह बनी रहती है। इस ग्राम से कई बार अवैध कच्ची शराब बरामद की गई है। पुलिस विभाग ने भी कई बार अवैध शराब और वाहन चोरी जैसे मामले में इस ग्राम में दबिश देकर चोरी किए वाहन जब्त किए है। अवैध शराब को लेकर कोई कार्यवाही नहीं हुई ऐसा कहना उ...

भारी मात्रा में अवैध शराब जब्त, जांच में जुटी पुलिस

  अलीराजपुर (ब्यूरो) - मध्य प्रदेश में अवैध गतिविधियों पर अकुंश लगाने के लिए पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है। इसी कड़ी में अलीराजपुर जिले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने अवैध रूप से शराब परिवहन करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया और बड़ी मात्रा में शराब जब्त किया है। दरअसल, जिले के बोरी थाना पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि पिकअप से अवैध तरीके से शराब परिवहन किया जा रहा है। सूचना के आधार पर पुलिस कार्रवाई करते हुए ग्राम पाटबयडी में एक पिकअप को रोका। तलाशी लेने पर उसमें शराब की पेटियां मिली। इसके बाद पुलिस ने ड्राइवर को धर दबोचा और वाहन को जब्त कर थाने लाया गया। जहां शराब पेटियों की गिनती की गई। पुलिस के अनुसार, 165 पेटी अंग्रेजी शराब जब्त की गई है, जिसकी कीमत 4 लाख से अधिक आंकी गई है। फिलहाल, पुलिस आरोपी के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत केस दर्ज कर पूछताछ कर रही है कि इतनी बड़ी मात्रा में शराब कहां से लाया गया और इसकी सप्लाई कहां करनी थी।

कंटेनर में भरी थी 1 करोड़ की ब्रांडेड शराब, राजस्थान के बाड़मेर से गुजरात भेजी जा रही थी अवैध शराब

  मंदसौर (ब्यूरो) - शराब की तस्करी के लिए तस्कर नये नये रास्ते और उपाय अपना रहे हैं. इस बार एक कंटेनर में शराब भरकर तस्करी की जा रही थी. राजस्थान से कंटेनर में शराब लादकर गुजरात भेजा जा रहा था जहां शराबबंदी है. मंदसौर में पुलिस को खबर लग गयी और उसने कंटेनर पकड़ लिया. उसमें एक करोड़ से ज्यादा की शराब लदी थी. मंदसौर पुलिस ने कंटेनर जब्त किया है. इस कंटेनर से लगभग एक करोड़ रुपए से ज्यादा कीमत की शराब बरामद की गई है. कंटेनर में 962 पेटी यानी 8623 लीटर शराब थी. पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. मुखबिर ने दी सूचना-मंदसौर की मंडी पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि हाईवे पर अवैध शराब से भरा एक कंटेनर निकलने वाला है. इस पर पुलिस ने नाकाबंदी कर कंटेनर की तलाशी ली तो पुलिस भी हैरान रह गई. उसमें बहुत ज्यादा मात्रा में अंग्रेजी शराब की पेटियां रखी हुई थीं. आरोपियों ने अवैध शराब की तस्करी करने के लिए मोटर पार्ट्स की बिल्टी बनवाई थी. जिससे पुलिस या किसी अन्य को उन पर शक ना हो. जानकारी के मुताबिक आरोपी अवैध शराब राजस्थान के बाड़मेर से गुजरात ले जा रहे थे. एक करोड़ से ज्यादा की अवैध शराब ...

अवैध शराब का परिवहन करते बोलेरो पिकअप चालक धराया

अवैध शराब के विरूद्व कोतवाली पुलिस की बड़ी कार्यवाही  देवास (पं रघुनंदन समाधिया) -  श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय डॉ शिव दयाल सिंह, श्रीमान अति. पुलिस अधीक्षक महोदय मनजीत सिंह द्वारा देवास जिले में अवैध गतिविधियो के विरूद्व चलाए जा रहे अभियान के तहत नगर पुलिस अधीक्षक श्री विवेक सिंह चौहान एवं उप पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) श्री किरण शर्मा के नेतृत्व में थाना कोतवाली देवास द्वारा अवैध शराब परिवहन करने वालो के विरूद्व बडी कार्यवाही करते हुए मुखबिर की सूचना पर कोतवाली थाना क्षेत्र में अलग-अलग स्थानो से 05 पेटी बीयर, 02 पेटी अंग्रेजी शराब ,70 लीटर अवैध अंग्रेजी 5 लीटर कच्ची शराब एक बोलेरो पिकअप वाहन सहित करीब 08 लाख का मश्रुका जब्त कर कुल 04 प्रकरण अवैध शराब के पंजीबद्ध किए गए।  आरोपियों का नामः 1. मानसिंह परमार पिता पर्वत परमार निवासी पटलावदा थाना बीएनपी  2. प्रकाश सोनगरा पिता नगजीराम सोनगरा निवासी शिखरजीधाम विकासनगर देवास 3. माखन पिता रमेश राजोरिया निवासी बिलावली देवास  4. अनिता झोझा पति नवीन झोझा निवासी अंबेडकर नगर देवास।  जब्त मशरुका  05 पेटी बीयर,  0...

वृत्त देवास अ, सोनकच्छ एवं कन्नौद में 30 पाव देशी प्लेन मदिरा,30 लीटर हाथ भट्टी मदिरा एवं 1000 किलो ग्राम महुआ लाहन जप्त

देवास आबकारी अवैध मदिरा के विरुद्ध लगातार कार्यवाही कुल  07 प्रकरण आबकारी अधिनियम के तहत पंजीबद्ध किए गए जप्त सामाग्री का बजार मूल्य 58250 रुपए देवास (पं रघुनंदन समाधिया) - मंगलवार को माननीय कलेक्टर महोदय श्री चंद्रमौली शुक्ला के निर्देश पर एवं प्रभारी सहायक आबकारी आयुक्त श्री आर पी दुबे के मार्गदर्शन  में एवं सहायक जिला आबकारी अधिकारी राघवेन्द्र सिंह कुशवाह के नेतृत्व में मदिरा का अवैध रुप से निर्माण , संग्रहण एवं विक्रय कर रहे हैं लोगों के विरुद्ध अलग अलग स्थानों पर कार्यवाही की गई जिसमें आबकारी वृत्त देवास 'अ' में बायपास स्थित ढाबों होटलों पर चेकिंग की गई जिसमें एक प्रकरण मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम की धारा 34(1) क एवं 16(4) सी के  तहत पंजीबद्ध किया गया जिसमें 15 पाव देशी मदिरा प्लेन महाकाल ढाबे से जप्त किए गए जिसका बाजार मूल्य 1125 रूपये है। वृत्त सोनकच्छ वृत्त सोनकच्छ  के ग्राम भटकुंड के जंगलों में एवं ग्राम ओड में कुल 2 प्रकरण आबकारी अधीनियम के तहत कायम किए गए जिसमें 10 लीटर कच्ची हाथ भट्टी मदिरा एवं 800 किलो महुआ लाहन विधिवत जप्त कर नष्ट किया गया ज...

पुलिस का स्टिकर लगी इनोवा से पकड़ाई 2 लाख रुपए की अवैध अंग्रेजी शराब

कांटाफोड़ (राजेंद्र तंवर) - मंगलवार की शाम को बिजवाड़ चौकी पुलिस के द्वारा पुलिस का स्टीकर लगी इनोवा कार से ले जाई जा रही अवैध अंग्रेजी शराब को जप्त किया जिले में अवैध शराब के विरुद्ध पुलिस अधीक्षक महोदय डॉक्टर शिव दयाल सिंह के निर्देशन में पुलिस के द्वारा अभियान चलाया जा रहा है इसी कड़ी में थाना कांटाफोड़ के अंतर्गत बिजवाड़ चौकी प्रभारी  के द्वारा कांटाफोड़ थाना प्रभारी महेंद्र सिंह गोड़ कुशल नेतृत्व में अपनी टीम के साथ मिलकर अवैध शराब लेकर जा रही इनोवा कार को धर दबोचा उप निरीक्षक अरविंद भदौरिया सहायक उप निरीक्षक पी एस परमार प्रधान आरक्षक अशोक व आरक्षक आशीष वर्मा सहित पूरी टीम ने मिलकर अवैध शराब ले जा रहा है आरोपी को गिरफ्तार किया हैं। पुलिस की जानकारी के अनुसार इनोवा वाहन क्रमांक एमपी 09 सीए 8298 से अंग्रेजी शराब कुल 14 पेटी लगभग दो लाख तीन हजार रुपए कीमत की जप्त की गई आरोपी संजय पिता श्याम लाल जाट निवासी बाणगंगा इंदौर के खिलाफ अपराध क्रमांक 52 /2022 धारा 34(2) आबकारी अधिनियम के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है। पुलिस के द्वारा जारी प्रेस नोट में अवैध शराब कहां से कहां ले...

एक्टिवा वाहन से परिवहन करते हुए 70 पाव देशी मदिरा प्लेन सहित एक आरोपी गिरफ्तार

  जप्त  मदिरा एवं वाहन की कीमत लगभग 45000 रु देवास (पं रघुनंदन समाधिया) - आबकारी विभाग द्वारा  अवैध मदिरा के निर्माण, संग्रहण, परिवहन तथा विक्रय के विरुद्ध विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में शनिवार को कलेक्टर महोदय श्री चंद्रमौली शुक्ला के निर्देश पर प्रभारी सहायक आबकारी आयुक्त श्री आर पी दुबे के मार्गदर्शन मे वृत्त देवास ए,  के वृत्त प्रभारी आबकारी उप निरीक्षक प्रेम यादव द्वारा भवानी सागर बस में बिना नंबर एक्टिवा वाहन से अवैध रूप से एक पेटी देशी मदिरा प्लेन कुल 70 पाव का अवैध रूप से परिवहन करते हुए आरोपी आकाश पिता भारत सिंह निवासी भवानी सागर देवास  को गिरफ्तार किया गया जिसके  विरूद्ध मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(1) के तहत  प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। जप्त मदिरा एवं वाहन का बाजार मूल्य लगभग 45000 रुपए है। आज की कार्यवाही में आबकारी मुख्य आरक्षक राजाराम रैकवार , आरक्षक बालकृष्ण जायसवाल आदि सम्मिलित थे। इस प्रकार की कार्यवाही लगातार जारी रहेगी।

65 लीटर हाथ भट्टी मदिरा एवं 4500 किलो ग्राम महुआ लाहन बरामद, कुल 04 प्रकरण पंजीबद्ध,

देवास आबकारी  की अवैध मदिरा के विरुद्ध लगातार कार्यवाही,  बी के प्रतापनगर में कार्यवाही कर अवैध मदिरा निर्माण के अड्डों को किया गया नष्ट जप्त मदिरा की कीमत लगभग 238000 रु देवास (पं रघुनंदन समाधिया) - आबकारी विभाग द्वारा  अवैध मदिरा के निर्माण, संग्रहण, परिवहन तथा विक्रय के विरुद्ध विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में आज दिनांक  29.12.2021 को *कलेक्टर महोदय श्री चंद्रमौली शुक्ला के निर्देश पर प्रभारी सहायक आबकारी आयुक्त श्री आर पी दुबे के मार्गदर्शन*  आबकारी वृत्त देवास बी के प्रताप नगर में कार्यवाही की गई जिसमे  अवैध  मदिरा निर्माण की भट्टिया तथा किर्लोस्कर कंपनी की बाउंड्री वॉलके पास जमीन मे गड़े महुआ लाहन के ड्रमों को नष्ट किया गया उक्त कार्यवाही में 65 लीटर हाथ भट्टी मदिरा एवं 4500 किलो ग्राम महुआ लाहन बरामद किया गया , जिसमें महुआ लाहन को मौके पर सैंपल लेकर विधिवत नष्ट किया गया,उक्त कार्यवाही में कुल 04 प्रकरण मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(1) क के तहत पंजीबद्ध किए गए ,  जप्त  सामग्री की कीमत लगभग 238000 रु है।...

60 लीटर हाथ भट्टी मदिरा एवं 800 किलो ग्रामहुआ लाहन जप्त, 05 प्रकरण पंजीबद्ध

देवास आबकारी अवैध मदिरा के विरुद्ध लगातार कार्यवाही जप्त सामाग्री का बजार मूल्य 53050 रुपए देवास (निप्र) - गुरुवार को माननीय कलेक्टर महोदय श्री चंद्रमौली शुक्ला के निर्देश पर एवं प्रभारी सहायक आबकारी आयुक्त श्री आर पी दुबे के मार्गदर्शन में एवं सहायक जिला आबकारी अधिकारी श्री राघवेन्द्र सिंह कुशवाह के नेतृत्व में पंचायत चुनाव आचार संहिता के मद्देनजर मदिरा का अवैध रुप से निर्माण , संग्रहण एवं विक्रय कर रहे हैं लोगों के विरुद्ध आबकारी वृत्त कन्नौद के थाना सतवास क्षेत्र अन्तर्गत ग्राम बाई जगवाडा, गोला, रोहनिया खारिया, धासड, पोखर, निमलाय खल, भातबेड़ी, पुनर्वास, सतवास , सिगलीगर डेरा,मै अवैध मदीरा निर्माण के अड्डों पर कार्यवाही की गई  जिसमें 05 प्रकरण मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(1) के तहत पंजीबद्धकर विवेचना में लिया गया। जिसमें 60 लीटर हाथ भट्टी मदिरा  एवं 800 किलो ग्राम महुआ लाहन  जप्त  किया गया, महुआ लाहन को मौके पर विधिवत् नष्ट किया गया। जप्त सामग्री का बाजार मूल्य 53050 रूपए है। आज की कार्यवाही मै व्रत कन्नौद के प्रभारी उप निरीक्षक दिनेश भार्गव  आरक्...

कामयाबी:चॉकलेट बॉक्स के पीछे छुपाकर ले जा रहे थे लाखों रुपए की शराब, 45 लाख का शराब और कंटेनर जब्त

देवास (निप्र) - महाराष्ट्र के नासिक से पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी ले जाई जा रही अवैध अंग्रेजी शराब पकड़ने में देवास पुलिस ने सफलता हासिल की है। शातिर बदमाश शराब की इन पेटियों को चॉकलेट बॉक्स के पीछे छुपाकर ले जा रहा था। उन्होंने बिल्टी भी चॉकलेट की ही बना रखी थी। लेकिन देवास के बायपास से गुजरते वक्त ओद्योगिक थाना पुलिस को चेकिंग के दौरान शक हुआ और जब पुलिस ने कंटेनर की तलाशी ली तो उसमें चॉकलेट बॉक्स के पीछे लाखों रुपए की अवैध शराब भरी हुई थी। शराब की कीमत 45 लाख से अधिक बताई जा रही है। पुलिस ने शराब की 950 पेटियों सहित चॉकलेट के 482 बॉक्स और एक कंटेनर ट्रक के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। दरअसल, देवास के बायपास से होकर देर रात एक कंटेनर ट्रक गुजर रहा था। पुलिस ने चेकिंग के दौरान उसे रोककर ड्राइवर से आवश्यक दस्तावेज दिखने के लिए कहा तो उसने चॉकलेट परिवहन की बिल्टी पुलिस को दिखाई। पुलिस को शक हुआ और जब उन्होंने कंटेनर की तलाशी ली और चॉकलेट बॉक्स हटाकर देखा तो उसके पीछे शराब की कई पेटियां रखी हुई थी। बदमाशों ने पीछे और ऊपर की साइड चॉकलेट बॉक्स जमाकर उसके बीच में शराब की पे...

पानी के टैंकरों से अवैध शराब की हो रही थी हेरा-फेरी, आबकारी विभाग ने किया जब्त

धार (ब्यूरो) - जिले के उमरिया गांव के नजदीक बुधवार देर शाम आबकारी विभाग की टीम ने शराब की पेटियों से भरे हुए दो टैंकर जब्त किए हैं। अधिकारियों की टीम ने कार्रवाई के दौरान ही एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दौरान पानी के टैंकरों से गांव-गांव शराब उपलब्ध करवाने की तैयारी कर रहे शराब माफियाओं के खिलाफ आबकारी विभाग ने कार्रवाई की है। विभाग की टीम ने डेढ़ घंटे मशक्कत की थी। सहायक आबकारी आयुक्त यशवंत धनोरे ने बताया की अवैध रूप से परिवहन हो रही दो ट्रैक्टर टैंकर वाहनों को पकड़ा है। जिसमें भरी लाखों की शराब जब्त की गई है। मामले में चार आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज हुआ है। मौके से एक को गिरफ्तार कर लिया गया है। जबकि, तीन फरार हैं। बाल बाल बचे अधिकारी जिला सहायक आबकारी अधिकारी आर.एस. राय ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली की निर्गुनीया रोड पर पंचायत चुनाव को प्रभावित करने के लिए ट्रैक्टर-टैंकरों में अवैध रूप से शराब का परिवहन होने के लिए खड़े हैं। सूचना के बाद मौके पर जाकर देखा तो ट्रैक्टर निर्गुनिया की तरफ जा रहा था। मौके से ड्राइवर पवन अमीचंद फरार हो गया। टै...

अवैध मदिरा के विरुद्ध कार्यवाही जारी, आबकारी वृत्त टोंकखुर्द के ग्राम इलियास खेड़ी, चौबारा एवं मुंडला में की कार्यवाही

5500 किलो ग्राम महुआ लाहन, 90 लीटर हाथ भट्टी मदिरा जप्‍त,  कुल 10 प्रकरण पंजीबद्ध, जप्त सामाग्री का बाजार मूल्य 2 लाख 93 हजार रुपए देवास (रवि यादव) - कलेक्टर श्री चंद्रमौली शुक्ला के निर्देश पर देवास जिले में आबकारी विभाग द्वारा लोकसभा उपचुनाव के मद्देनजर अवैध मदिरा के निर्माण, संग्रहण, परिवहन तथा विक्रय के विरुद्ध विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में प्रभारी सहायक आबकारी आयुक्त श्री आर पी दुबे के मार्गदर्शन में तथा सहायक जिला आबकारी अधिकारी श्री राघवेन्द्र सिंह कुशवाह के नेतृत्व मदिरा का अवैध रुप से निर्माण, संग्रहण एवं विक्रय कर रहे हैं लोगों के विरुद्ध आबकारी वृत्त टोंक खुर्द के इलियास खेड़ी, चौबारा एवं मुंडला देव में संयुक्त कार्यवाह की गई। जिसमें 90 लीटर हाथ भट्टी मदिरा एवं 5500 किलो ग्राम महुआ लहान बरामद लिया गया। लहान को मौके पर नष्ट किया गया।, जिसमें 10 प्रकरण मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(1) के तहत पंजीबद्ध कर विवेचना में लिए गए। कार्यवाही में जप्त सामग्री का बाजार मूल्य लगभग 2 लाख 93 हजार रूपए है। उक्त कार्यवाही में आबकारी उपनिरीक्षक  डी.पी. सिंह, ...

पुलिस ने पकड़ा अवैध शराब का जखीरा, 2 तस्कर गिरफ्तार 6 फरार

  गुना (शिवकुमार उपरिंग) - मध्य प्रदेश के गुना जिले में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. गुना की कैंट थाना पुलिस ने नेशनल हाईवे पर बड़ी कार्रवाई करते हुए अंग्रेजी शराब का जखीरा पकड़ा है. बरामद की गई शराब में नामी कंपनियों की शराब भी शामिल है. जिसकी कीमत लाखों रुपए में बताई जा रही है. पुलिस ने बताया कि 720 लीटर अंग्रेजी शराब जब्त की गई है. दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जबकि 6 लोग फरार बताए जा रहे हैं.  गुना सहित आसपास के जिलों में पिछले कई दिनों से अवैध शराब को पकडने पुलिस युद्ध स्तर पर अभियान चला रही है. इसी अभियान के तहत गुना पुलिस ने अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस का दावा है कि उन्हें मुखबिर के जरिए सूचना मिली थी कि शिवपुरी की तरफ से एक पिकअप और बोलेरो वाहन में भारी मात्रा में अवैध शराब राजगढ़ की तरफ लाई जा रही है. जिसके बाद पुलिस सक्रिए हो गई.  राजगढ़ की तरफ ले जाई जा रही थी शराब  जिसके बाद पुलिस की टीम बिलोनिया स्थित दो खंबा क्षेत्र में तैनात हो गयी. जैसे ही मुखबिर द्वारा बताए गए दोनों वाहन गुना की तरफ आते दिखे, पुलिस ने उन्हें रोकने का इशारा किया. ल...

आबकारी देवास की अवैध मदिरा के विरुद्ध लगातार कार्यवाही, कुल 14 प्रकरण पंजीबद्ध, जप्त सामाग्री का बजार मूल्य 89000 ₹

73 पाव देशी मदिरा प्लेन 44 लीटर हाथ भट्टी मदिरा एवं 1500 किलो ग्राम महुआ लहान जप्त देवास (रघुनंदन समाधिया) - कलेक्टर श्री चंद्रमौली शुक्ला के निर्देश पर आबकारी विभाग द्वारा जिले में देशी, विदेशी मदिरा एवं हाथ भट्टी मदिरा का अवैध रुप से निर्माण कर विक्रय कर रहे हैं लोगों के विरुद्ध लगातार कार्यवाही की जा रही है। प्रभारी सहायक आबकारी आयुक्त श्री आर पी दुबे ने बताया कि देशी, विदेशी मदिरा एवं हाथ भट्टी मदिरा का अवैध रुप से निर्माण कर विक्रय कर रहे हैं लोगों के विरुद्ध कंट्रोल रूम प्रभारी श्री नागेन्द्र सिंह जादौन के नेतृत्व में आबकारी वृत्त देवास अ द्वारा  कार्यवाही की गई। उन्होंने बताया कि इस दौरान  वृत्त देवास अ में हाईवे पर स्थित ढाबों की चैकिंग की गई जिसमे 04 प्रकरण मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(1) के तहत पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। जिसमें 45 पाव देशी मदिरा प्लेन जप्त की गई। उक्त कार्यवाही में आबकारी उपनिरीक्षक प्रेम यादव, आबकारी मुख्य आरक्षक राजाराम रैकवार, आरक्षक बालकृष्ण जायसवाल सम्मिलित थे।  इसी प्रकार वृत्त टोंकखुर्द में की गई कार्यवाह...