देवास आबकारी अवैध मदिरा के विरुद्ध लगातार कार्यवाही
जप्त सामाग्री का बजार मूल्य 53050 रुपए
देवास (निप्र) - गुरुवार को माननीय कलेक्टर महोदय श्री चंद्रमौली शुक्ला के निर्देश पर एवं प्रभारी सहायक आबकारी आयुक्त श्री आर पी दुबे के मार्गदर्शन में एवं सहायक जिला आबकारी अधिकारी श्री राघवेन्द्र सिंह कुशवाह के नेतृत्व में पंचायत चुनाव आचार संहिता के मद्देनजर मदिरा का अवैध रुप से निर्माण , संग्रहण एवं विक्रय कर रहे हैं लोगों के विरुद्ध आबकारी वृत्त कन्नौद के थाना सतवास क्षेत्र अन्तर्गत ग्राम बाई जगवाडा, गोला, रोहनिया खारिया, धासड, पोखर, निमलाय खल, भातबेड़ी, पुनर्वास, सतवास , सिगलीगर डेरा,मै अवैध मदीरा निर्माण के अड्डों पर कार्यवाही की गई जिसमें 05 प्रकरण मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(1) के तहत पंजीबद्धकर विवेचना में लिया गया। जिसमें 60 लीटर हाथ भट्टी मदिरा एवं 800 किलो ग्राम महुआ लाहन जप्त किया गया, महुआ लाहन को मौके पर विधिवत् नष्ट किया गया। जप्त सामग्री का बाजार मूल्य 53050 रूपए है। आज की कार्यवाही मै व्रत कन्नौद के प्रभारी उप निरीक्षक दिनेश भार्गव आरक्षक राजेश जोशी उपस्थित रहे, एवम् पुलिस थाना सतवास से पुलिस बल विशेष सहयोग रहा, इस प्रकार की कार्यवाही लगातार जारी रहेगी।
Comments
Post a Comment