Skip to main content

Posts

Showing posts with the label अपडेट

क्रिटिकल एवं वल्नरेबल मतदान केंद्रों के चिन्हांकन के लिये पुलिस व राजस्व अधिकारियो की संयुक्त बैठक सम्पन्न

हरदा (निप्र) - कलेक्टर श्री ऋषि गर्ग की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में शनिवार को विधानसभा निर्वाचन 2023 के तहत जिले की दोनों विधानसभा क्षेत्रों में क्रिटिकल एवं वल्नरेबल मतदान केन्द्रों के चिन्हांकन के लिये पुलिस एवं राजस्व विभाग के अधिकारियों की बैठक आयोजित की गई। बैठक में पुलिस अधीक्षक श्री संजीव कंचन, अपर कलेक्टर श्री प्रवीण फुलपगारे एवं डी. के. सिंह, एडिशनल एसपी श्रीमती राजेश्वरी महोबिया, डिप्टी कलेक्टर श्री आशीष खरे के साथ एसडीएम, एसडीओपी, तहसीलदार व थाना प्रभारी, नायब तहसीलदार उपस्थित थे।  बैठक में कलेक्टर श्री गर्ग ने निर्देश दिए है कि 2 किलोमीटर से अधिक दूरी स्थित मतदान केंद्रों की जानकारी की समीक्षा करें। बैठक में ग्राम बार क्रिटिकल मतदान केंद्रों पर चर्चा की गई। निर्वाचक नामावली का प्रारूप प्रकाशन 2 अगस्त को होगा भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी के कार्यक्रम अनुसार 2 अगस्त को निर्वाचक नामावली का प्रारूप प्रकाशन किया जाएगा। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री ऋषि गर्ग ने बताया कि इस दौरान जिले में प्रत्येक मतदान केन्द्र हेतु नियुक्त बूथ लेवल अधिकारी को उसके मतदान क...