क्रिटिकल एवं वल्नरेबल मतदान केंद्रों के चिन्हांकन के लिये पुलिस व राजस्व अधिकारियो की संयुक्त बैठक सम्पन्न
हरदा (निप्र) - कलेक्टर श्री ऋषि गर्ग की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में शनिवार को विधानसभा निर्वाचन 2023 के तहत जिले की दोनों विधानसभा क्षेत्रों में क्रिटिकल एवं वल्नरेबल मतदान केन्द्रों के चिन्हांकन के लिये पुलिस एवं राजस्व विभाग के अधिकारियों की बैठक आयोजित की गई। बैठक में पुलिस अधीक्षक श्री संजीव कंचन, अपर कलेक्टर श्री प्रवीण फुलपगारे एवं डी. के. सिंह, एडिशनल एसपी श्रीमती राजेश्वरी महोबिया, डिप्टी कलेक्टर श्री आशीष खरे के साथ एसडीएम, एसडीओपी, तहसीलदार व थाना प्रभारी, नायब तहसीलदार उपस्थित थे। बैठक में कलेक्टर श्री गर्ग ने निर्देश दिए है कि 2 किलोमीटर से अधिक दूरी स्थित मतदान केंद्रों की जानकारी की समीक्षा करें। बैठक में ग्राम बार क्रिटिकल मतदान केंद्रों पर चर्चा की गई।
निर्वाचक नामावली का प्रारूप प्रकाशन 2 अगस्त को होगा
भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी के कार्यक्रम अनुसार 2 अगस्त को निर्वाचक नामावली का प्रारूप प्रकाशन किया जाएगा। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री ऋषि गर्ग ने बताया कि इस दौरान जिले में प्रत्येक मतदान केन्द्र हेतु नियुक्त बूथ लेवल अधिकारी को उसके मतदान केन्द्र की एकीकृत नामावली उपलब्ध कराई जायेगी। बूथ लेवल अधिकारी निर्धारित अवधि में दावे आपत्ति प्राप्त करेंगे। उन्होंने निर्देशित किया है कि सेक्टर ऑफिसर 3 से 10 अगस्त के मध्य उन्हें आवंटित मतदान केन्द्रों पर संबंधित बीएलओ की उपस्थिति में निर्वाचक नामावली का वाचन करें। इस बात का विशेष ध्यान रखा जाये कि अधिकारियों द्वारा निर्वाचक नामावली का वाचन किये जाने के दौरान उस क्षेत्र के ज्यादा से ज्यादा मतदाता उपस्थित हों। कलेक्टर श्री गर्ग ने बैठक में निर्देश दिए कि मतदान केन्द्रों में 5 जनवरी 2023 से आज दिनांक तक जिन मतदाताओं के नाम काटे गए हैं उनकी समीक्षा भी की जाए । यदि किसी मतदाता का नाम त्रुटिवश कट हो गया है तो उस संबंध में पूर्ण परीक्षण उपरांत नाम पुनः जोड़ने की नियमानुसार कार्यवाही की जाए।
पिछले 24 घंटों में जिले में 2.2 मि.मी. औसत वर्षा हुई
जिले में गत चौबीस घंटों में 2.2 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज की गई है। इस तरह इस वर्ष अब तक जिले में 283.2 मि.मी. औसत वर्षा हो चुकी है। अधीक्षक भू-अभिलेख ने बताया गत चौबीस घंटे में हरदा तहसील में 4.6 मि.मी., टिमरनी में 0 मि.मी., खिरकिया में 2.4 मि.मी. व रहटगांव में 2.1 मि.ली. वर्षा दर्ज की गई। इस वर्ष अब तक हरदा तहसील में 302 मि.मी., टिमरनी में 366.8 मि.मी., खिरकिया में 284.7 मि.मी. व रहटगांव में 179.3 मि.ली. वर्षा दर्ज की गई। अधीक्षक भू-अभिलेख ने बताया कि गत वर्ष की 15 जुलाई तक 626.9 मि.मी. औसत वर्षा हो चुकी थी। गत वर्ष 15 जुलाई तक हरदा तहसील में 651.7 मि.मी., टिमरनी में 818.2 मि.मी., खिरकिया में 411 मि.मी. वर्षा दर्ज की गई।
Comments
Post a Comment