Skip to main content

Posts

Showing posts with the label अगर मालवा

आगर मालवा के CMHO रिश्वत लेते गिरफ्तार, लोकायुक्त उज्जैन की कार्रवाई

उज्जैन (ब्यूरो) - लोकायुक्त पुलिस उज्जैन की टीम ने शुक्रवार सुबह सवेरे आगर मालवा में छापामार कार्रवाई करते हुए CMHO डॉक्टर रमेश चंद्र कुरील को गिरफ्तार कर लिया। लोकायुक्त का दावा है कि उन्होंने डॉक्टर कुरील को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा है। शिकायतकर्ता का नाम डॉक्टर भगवान दास राजोरिया बताया गया है। संविदा के आधार पर पदस्थ हैं। इनकी रिपोर्ट अच्छी बनाने के बदले ₹20000 की रिश्वत मांगी थी। डॉक्टर राजोरिया ने इसकी शिकायत लोकायुक्त पुलिस से कर दी। उज्जैन लोकायुक्त पुलिस टीम द्वारा शिकायत के आधार पर प्राइमरी इन्वेस्टिगेशन की गई। एविडेंस कलेक्ट करने के बाद ट्रैप की कार्रवाई प्लान की गई। शिकायतकर्ता डॉक्टर राजोरिया को केमिकल युक्त ₹10000 देकर रिश्वत की रकम अदा करने के लिए भेजा गया। सीएमएचओ ने उन्हें अपने घर बुलाया। यहां पर जैसे ही रिश्वत की रकम का लेनदेन पूरा हुआ, लोकायुक्त की टीम ने छापामार कार्रवाई कर दी। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के पास से वही केमिकल युक्त नोट बरामद हुए जो शिकायतकर्ता को दिए गए थे। केमिकल टेस्ट पॉजिटिव पाए जाने के बाद मामला दर्ज किया गया। लोकायुक्त टीम का न...