बुरहानपुर (निप्र) - मध्य प्रदेश के बुरहानपुर रेलवे स्टेशन पर स्थित आरपीएफ चौकी प्रभारी सुधीर शिंदे पर बदनीयती का आरोप लगा है। यह आरोप एसी वेटिंग हॉल कॉन्ट्रेक्ट पर संचालित करने वाली महिला ने लगाया है। पीड़िता का आरोप है कि आरपीएफ चौकी प्रभारी बार बार उनके वेटिंग हॉल में आ कर उन्हें अकेले केबिन में बुलाते हैं और उनकी नजरे ठीक नहीं है। साथ ही उसे रात के 2 बजे बुलाया जाता है। इससे परेशान होकर पीडिता ने रेलवे एसपी डीएसपी और जीआरपी थाने के टीआई को लिखित में शिकायत की है। बुरहानपुर रेलवे स्टेशन स्थित जीआरपी चौकी प्रभारी सुरेंद्र सिंह कुशवाह ने पीड़िता की शिकायत मिलने की पुष्टि की है। लेकिन इस बारे में कुछ भी बोलने से उन्होंने इंकार कर दिया है। जानकारी के अनुसार महिला की शिकायत पर रेल एसपी द्वारा इसे डीएसपी स्तर के अधिकारी से जांच कराई जा सकती है। उधर आरपीएफ चौकी प्रभारी सुधीर शिंदे ने आरोपों को निराधार बताते हुए कहा, रेलवे का शासकीय सेवक होने के नाते वह एसी वेटिंग रूम का निरीक्षण करने जाते हैं। फिलहाल पूरा मामले में जीआरपी पुलिस जांच कर रही है।