भोपाल (ब्यूरो) - मध्य प्रदेश में गायों के लिए फंड में पिछले पांच वर्षों में 26 गुना की वृद्धि हुई है। 2019 से पहले गौशालाओं में गायों को प्रतिदिन प्रति गाय 1.5 रुपये मिलते थे। सबसे पहले कमल नाथ के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार ने गायों के लिए प्रति दिन का पैसा बढ़ाकर 20 रुपये प्रति गाय किया था। लोकसभा चुनाव के लिए आदर्श आचार संहिता लागू होने से ठीक पहले मौजूदा भाजपा सरकार ने इस महीने की शुरुआत में राशि को 20 रुपये प्रति दिन से बढ़ाकर 40 रुपये प्रति दिन कर दिया। मप्र सरकार इस वर्ष को गौवंश रक्षा वर्ष के रूप में भी मना रही है। मप्र में गौशालाओं को मौजूदा वार्षिक अनुदान लगभग 225 करोड़ रुपये है, जो अब 450 करोड़ रुपये हो जाएगा। मप्र में सक्रिय गौशालाओं की संख्या 1,900 से अधिक है। गौशालाओं में लगभग 3.25 लाख गायें हैं। इसके अलावा 600 गौशालाएं निर्माणाधीन हैं। इन गौशालाओं को पूरा करने के लिए 15 करोड़ रुपये की आवश्यकता है। इसके पूरा होने पर एक लाख से अधिक निराश्रित गोवंश को गौशालाओं में रखा जाएगा। सरकार को इन गौशालाओं को प्रति वर्ष 140 करोड़ रुपये अतिरिक्त देने होंगे। ...