Skip to main content

Posts

Showing posts with the label पुलिस विभाग

निर्वाचन आयोग के निर्देश पर गृह विभाग ने किये पुलिस अधिकारियों के तबादले, आदेश जारी

 गृह विभाग के आदेश में 2 एडिशनल एसपी और 3 डीएसपी क इनाम शामिल हैं वहीं एक डीएसपी का पहले किया गया तबादला निरस्त करने का भी आदेश है भोपाल (ब्यूरो) - इस समय देश के आम चुनाव की आचार संहिता प्रभावी है, निर्वाचन आयोग के पास पूरी शक्तियां निहित हैं, उन्हीं शक्तियों का उपयोग करते हुए मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने कुछ पुलिस अधिकारियों को उनके वर्तमान पद स्थापना स्थल से हटाने के निर्देश दिए थे जिसके बाद गृह विभाग ने तबादला आदेश जारी कर दिया है। गृह विभाग द्वारा जारी किये गेट तबादला आदेश में 2 एडिशनल एसपी और 3 डीएसपी स्तर के अधिकारियों का नाम है इसके अतिरिक्त एक डीएसपी का तबादला निरस्त करने का भी जिक्र है। आदेश में सहायक पुलिस महानिरीक्षक (योजना) पुलिस मुख्यालय अभिषेक दीवान को एडिशनल एसपी शहडोल पदस्थ किया है जबकि सहायक पुलिस निरीक्षक पुलिस मुख्यालय के एल बंजारे को एडिशनल एसपी बैहर जिला बालाघाट पदस्थ किया है। आदेश में डीएसपी कार्यवाहक डीएसपी पुलिस मुख्यालय (अअवि) भरत नोटिया को कार्यवाहक डीएसपी गुना , कार्यवाहक डीएसपी मुख्यालय (अजाक ) सीहोर को प्रवीण त्रिपाठी को कार्यवाहक एसडीओपी लहार...

महिलाओं से रैकी करवाकर करते थे चोरी, पुलिस ने पारदी गैंग की 3 महिलाओं समेत नौ को पकड़ा

  खरगोन (ब्यूरो) - पुलिस को बैंक और साप्ताहिक बाजारों में व्यापारियों व किसानों का ध्यान भटकाकर चोरी करने वाली कुख्यात पारदी गैंग के सदस्यों को पकड़ने में बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने गैंग में शामिल तीन महिलाओं समेत नौ लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से सोने और चांदी समेत बड़ी मात्रा में नगदी भी बरामद की गई है। प्रारंभिक पूछताछ में आरोपियों से सात चोरी की वारदात का खुलासा हुआ है।  गिरफ्तार की गईं पारदी गैंग की महिलाएं बेहद शातिर तरीके से बैंकों और साप्ताहिक बाजारों के आसपास आने जाने वाले बड़े व्यापारियों और किसानों पर नजर रखते हैं और फिर इनके साथी पुरुष सदस्य बड़ी चालाकी से उनके झोले या बैग में रखा कीमती माल लेकर फरार हो जाते थे। पकड़े गए आरोपियों ने खरगोन शहर के डायवर्शन रोड स्थित लोहा दुकान से चुराई गई रुपयों से भरी थैली समेत क्षेत्र में सात चोरी की वारदात करना कबूल किया है। साथ ही पड़ोसी जिले खंडवा में भी दो वारदात करना बताया है।  9 आरोपियों के कब्जे से 13 लाख का माल जब्त गैंग के पकड़े गए कुल 9 लोगों में से 6 पुरुष और तीन महिलाएं हैं। वहीं, इनका एक साथी...