खरगोन (ब्यूरो) - पुलिस को बैंक और साप्ताहिक बाजारों में व्यापारियों व किसानों का ध्यान भटकाकर चोरी करने वाली कुख्यात पारदी गैंग के सदस्यों को पकड़ने में बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने गैंग में शामिल तीन महिलाओं समेत नौ लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से सोने और चांदी समेत बड़ी मात्रा में नगदी भी बरामद की गई है। प्रारंभिक पूछताछ में आरोपियों से सात चोरी की वारदात का खुलासा हुआ है। गिरफ्तार की गईं पारदी गैंग की महिलाएं बेहद शातिर तरीके से बैंकों और साप्ताहिक बाजारों के आसपास आने जाने वाले बड़े व्यापारियों और किसानों पर नजर रखते हैं और फिर इनके साथी पुरुष सदस्य बड़ी चालाकी से उनके झोले या बैग में रखा कीमती माल लेकर फरार हो जाते थे। पकड़े गए आरोपियों ने खरगोन शहर के डायवर्शन रोड स्थित लोहा दुकान से चुराई गई रुपयों से भरी थैली समेत क्षेत्र में सात चोरी की वारदात करना कबूल किया है। साथ ही पड़ोसी जिले खंडवा में भी दो वारदात करना बताया है।
9 आरोपियों के कब्जे से 13 लाख का माल जब्त
गैंग के पकड़े गए कुल 9 लोगों में से 6 पुरुष और तीन महिलाएं हैं। वहीं, इनका एक साथी बचकर फरार हो गया, पुलिस उसकी तलाश कर रही है। पकड़े गए आरोपियों से अब तक 44 ग्राम सोने और 9 किलो चांदी के आभूषण समेत 2 लाख 82 हजार रुपये बरामद हैं। साथ ही एक बाइक भी जब्त की गई है। जब्त किए गए सामान की अनुमानित कीमत 13 लाख रुपये आंकी गई है।
परिवार संग डेरा बनाकर रहते हैं गैंग के सदस्य
खरगोन एसपी धर्मवीर सिंह ने बताया कि पारदी गैंग मेंबर बाइक का इस्तेमाल करते हैं। वे पूरे परिवार के साथ दूर दराज के इलाकों में डेरा बना कर रहते हैं, जिनमें महिलाएं और बच्चे भी शामिल होते हैं। पुलिस ने गैंग की तीन महिलाओं को भी गिरफ्तार किया है। यह महिलाएं साप्ताहिक बाजारों में रेकी कर अपने साथियों को जानकारी देती हैं। इसके बाद वारदात को अंजाम दिया जाता था। पुलिस की टीम सभी आरोपियों से पूछताछ कर रही है।
Comments
Post a Comment