Skip to main content

Posts

Showing posts with the label बडवानी

दो साल के मासूम को आवारा कुत्तों ने नोंचा, पोस्टमॉर्टम तक के लिए नहीं बचा शव

      बड़वानी (ब्यूरो) - जिले से एक बड़ी ही दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है। कुछ आवारा कुत्तों ने दो साल के मासूम की नोंच-नोंच कर जान ले ली। वार्ड क्रमांक नौ स्थित वैष्णो देवी मंदिर के करीब बने अपने घर के पास खेल रहे मासूम शौर्य को कुत्तों ने इतना नोंचा कि उसका शव पोस्टमॉर्टम करने लायक भी नहीं बचा। मासूम की मौत से आक्रोश पनपा और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ-साथ पार्षदों ने नगर पालिका में धरना दिया। नारेबाजी की। मासूम शौर्य के पिता रवि ने बताया कि सुबह वे घर मे सोए हुए थे। मासूम शौर्य की मां घर में शौच के लिए गई थीं। इसी समय बालक बाहर खेलने गया। घर के पास ही आठ से दस कुत्तों ने बालक पर अचानक हमला कर उसे बुरी तरह से नोंच दिया। इससे वह बुरी तरह घायल हो गया। आवाज सुन बच्चे की मां ने दौड़कर बड़ी मशक्कत से आवारा कुत्तों को भगाया। पहले पास के एक निजी अस्पताल लेकर गए, जहां से सरकारी अस्पताल भेजा गया। डॉक्टरों ने कोशिश तो की, पर दो वर्षीय शौर्य को नहीं बचाया जा सका।  घटना को लेकर निगम परिसर में धरना      इस घटना के बाद से ही नगर में आम लोगों का नगर पालिका की व...

हॉस्टल की मांग को लेकर कलेक्टर से मिलने रात 3 बजे पैदल निकलीं 39 छात्राएं; अधिकारियों में हड़कंप

  बड़वानी (ब्यूरो) - जिले के पानसेमल स्थित कन्या परिसर की 39 छात्राएं अपनी मांगों को लेकर अलसुबह पैदल ही जिला कलेक्टर से मिलने के लिए चल पड़ीं। हॉस्टल की वार्डन को सुबह छह बजे इसकी भनक लगने के बाद अचानक हड़कंप मच गया। इसके बाद प्रभारी तहसीलदार सुनील सिसोदिया, हॉस्टल वार्डन सहित प्राचार्य संतोष पंवार छात्राओं को खोजने निकले। उन्होंने खड़ीखाम गांव के पास रास्ते में छात्राओं को रोककर उन्हें समझाया। फिर जिला कलेक्टर से बात करवाकर वापस कन्या परिसर तक गाड़ियों में बैठाकर पहुंचाया। छात्राओं ने बताया कि उनके आवासीय छात्रावास में भवन की समस्या है। इसे लेकर वे कलेक्टर को बताना चाहती हैं, क्योंकि कई बार मांग करने के बावजूद अभी भी उनकी समस्या का निराकरण नहीं हो पाया है। उन्हें ज्यादातर बारिश के दौरान परेशानी होती है। कक्षा नौ की एक छात्रा ने बताया कि उनके हॉस्टल की छत गिर रही थी, इसलिए वे लोग कलेक्टर साहब के पास जा रहे थे। उसके लिए हम सुबह तीन बजे निकले थे और पैदल जाते हुए खड़ीखाम के जंगल तक पहुंच गए थे। वहां उन्हें लेने प्रिंसिपल सर आ गए थे। वहीं, कक्षा आठवीं की छात्रा ज्योति ने बताया कि हमें ह...

मुख्यमंत्री श‍िवराज ने नागलवाड़ी में किया परियोजनाओं का लोकार्पण, कहा - 'का बा' वाले मुझे गालियां देते है

भीलट देव लोक बनाने की घोषणा  बड़वानी (ब्यूरो) - निमाड़ अंचल के बड़वानी जिले में दो महती परियोजनाओं का लोकार्पण मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने रविवार को बड़वानी जिले के नागलवाड़ी में किया। नागलवाड़ी की सभा में अपने संबोधन में सीएम ने घोषणा की कि उज्जैन महालोक की तरह नागलवाड़ी भीलट देव लोक बनाया जाएगा। हेलीकाप्टर से राजपुर विधानसभा क्षेत्र के नागलवाड़ी पहुंचकर सबसे पहले मुख्यमंत्री ने शिखरधाम पर भीलट देव के दर्शन किए। यहां उन्‍होंने क्षेत्र की खुशहाली के लिए प्रार्थना की। यहां से सीधे सभा स्थल पहुंचे। सभा में उन्होंने क्षेत्र की दो बड़ी परियोजनाओं का लोकार्पण किया। उन्‍होंने 16 जुलाई से 14 अगस्त तक मनाए जाने वाले विकास पर्व की शुरुआत की। विकास पर्व के दौरान मुख्यमंत्री प्रदेशभर का दौरा करेंगे। मुख्यमंत्री ने यहां पर लाड़ली बहनों पर पुष्पवर्षा कर उनका स्वागत भी किया। नागलवाड़ी एवं पाटी उद्वहन सिंचाई परियोजना का लोकार्पण मुख्यमंत्री ने 1173 करोड़ रुपये की लागत से बनी नागलवाड़ी परियोजना एवं 155.72 रुपये करोड़ की लागत से बनी पाटी सिंचाई परियोजना का लोकार्पण कर जनजातीय बाहुल्य जिले को द...

खतरे के निशान से ढाई मीटर ऊपर पहुंचा पानी, नए घाट पर बनी छत्रियां डूबी

बडवानी (ब्यूरो) - प्रदेश सहित जिले में हो रही बेहतर बारिश से नदी-नालों में उफान आ रहा हैं। साथ ही क्षेत्र में नर्मदा नदी का जलस्तर भी लगातार बढ़ रहा हैं। बड़वानी जिला मुख्यालय से महज पांच किलोमीटर दूर राजघाट में नर्मदा का जलस्तर करीब 125.500 मीटर तक पहुंच गया हैं। खतरे के निशान से करीब ढाई मीटर ऊपर बह रही नर्मदा नदी तटीय गांवों में फिर डूब का खतरा मंडराने लगा हैं। कछार क्षेत्र में हुई वर्षा और ऊपरी बांधों की टरबाइन से पानी छोड़ने से शहर के समीप नर्मदा नदी का जलस्तर रविवार सुबह खतरे के निशान से ऊपर पहुंच गया। जलस्तर बढ़ने से नए घाट पर बनी छत्रियां लगभग डूब चुकी हैं। वहीं पुराने घाट का घुमावदार एरिया डूब गया हैं। खतरे के निशान के ऊपर नर्मदा के पहुंचने पर जिला प्रशासन व एनवीडीए विभाग भी सक्रिय हो गया हैं l राजघाट बड़वानी में नर्मदा का जलस्तर करीब 125.500 मीटर दर्ज किया गया, जो खतरे के निशान 123.280 मीटर से करीब ढाई मीटर से ऊपर है। बता दें कि राजघाट सहित जिले का तटीय क्षेत्र सरदार सरोवर बांध के भरने पर डूब की जद में आता है। राजघाट में डूब का उच्च लेवल 138.60 मीटर है। 127 मीटर पर पुराना पुल डू...

राजस्थान का हिस्ट्रीशीटर बड़वानी में दो पिस्टल और 10 देशी कट्टों के साथ गिरफ्तार

  बड़वानी (ब्यूरो) - जिला पुलिस ने अलग अलग टीम बनाकर हथियारों की डील को नाकाम किया है। कोतवाली पुलिस ने योजनाबद्ध तरीके से घेराबंदी कर राजस्थान के हिस्ट्रीशीटर और अन्य आरोपित को अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार किया। पुलिस अधीक्षक पुनीत गेहलोत के अनुसार आरोपित लोकेश पुत्र कमल किशोर गेहलोत निवासी नयावास मंगला पुंजला थाना माता का थाना जिला जोधपुर राजस्थान एवं एक बाल अपचारी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपितों से दो पिस्टल, 10 देशी कट्टे व अन्य सामान जब्त किया। ऐसे पकड़ में आया बदमाश बड़वानी जिले के सभी थाना प्रभारियों को एसपी ने अवैध रूप से हथियारों की तस्करी करने वालों के विरुध्द कडी कार्यवाही करने के निर्देश दिए है। इसे लेकर एसडीओपी रुपरेखा यादव के मार्गदर्शन में थाना बडवानी पुलिस के द्वारा मुखबिर की सूचना पर रेवा सर्कल पर दबिश दी।  पुलिस को पता चला कि बड़वानी पर कुछ देर में दो व्यक्ति आने वाले है जिनके कंधों पर बैग टंगे है जिनमें  अवैध हथियार  कट्टा, पिस्टल व कारतूस छुपा रखे है। मुखबिर सूचना पर तत्काल कार्रवाई करते हुए बड़वानी थाना प्रभारी सोनू सिटोले ने पुलिस टीम गठित...

ईद मिलादुन्नबी पर प्रदेश की फिज़ा बिगाड़ने की कोशिश, तीन शहरों में पथराव, पुलिस ने संभाला मोर्चा

 जबलपुर/धार (चक्र प्रतिनिधि) -  भोपाल: जबलपुर, धार और बड़वानी में  मंगलवार को ईद मिलाद-उन-नबी के अवसर पर निकाले गए जुलूस में शामिल कुछ उपद्रवियों ने शहर की शांति व्यवस्था को बिगाड़ने की कोशिश की. जबलपुर में तो पुलिस पर युवकों ने जलते हुए पटाखे फेंके, फिर पथराव कर हालात खराब करने का प्रयास किया. वहीं धार में जुलूस को लेकर हुड़दंग के बाद पुलिस प्रशासन ने पांच अलग-अलग एफ आई आर दर्ज की जिसमें कुल 96 नामजद लोगों को आरोपी बनाया गया. इसके अलावा बड़वानी के राजपुर में ईद मिलादद्दुन नबी पर निकाले गए जुलूस के दौरान दो पक्षों में पथराव में थाना प्रभारी सहित करीब 8 से 10 लोग घायल हो गए. उपद्रवियों ने पुलिस पर फेंके पटाखे और पत्थर           पहली खबर जबलपुर से है. यहां कुछ उपद्रवियों की वजह से शहर की  फिजा कुछ देर के लिए बिगड़ गई. ईद-ए- मिलादुन्नबी के मौके पर आयोजित किए गए कार्यक्रमों में कुछ उपद्रवियों ने पुलिस पर पटाखे चला दिए. जिसके बाद माहौल बिगड़ा और बात लाठीचार्ज तक पहुंच गई.गोहलपुर में पुलिस और उपद्रवियों के बीच में जमकर विवाद हुआ.  मछली मार्केट के...