मुख्यमंत्री शिवराज ने नागलवाड़ी में किया परियोजनाओं का लोकार्पण, कहा - 'का बा' वाले मुझे गालियां देते है
बड़वानी (ब्यूरो) - निमाड़ अंचल के बड़वानी जिले में दो महती परियोजनाओं का लोकार्पण मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने रविवार को बड़वानी जिले के नागलवाड़ी में किया। नागलवाड़ी की सभा में अपने संबोधन में सीएम ने घोषणा की कि उज्जैन महालोक की तरह नागलवाड़ी भीलट देव लोक बनाया जाएगा। हेलीकाप्टर से राजपुर विधानसभा क्षेत्र के नागलवाड़ी पहुंचकर सबसे पहले मुख्यमंत्री ने शिखरधाम पर भीलट देव के दर्शन किए। यहां उन्होंने क्षेत्र की खुशहाली के लिए प्रार्थना की। यहां से सीधे सभा स्थल पहुंचे। सभा में उन्होंने क्षेत्र की दो बड़ी परियोजनाओं का लोकार्पण किया। उन्होंने 16 जुलाई से 14 अगस्त तक मनाए जाने वाले विकास पर्व की शुरुआत की। विकास पर्व के दौरान मुख्यमंत्री प्रदेशभर का दौरा करेंगे। मुख्यमंत्री ने यहां पर लाड़ली बहनों पर पुष्पवर्षा कर उनका स्वागत भी किया।
नागलवाड़ी एवं पाटी उद्वहन सिंचाई परियोजना का लोकार्पण
मुख्यमंत्री ने 1173 करोड़ रुपये की लागत से बनी नागलवाड़ी परियोजना एवं 155.72 रुपये करोड़ की लागत से बनी पाटी सिंचाई परियोजना का लोकार्पण कर जनजातीय बाहुल्य जिले को दो महत्वपूर्ण सिंचाई परियोजना प्रदान की। दोनों परियोजनाओं से बड़वानी जिले का लगभग 60 हजार 934 एकड़ (24 हजार 660 हेक्टेयर) रकबा सिंचित होने वाला है। परियोजना के तहत 1173 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित नागलवाड़ी उद्वहन सिंचाई परियोजना से बड़वानी जिले के 50 गांव तथा खरगोन जिले के 74 गांव सिंचित होंगे। वहीं 155.72 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित पाटी उद्वहन सिंचाई परियोजना से बड़वानी एवं पाटी तहसील के 23 गांव सिंचित होंगे।
Comments
Post a Comment