खेतों में जाने से लगता है डर, घर से निकलने में भी खौफ, प्रदेश के इस गांव में 2 महीने से फैली है दहशत?
बुरहानपुर (ब्यूरो) - शहर में कुत्ते, तो गांव में जंगली जानवरों का आतंक… जिले के हतनूर गांव में इन दिनों लोगों का जीना मुहाल है. आए दिन जंगली जानवर पालतू पशुओं पर हमला कर उनको मौत के घाट उतार रहे हैं. मध्य प्रदेश के बुरहानपुर जिले की यह ताजी घटना है. जहां जंगली जानवरों की वजह से अब किसान खेतों में जाने से भी डर रहे हैं. पिछले 2-3 महीने के दौरान जंगली जानवरों ने इस क्षेत्र के करीब दो दर्जन से अधिक पालतू पशुओं को शिकार बना लिया है. मिडिया को हतनूर गांव के पशुपालक धर्मा ने बताया कि पिछले 2 महीने से गांव में जंगली जानवरों का आतंक फैला हुआ है. आए दिन ये जानवर पालतू पशुओं पर हमला कर रहे हैं. मेरी भी करीब एक दर्जन से अधिक बकरियों का इन जानवरों ने शिकार कर लिया. इससे करीब 2 लाख रुपए का नुकसान हुआ है. धर्मा ने बताया कि जंगली जानवरों के हमले से दहशत इस कदर फैल गई है कि खेतों में काम पर जाने वाले लोग भी डर गए हैं. ग्रामीणों ने वन विभाग से मांग की है कि जंगली जानवरों को पकड़कर जंगल में छोड़ा जाए, ताकि गांव से आतंक खत्म हो. ग्रामीणों में दहशत का माहौल हतनूर गांव के प्रवीण का कहना है कि गांव में लोग...