Skip to main content

Posts

Showing posts with the label बुरहानपुर

खेतों में जाने से लगता है डर, घर से निकलने में भी खौफ, प्रदेश के इस गांव में 2 महीने से फैली है दहशत?

बुरहानपुर (ब्यूरो) - शहर में कुत्ते, तो गांव में जंगली जानवरों का आतंक… जिले के हतनूर गांव में इन दिनों लोगों का जीना मुहाल है. आए दिन जंगली जानवर पालतू पशुओं पर हमला कर उनको मौत के घाट उतार रहे हैं. मध्य प्रदेश के बुरहानपुर जिले की यह ताजी घटना है. जहां जंगली जानवरों की वजह से अब किसान खेतों में जाने से भी डर रहे हैं. पिछले 2-3 महीने के दौरान जंगली जानवरों ने इस क्षेत्र के करीब दो दर्जन से अधिक पालतू पशुओं को शिकार बना लिया है. मिडिया को हतनूर गांव के पशुपालक धर्मा ने बताया कि पिछले 2 महीने से गांव में जंगली जानवरों का आतंक फैला हुआ है. आए दिन ये जानवर पालतू पशुओं पर हमला कर रहे हैं. मेरी भी करीब एक दर्जन से अधिक बकरियों का इन जानवरों ने शिकार कर लिया. इससे करीब 2 लाख रुपए का नुकसान हुआ है. धर्मा ने बताया कि जंगली जानवरों के हमले से दहशत इस कदर फैल गई है कि खेतों में काम पर जाने वाले लोग भी डर गए हैं. ग्रामीणों ने वन विभाग से मांग की है कि जंगली जानवरों को पकड़कर जंगल में छोड़ा जाए, ताकि गांव से आतंक खत्म हो. ग्रामीणों में दहशत का माहौल हतनूर गांव के प्रवीण का कहना है कि गांव में लोग...

तेज बारिश के बाद भरभराकर गिरा जर्जर मकान, हरकत में आया प्रशासन

  बुरहानपुर (निप्र) - शहर में तेज बारिश के बाद एक जर्जर मकान भरभराकर जमीदोंज हो गया। गनीमत रही कि हादसे के वक्त मकान में कोई भी मौजूद नहीं था, नहीं तो एक बड़ी घटना हो सकती थी। ये पूरा मामला गणपति नाका क्षेत्र के चंद्रकला वार्ड का है। सूचना के बाद पुलिस और नगर निगम का अमला मौके पर पहुंचा और मकान के बचे हुए हिस्से को सुरक्षित गिराने का काम किया। मिली जानकारी के अनुसार मकान गिरने के बाद आसपास के पड़ोसी भी अपने-अपने घरों से निकले। मौके पर पहुंचे निगम अधिकारी ने बताया कि इस मकान के मालिक को पूर्व मे भी मकान खाली करने और उसे सावधानी पूर्वक गिराने के लिए कहा जा चुका था, लेकिन मकान मालिक ने इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया। वहीं निगम अब जर्जर मकानों को गिराने की रणनीति बना रहा है।

गांव का भांजा बताकर किसानों से किया फर्जीवाड़ा, 29 किसानों के साढ़े तीन करोड़ अटके

 बुरहानपुर (निप्र) -  मध्य प्रदेश के निमाड़ अंचल के ग्रामीण क्षेत्रों में किसानों के साथ व्यापारियों के द्वारा धोखाधड़ी करने के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। ताजा मामला बुरहानपुर जिले के महाराष्ट्र राज्य के सीमावर्ती ग्रामीण क्षेत्र से जुड़ा हुआ है, जहां ग्राम फोपनार में दो दर्जन से अधिक किसानों के साथ महाराष्ट्र के मलकापुर से आने वाले एक अनाज व्यापारी के प्रतिनिधी ने करीब साढे़ तीन करोड़ रुपये की धोखाधड़ी की है। किसानों के बीच विश्वास जताने के लिए फर्जीवाड़ा करने वाला खुद को पूरे गांव का भांजा बातकर पहले तो किसानों की उपज अधिक दाम में खरीदता रहा। इसके बाद लगातार खरीदी करते हुए किसानों को फर्म के नाम से करीब 3 करोड़ से अधिक के चेक बांट दिए। यही नहीं, इस फर्जीवाड़े में साथ देने के लिए उसने कुछ लोगों को कृषि उपज मंडी का अधिकारी बताकर ग्रामीणों से मिलवाया। वहीं, इनमें से एक व्यक्ति को विशेषज्ञ डॉक्टर बताकर ग्रामीणों का विश्वास जीता। अब पूरे मामले की शिकायत एसपी से की गई है, मामले में जांच की जा रही है।        बुरहानपुर जिले के ग्राम फोपनार के किसानों के साथ ...

बदमाश बेखौफ: 2 घरों के ताले तोड़कर लाखों का माल लेकर हुए फरार

बुरहानपुर (निप्र) -   मध्य प्रदेश में चोरी की वारदात कम होने का नाम नहीं ले रही है। बुरहानपुर जिले के खकनार थाना क्षेत्र में देर रात दो मकान का ताला तोड़कर 3 लाख से अधिक के सोने चांदी के जेवर और नगद रुपए लेकर चोर फरार हो गए। खकनार थाना पुलिस चोरों की तलाश में जुटी है। दरअसल बुरहानपुर जिले के खकनार थाना क्षेत्र अंतर्गत डोइफोडिया  ग्राम में बीती रात चोरों ने बड़ी वारदात को अंजाम दिया। बदमाशों ने एक साथ लगे हुए दो मकानो के ताले तोड़कर सोने चांदी की ज्वेलरी और नगदी पर हाथ साफ कर दिया। आरोपी ज्वेलरी और नगदी मिलाकर कुल 3 लाख से अधिक का सामान लेकर फरार हो गए। पीड़ितों ने इसकी शिकायत खकनार थाना पुलिस को की जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुचकर मामले की जांच शुरू की। वहीं चोरों की तलाश भी शुरू कर दी है। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की भी जांच की जा रही है। साथ ही सरपंच और सचिव से गांव में सीसीटीवी कैमरे लगाने के लिए आग्रह किया जाएगा ताकि इस प्रकार की घटनाओं में कमी आ सके।

मुआवजे की मांग: पूर्व केंद्रीय अरुण यादव और किसान पहुंचे कलेक्ट्रेट

बुरहानपुर (ब्यूरो) - जिले में पिछले दिनों आए आंधी-तूफान से किसानों को काफी नुकसान हुआ है। किसानों ने सही सर्वे और तीन लाख प्रति हेक्टरयर का मुआवजा देने मांग की है। इसी मांग को लेकर किसान और पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण यादव कलेक्ट्रेट पहुंचे और कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। दरअसल, पिछले दिनों आए आंधी-तूफान से बुरहानपुर जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में काफी नुकसान हुआ है। केले की फसल पूरी तरह बर्बाद हो चुकी है। अब सही सर्वे और मुआवजे की मांग को लेकर पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण यादव के नेतृत्व में किसान कलेक्टर कार्यालय पहुंचे। जंहा ज्ञापन के माध्यम से मांग की है कि 3 लाख रुपये प्रति हेक्टयर मुआवजा दिया जाए। वहीं बिजली भी पर्याप्त दी जाए। इसके अलावा उन्होंने यह भी मांग की है कि बीमा योजना का भी लाभ किसानों को तत्काल दिया जाए। ग्रामीण क्षेत्रों में घूम रही सर्वे टीम निष्पक्ष और ईमानदारी के साथ नुकसान हुए फसल का सर्वे करें, ताकि किसान को बर्बाद फसल का सही और उचित मुआवजा मिल सके। इन्ही मांगों को लेकर केंद्रीय मंत्री और किसानों ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है। गौरतलब है कि देश में बुरहानपु...

सरकारी जमीन की फर्जी दस्तावेज पेश कर अधिकारी दिला रहे थे लाभ, कलेक्टर ने 8 लोगों के खिलाफ दिए कार्रवाई के निर्देश

बुरहानपुर (ब्यूरो) - जिले से पीएम आवास योजना में फर्जीवाड़ा मामला का सामने आया है। इस मामले में कलेक्टर ने 8 लोगों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश जारी किए हैं। जिसमें से 2 अस्थायी कर्मचारियों से राशि वसूली, 3 कर्मचारियों की वेतनवृद्धि रोकने, तत्कालीन मुख्य नगर पालिका अधिकारी, उपयंत्री पर अनुशासनात्मक कार्रवाई और अन्य एक अन्य को काम से हटाने आदेश जारी किए है। पूरा मामला नेपानगर नगर पालिका के वार्ड नंबर-15 का है। जहां तीन हितग्राही सरकारी जमीन की कूटरचित दस्तावेज पेश कर पीएम आवास योजना का लाभ लेने की शिकायत कलेक्टर को मिली थी। इस मामले की जांच के बाद कलेक्टर भव्या मित्तल ने नगर पालिका में कार्यरत स्थाई और अस्थाई टोटल 8 कर्मचारियों पर कार्रवाई की है। जिसमें तत्कालीन मुख्य नगर पालिका अधिकारी राजेश मिश्रा, उपयंत्री प्रकाश बडवाह पर अनुशासनात्मक कार्रवाई के लिए संभाग आयुक्त इंदौर को पत्र भेजे जाने के लिए मुख्य नगर पालिका अधिकारी नेपानगर को निर्देशित किया गया है। इधर, सरकारी जमीन पर अतिक्रमण कर हितग्राहियों के नामांतरण में दोषी पाऐ जाने पर नगर पालिका में कार्यरत रघुनाथ जामुनकर, सुधाकर मालखेड़...

2 शॉपिंग मॉल सील, एसडीएम ने लगाई फटकार

बुरहानपुर (निप्र) - मध्य प्रदेश के बुरहानपुर जिले में प्रशासन एक्शन मोड़ पर है। दिल्ली और गुजराती में हुई आगजनी की घटना के बाद निगम और राजस्व की टीम ने संयुक्त रूप से शहर के मॉल्स का निरीक्षण किया। इस दौरान खामियां पाए जाने पर प्रशासन की टीम ने 2 मॉल को सील कर दिया है। दरअसल दिल्ली और गुजरात में हुई आगजनी की घटना के बाद बुरहानपुर एसडीएम पल्लवी पौराणिक का शहर के सबसे बड़े पाकीजा मॉल और ओम मॉल पर बड़ा एक्शन देखने को मिला है। एसडीएम और राजस्व की टीम ने संयुक्त रूप से मॉल का निरीक्षण किया। जहां कई खामियां पाई गई, जिसके बाद एसडीम ने मॉल मैनेजर को फटकार लगाई। जांच में पाया गया कि पाकीजा मॉल में बिल्डिंग परमिशन ऑफलाइन है। आग से सुरक्षा के लिए उपकरण नहीं है। पीछे अतिक्रमण भी पाया गया। लिफ्ट के सुरक्षा मापदंड में भी कमियां पाई गई है। इसके चलते एसडीएम पल्लवी पौराणिक ने 3 दिन के लिए पूरे मॉल को सील कर दिया है। उन्होंने हिदायत दी है कि जब तक सभी खामियों को पूरा नहीं किया जाएगा, तब तक मॉल को बंद रखा जाए। इसके साथ ओम मॉल और प्रियंका बैंगल्स समेत प्रियंका होजयरी पर भी एसडीएम ने कार्रवाई की है। वहां भ...

‘केबिन में बुलाता है टीआई, रखता है गंदी नियत…’, महिला ने चौकी प्रभारी पर लगाए गंभीर आरोप

बुरहानपुर (निप्र) -   मध्य प्रदेश के बुरहानपुर रेलवे स्टेशन पर स्थित आरपीएफ चौकी प्रभारी सुधीर शिंदे पर बदनीयती का आरोप लगा है। यह आरोप एसी वेटिंग हॉल कॉन्ट्रेक्ट पर संचालित करने वाली महिला ने लगाया है। पीड़िता का आरोप है कि आरपीएफ चौकी प्रभारी बार बार उनके वेटिंग हॉल में आ कर उन्हें अकेले केबिन में बुलाते हैं और उनकी नजरे ठीक नहीं है। साथ ही उसे रात के 2 बजे बुलाया जाता है। इससे परेशान होकर पीडिता ने रेलवे एसपी डीएसपी और जीआरपी थाने के टीआई को लिखित में शिकायत की है। बुरहानपुर रेलवे स्टेशन स्थित जीआरपी चौकी प्रभारी सुरेंद्र सिंह कुशवाह ने पीड़िता की शिकायत मिलने की पुष्टि की है। लेकिन इस बारे में कुछ भी बोलने से उन्होंने इंकार कर दिया है। जानकारी के अनुसार महिला की शिकायत पर रेल एसपी द्वारा इसे डीएसपी स्तर के अधिकारी से जांच कराई जा सकती है।  उधर आरपीएफ चौकी प्रभारी सुधीर शिंदे ने आरोपों को निराधार बताते हुए कहा, रेलवे का शासकीय सेवक होने के नाते वह एसी वेटिंग रूम का निरीक्षण करने जाते हैं। फिलहाल पूरा मामले में जीआरपी पुलिस जांच कर रही है।

पानी की किल्लतः 2-2 किमी से पुरुष बैलगाड़ियों में और महिलाएं सिर पर पानी लाने मजबूर

  नेपानगर/बुरहानपुर (ब्युरो) -   भीषण गर्मी के चलते धुलकोट क्षेत्र की ग्राम पंचायतों में धीरे धीरे अब जलसंकट गहराने लगा है जिससे आदिवासियों को राहत मिलने के फिलहाल कोई आसार नजर नहीं आ रहे है। भीषण गर्मी के कारण क्षेत्र में जलस्तर लगातार गिरता जा रहा है। पीने के पानी की समस्या बढ़ गई है। आदिवासी क्षेत्र धुलकोट की ग्राम पंचायत बोरी, जलान्द्रा में स्थिति ज्यादा बिगड़ने लगी है। जलान्द्रा के बोरदड़ गांव और ग्राम पंचायत बोरी बुजर्ग के चिखलिया गांव में पीने के पानी की सबसे ज्यादा किल्लत देखी जा रही है। ग्राम पंचायत जलान्द्रा के बोलदड़ फालिया में लगभग एक वर्ष से नलों में पानी नहीं आ रहा है। ऐसे में ग्रामीण महिलाओं को एक किमी दूर तपती धूप में ऊंची चढ़ाई कर पानी लाना पड़ रहा है। महिलाओं का कहना है कि पानी की समस्या को लेकर पंचायत कोई ध्यान नहीं दे रही है। तपती धूप में पानी लाना पड़ रहा है। लू लगने से महिलाएं बीमार हो रही है। दूसरी ओर ग्राम पंचायत बोरी बुजर्ग के अंतर्गत आने वाले चिखलिया गांव में भी जलसंकट की स्थिति बनी हुई है। ग्रामीण सुबह शाम दो से तीन किमी दूर से बैलगाड़ियों से पानी ला...

आंधी तूफान से केले की फसलों को नुकसान, पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण यादव ने की मुआवजा राशि देने की मांग

बुरहानपुर (ब्यूरो) - इन दिनों तेज गर्मी और बढ़ते तापमान के बीच नौतपा के पहले दिन ही मौसम में बदलाव देखने को मिला। कल शाम हुए आंधी तूफान की वजह से बुरहानपुर में केले की फसलों को बहुत नुकसान पहुंचा है। जिसे लेकर पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण यादव ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट लिखा। इसके साथ ही उन्होंने सरकार से किसानों को केले की फसलों के नुकसान हो जाने पर उन्हें मुआवजा राशि देने की भी बात कही। पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखते हुए कहा कि “कल शाम बुरहानपुर जिले में तेज़ आंधी – तूफान की वजह से केले की फसलों को भारी नुकसान हुआ है, मेरी सरकार से मांग कि अन्नदाताओं को तत्काल आरबीसी 6-4 के तहत राहत राशि वितरण करें एवं राजस्व अमले से फसलों का सर्वे कराए जिससे प्रभावित किसानों को उनकी फसलों की मुआवजा राशि प्राप्त हो सके।”

डायरिया से चौथी मौत, वार्डों में दूषित पेयजल सप्लाई के खुलासे के बाद शहर में हड़कंप

डायरिया से गुरुवार को चौथी मौत हो गई. इसके बाद स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मचा हुआ है इधर शहर में कई वार्डों के लोग डरे हुए हैं. जांच रिपोर्ट में 3 वार्डों में दूषित पानी सप्लाई की बात का खुलासा हुआ है. बुरहानपुर (ब्यूरो) - जिला अस्पताल में इलाज के दौरान गुरुवार को डायरिया से चौथी मौत हो गई. शहर के नागझिरी, खैराती बाजार, बैरी मैदान, शाह बाजार, नया मोहल्ला, आजाद नगर सहित आधा दर्जन से ज्यादा वार्डों में डायरिया फैल चुका है. इससे अब तक चौथी मौत हुई है. डायरिया के शिकार 250 लोगों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया था, इसमें से ज्यादातर मरीजों को डिस्चार्ज किया जा चुका है. जिला अस्पताल में अब भी 60 से ज्यादा मरीज भर्ती हैं.डायरिया फैलने की असल वजह दूषित पानी बताया जा रहा है.शहर में डायरिया फैलने की वजह कई वार्डों में दूषित पानी की सप्लाई होना बताई जा रही है. बीते दिनों महापौर माधुरी पटेल ने नगर निगम द्वारा पानी की सप्लाई को शुद्ध और सुरक्षित बताया था लेकिन डायरिया का असली वजह का खुलासा सामने आया है. इस खुलासे ने महापौर के दावों की पोल खोलकर रख दी है. अब तक डायरिया से 2 बच्चों सहित 4 लोगों की मौ...

बुरहानपुर के कई स्कूलों में 10वीं और 12वीं का परीक्षा परिणाम बेहद निराशाजनक

 बुरहानपुर (ब्यूरो) - राज्य सरकार द्वारा शिक्षा व्यवस्था सुधारने के लिए करोड़ों रुपये का फंड और विभिन्न योजनाए संचालित की जाती हैं. शिक्षा विभाग को कई सुविधाएं और संसाधन उपलब्ध कराए जाने के बावजूद बुरहानपुर जिले का परीक्षा परिणाम बिगड़ गया है. आदिवासी ब्लॉक खकनार के शेखापुर गांव के हायर सेकंडरी स्कूल में कक्षा बारहवीं के 26 विद्यार्थियों में से एक भी विधार्थी पास नहीं हो पाया. 6 विद्यार्थियों की सप्लीमेंट्री आई है, जबकि 20 विद्यार्थी फेल हो गए हैं. इसी प्रकार आदिवासी बाहुल्य धुलकोट क्षेत्र के बोरीबुजुर्ग गांव की हायर सेकंडरी स्कूल में कक्षा बारहवीं के 223 विद्यार्थियों में 26 विद्यार्थी ही पास हुए हैं. जबकि 178 विद्यार्थी फेल और 19 विद्यार्थियों की सप्लीमेंट्री आई है. खकनार हाईस्कूल में कक्षा 10 वीं के 13 विद्यार्थियों में से एक विधार्थी पास हुआ है, जबकि 9 विद्यार्थी फेल और 3 विद्यार्थियों की सप्लीमेंट्री आई है. इस तरह खामला गांव की हाईस्कूल में कक्षा दसवीं के 11 विद्यार्थियों में से 9 विद्यार्थी फेल और 1 विद्यार्थी की सप्लीमेंट्री आई है, केवल 1 ही विद्यार्थी पास हुआ है. झांझर...

12 अवैध पिस्टल के साथ एक आरोपी गिरफ्तार ,पूछताछ में उगले कई राज...

 बुरहानपुर (निप्र) - मध्य प्रदेश के बुरहानपुर जिले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। मुखबीर से मिली सूचना पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए पांगरी गांव में सुनील नाम के एक व्यक्ति को पकड़ा है। सुनील के पास से पुलिस को दो अवैध पिस्टल मिली थी। जिसके बाद पकड़े गए आरोपी ने पूछताछ में कई खुलासे किए हैं। आरोपी ने पुलिस को जमीन में गड़ी हुई पिस्टलों के बारे में जानकारी दी। आरोपी ने बताया कि सिकलीगर कमल ने उसे अवैध पिस्टल दी थी। इसके बाद आरोपी की निशानदेही पर पुलिस पचौरी गांव पहुंची और यहां अवैध हथियार की फैक्ट्री पुलिस को मिली है। इस मामले में पुलिस का कहना है कि पचौरी गांव अवैध हथियारों का गढ़ है और यहां से 10 पिस्टल जब्त की गई हैं। आरोपी मास्टरमाइंड कमल अभी फरार है अवैध पिस्टल की कीमत करीब 1 लाख 25 हजार है। पुलिस ने दोनों आरोपियों के विरुद्ध आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया है। कार्रवाई में शामिल पुलिस कर्मियों को इनाम भी दिया जाएगा।

भाजपा ने खंडवा संसदीय सीट से ज्ञानेश्वर पाटिल फिर जताया भरोसा

 निमाड़ का वादा इस बार भी ज्ञानेश्वर दादा, नाम की घोषणा होते ही गृह ग्राम बोहरडा में मना जश्न बुरहानपुर (निप्र) - भारतीय जनता पार्टी ने शनिवार शाम लोकसभा चुनाव के लिए प्रत्याशियों के नाम की घोषणा की। खंडवा संसदीय सीट से वर्तमान सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल पर एक बार फिर भारतीय जनता पार्टी ने विश्वास जताया है। उन्हें लोकसभा चुनाव 2024 के लिए अपना उम्मीदवार घोषित किया है। शाम करीब 6.30 बजे जब संसदीय सीटों पर प्रत्याशियों के नामों की घोषणा होने वाली थी तब सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल अपने गृह ग्राम बोहरडा में समर्थकों के साथ घर पर ही मौजूद थे। जैसे ही पाटिल के नाम की घोषणा हुई समर्थकों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। उनके गृह ग्राम में ढाल, ढमाके बजने लगे। इस दौरान नारे भी लगे निमाड़ का वादा इस बार भी ज्ञानेश्वर दादा। टिकट फाइनल होने पर सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल ने कहा-प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, गृहमंत्री अमित शाह, मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, पूर्व मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान, प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा ने मुझ पर जो विश्वास किया उस पर खरा उतरने का पूरा प्रयास करूंगा।...

रासायनिक बीज खाने से राष्ट्रीय पक्षी छह मादा मोर की मौत

  बुरहानपुर (ब्यूरो) - बोदरली रेंज के रायगांव में रासायनिक बीज खाने से राष्ट्रीय पक्षी छह मादा मोर की मौत हो गई। शनिवार सुबह किसान ने सात मोर पड़े देख वन विभाग को सूचना दी। चार की मौत पहले हो गई थी। इलाज के दौरान दो ने दम तोड़ दिया। एक की हालत गंभीर है। वन विभाग के अधिकारियों के मुताबिक, प्राथमिक जांच में सामने आया है कि खेत में रासायनिक उपचारित बीज डाले गए थे, जिन्हें खाने से मोरों की मौत हुई है। एक मोर के मुंह से बीज भी निकाला है। वन विभाग के एसडीओ अजय सागर ने बताया की सात मोरों के खेत में मिलने की सुचना मिली थी। इसके बाद टीम को भेजा गया 6 मोर मृत पाए गये जबकि एक उपचाररत है। संभवतः रासायनिक बीज अथवा खेतो डाली जानेवाली दवाइ खाने मौत हुई है। मामले की जाँच की जा रही है पोस्टमार्टम से स्थिति स्पष्ट होगी। किसान संदीप पाटिल ने बताया शनिवार सुबह जब वे अपने खेत पहुंचे तो देखा फसल के बीच मोर मरे पड़े थे। उन्होंने तुरंत इसकी सुचना वन विभाग को दी इसके वन विभाग की टीम पहुंची और जांच शुरू की। 

कल से शुरू होगा दो दिवसीय अनूठा 'बनाना फेस्टिवल'

     बुरहानपुर (ब्यूरो) - बुरहानपुर ऐतिहासिक नगर होने के साथ-साथ प्रदेश का एकमात्र केला उत्पादक जिला है. यहाँ के केले को एक जिला-एक उत्पाद योजना में भी शामिल किया गया है. केले के लिए हाल ही विशेष पुरस्कार से पुरुस्कृत भी हो चूका है. यहाँ 23 हजार 650 हेक्टेयर भूमि पर 18 हजार से अधिक किसान केले का उत्पादन करते है. 16 लाख मीट्रिक टन केला उत्पादित होता है जो इराक,ईरान, दुबई,बहरीन, और तुर्की तक निर्यात होता है. यहाँ के केले की प्रसिद्धि विश्व स्तर तक है. केले के उत्पादन को सशक्त और किसानो के प्रोत्साहन के लिए साथ ही उत्पादन की गुणवत्ता में उत्तरोत्तर वृद्धि के लिए यह दो दिवसीय केला उत्सव मनाया जाता है. इस उत्सव में कृषि वैज्ञानिक, किसान, निर्यातक एकत्रित हो कर निर्यात की संभावना, किसान की आर्थिक समृद्धि, और उत्पादन सम्बन्धी बातों पर विचार विमर्श करेंगे. कलेक्टर भव्या मित्तल ने बताया कि इस उत्सव में कृषि विज्ञानियों और विशेषज्ञों के साथ बड़े उद्योगपतियों को भी आमंत्रित किया गया है। सीइओ जिला पंचायत सृष्टि देशमुख ने बताया कि 21 फरवरी को हेरीटेज वॉक के तहत विभिन्न एतिहासिक,...

साले ने गलती से कर लिया जीजा का 'शिकार', अब गैर इरादतन हत्या का केस चलेगा

  बुरहानपुर (निप्र) - जिले मे सोमवार रात नेपानगर क्षेत्र के ग्राम बाकड़ी में जीजा साले शिकार के लिए जा रहे थे। इस दौरान 12 बोर की बंदुक से गलती से गोली चल गई जो जीजा को पीठ पर लगी। उसकी मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलने पर मंगलवार सुबह नेपानगर थाने की टीम मौके पर पहुंची। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए नेपानगर भेजा गया। पुलिस के अनुसार बाकड़ी से करीब एक किमी अंदर जंगल में दो लोग शिकार के लिए गए थे। उनके पास 12 बोर की बंदूक भी थी। नेपानगर थाना एसडीओपी निर्भय सिंह अलावा ने बताया कि बाकड़ी निवासी तेनसिंह अपने साले कमल के साथ रात में शिकार करने जंगल गया था। दोनों पैदल जा रहे थे तभी कमल की बंदूक से गोली चली और तेनसिंह को पीठ में लगी। उसकी मौके पर मौत हो गई। तेनसिंह आगे-आगे चलकर टॉर्च दिखा रहा था। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। एएसपी एएस कनेश ने बताया यह घटना बाकड़ी गांव से करीब एक किमी अंदर की है। घटना रात करीब 11 बजे की है। कमल और तेनसिंग रिश्ते में जीजा-साले हैं। रात में एक किमी दूर जंगल में शिकार करने जा रहे थे। उनके पास अवैध बंदूक थी। कमल के हाथ से गोली चली जो तेनसिंह को लगी। गैर ...

नाबालिग ने मॉल की छत से कूदकर दी जान,आत्महत्या का कारण अज्ञात, CCTV फुटेज आया सामने

  बुरहानपुर (ब्यूरो) - मध्य प्रदेश में दिन-ब-दिन आत्महत्या के मामले बढ़ते जा रहे हैं। ताजा मामला बुरहानुपर  जिले से आई है, जहां एक नाबालिग ने माॅल के कैफ से कूदकर अपनी जान दे दी। इस घटना से वहां के लोगों में हडकंप मच गया। घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है। शुक्रवार को नाबालिग किशोरी ने तुलसी मॉल के क्लिक कैफे की छत से छलांग लगा दी। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। नाबालिग के गिरते ही आसपास के लोग तुरंत वहां पहुंचे, जिसके बाद घटना की सूचना लालबाग थाना पुलिस और एम्बुलेंस को दी गई। घटना स्थल पर पहुंची पुलिस ने नाबालिग को गंभीर घायलावस्था में इलाज के लिए जिला अस्पता में भर्ती कराया, हालत गंभीर होने के कारण नाबालिग का प्राथमिक इलाज कर निजी अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। निजी अस्पताल में इलाज के दौरान नाबालिग ने दम तोड़ दिया। पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के भेज दिया है। इस घटना के बाद से घर में मातम पसरा हुआ है, वहीं परिजनों को रो-रोकर बुरा हाल हो गया है। आत्महत्या का कारण अज्ञात है। फिलहाल ...

पिछले डेढ़ वर्षों से नहीं मिल पाई चना बीज उत्पादन की अनुदान राशि

 बुरहानपुर (ब्यूरो) - जिले के 100 किसानों को पिछले डेढ़ वर्षों से चना बीज उत्पादन की अनुदान राशि नहीं मिल पाई है, जिस कारण किसान दर-दर की ठोकरें खाने के लिए मजबूर हैं. 20 से अधिक बार सरकारी कार्यालयों में किसानों ने इसकी शिकायत की है, लेकिन जिसके बावजूद भी कोई निराकरण नहीं हो रहा है. किसान जिससे परेशान हो रहे हैं, 100 किसानों का करीब 55 लाख रुपए बकाया है. जिले के चना बीज उत्पादक किसानों को डेढ़ वर्षों से अनुदान राशि नहीं मिल पाई है. इन किसानों ने 2021 में बीज निगम को चने का बीज दिया था, और उन्हें अनुदान की राशि विभाग की ओर से मिलनी थी, लेकिन आज तक यह अनुदान नहीं मिल पाई है. किसानों ने 20 बार अफसरों से की शिकायत किसान सुनील महाजन ने बताया कि उन्होंने डेढ़ वर्ष पहले बीज निगम को चने का बीज दिया था, जिसके अनुसार उन्हें अनुदान राशि मिलनी चाहिए थी, लेकिन आज तक वह अनुदान नहीं मिल पाई है. इस वजह से अब किसानों ने मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री से आपत्तियों को सुनने और उनके बीच उत्पादन के लिए अनुदान की मांग की है. जिम्मेदारों ने यह दिया जवाब कृषि अधिकारी मनोहर सिंधवके से इस मामले में बात की, तो...

पाचोरी से अवैध हथियारों की तस्करी करते छह बदमाश गिरफ्तार, 6 देसी पिस्टल बरामद

 बुरहानपुर (ब्यूरो) - अवैध रूप से देसी पिस्टलों के निर्माण और तस्करी के लिए कुख्यात पाचोरी गांव के सिकलीगरों ने पुलिस की लगातार कार्रवाई और समझाइश के बाद भी अवैध हथियारों का निर्माण करना बंद नहीं किया है। सोमवार सुबह पुलिस ने फिर पाचोरी से अवैध हथियारों की तस्करी करते छह बदमाशों को गिरफ्तार किया है। खकनार थाना पुलिस ने उनके कब्जे से छह देसी पिस्टल भी बरामद की हैं। अवैध हथियार बनाकर बेचने वाला सिकलीगर व एक अन्य आरोपित फरार होने में सफल रहे। पुलिस उनकी तलाश कर रही है। पुलिस अधीक्षक राहुल लोढ़ा ने बताया कि खकनार थाना प्रभारी संजय पाठक को मुखबिर से सूचना मिली थी कि पाचोरी से खकनार की ओर तस्कर हथियारों के साथ आ रहे हैं। पुलिस टीम ने पांगरी मार्ग के माता नदी पुल के पास उन्हें दबोच लिया। आरोपितों ने पूछताछ में बताया है कि वे पाचोरी से आठ से दस हजार में पिस्टल खरीद कर उसे बाहर बीस से पच्चीस हजार रुपये में बेच देते थे। सोमवार शाम को आरोपितों को न्यायालय में प्रस्तुत किया गया। दो महाराष्ट्र के आरोपित पुलिस अवैध हथियारों के साथ जिन बदमाशों को गिरफ्तार किया है, उनमें दो महाराष्ट्र राज्य के अम...