नेपानगर/बुरहानपुर (ब्युरो) - भीषण गर्मी के चलते धुलकोट क्षेत्र की ग्राम पंचायतों में धीरे धीरे अब जलसंकट गहराने लगा है जिससे आदिवासियों को राहत मिलने के फिलहाल कोई आसार नजर नहीं आ रहे है। भीषण गर्मी के कारण क्षेत्र में जलस्तर लगातार गिरता जा रहा है। पीने के पानी की समस्या बढ़ गई है। आदिवासी क्षेत्र धुलकोट की ग्राम पंचायत बोरी, जलान्द्रा में स्थिति ज्यादा बिगड़ने लगी है। जलान्द्रा के बोरदड़ गांव और ग्राम पंचायत बोरी बुजर्ग के चिखलिया गांव में पीने के पानी की सबसे ज्यादा किल्लत देखी जा रही है। ग्राम पंचायत जलान्द्रा के बोलदड़ फालिया में लगभग एक वर्ष से नलों में पानी नहीं आ रहा है। ऐसे में ग्रामीण महिलाओं को एक किमी दूर तपती धूप में ऊंची चढ़ाई कर पानी लाना पड़ रहा है। महिलाओं का कहना है कि पानी की समस्या को लेकर पंचायत कोई ध्यान नहीं दे रही है। तपती धूप में पानी लाना पड़ रहा है। लू लगने से महिलाएं बीमार हो रही है। दूसरी ओर ग्राम पंचायत बोरी बुजर्ग के अंतर्गत आने वाले चिखलिया गांव में भी जलसंकट की स्थिति बनी हुई है। ग्रामीण सुबह शाम दो से तीन किमी दूर से बैलगाड़ियों से पानी लाने को मजबूर है। बैलगाड़ियों से पानी लाकर दैनिक उपयोग की जरुरते पूरी करते हैं।
उज्जैन (ब्यूरो) - एनसीपी नेता व महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी की हत्या में शामिल एक आरोपी की तलाश में मुंबई पुलिस की टीम मध्यप्रदेश पहुंची है। पुलिस ने अब तक दो लोगों को गिरफ्तार किया है। हत्या में और लोगों के शामिल होने का संदेह है। एक पुलिस अधिकारी ने मुताबिक, मुंबई पुलिस की एक टीम मध्यप्रदेश पुलिस के साथ मिलकर आरोपी शिवकुमार गौतम उर्फ शिवा (जो उत्तर प्रदेश के बहराइच का रहने वाला है) की तलाश कर रही है। ऐसी आशंका है कि वह मध्यप्रदेश में छिपा हो सकता है और उसे मध्यप्रदेश के उज्जैन जिले और ओंकारेश्वर (खंडवा) में खोजा जा रहा है। रविवार शाम 7:30 बजे तक किसी का पता नहीं चल पाया है। उन्होंने दावा किया कि संदिग्ध आरोपी संभवत: लगातार अपना ठिकाना बदल रहा है। दो आरोपी गिरफ्तार क्राइम ब्रांच अधिकारी ने रविवार शाम को मुंबई में मीडिया को बताया, मुंबई पुलिस ने 15 टीमें गठित की हैं, जिन्हें महाराष्ट्र से बाहर भेजा गया है और यह पता लगाने के लिए जांच जारी है कि शूटरों को किसने रसद सहायता प्रदान की? पुलिस ने अब तक गिरफ्तार किए गए आरोपियों से दो पिस्तौल और 28 जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं...
Comments
Post a Comment