Skip to main content

Posts

Showing posts with the label शिक्षा जगत से

स्कूलों में कमजोर विद्यार्थियों के लिए अलग से लगेंगी कक्षाएं, एक लाख से ज्यादा विद्यार्थी चिन्हित

भोपाल (ब्यूरो) - मध्य प्रदेश में नई शिक्षा नीति लागू होने के बाद सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों के रिजल्ट पर मध्य प्रदेश शिक्षा विभाग विशेष ध्यान दे रहा है। प्रदेश के सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले कमजोर विद्यार्थियों के लिए अब अलग से कक्षाएं लगाई जाएंगी। जानकारी के अनुसार शिक्षा की गुणवत्ता और परीक्षा परिणाम में सुधार के लिए स्कूल शिक्षा विभाग यह प्रयोग कर रहा है। इसके लिए प्रदेश भर के दो हजार से ज्यादा  सरकारी स्कूलों के एक लाख 11 हजार विद्यार्थी किए गए चिन्हित। दसवीं का रिजल्ट सुधारने 9वीं पर फोकस गौरतलब है कि मप्र बोर्ड की 10 वीं का परिणाम पिछले छह वर्षों में इस वर्ष सबसे खराब रहा था। जिसे देखते हुए स्कूल शिक्षा विभाग ने 10 वीं बोर्ड परीक्षा का परिणाम सुधारने के लिए नौवीं कक्षा से जोर देना शुरू कर दिया है। इसके तहत अब उन स्कूलों में सुपर सेक्शन बनाया जाएगा, जहां 30 से अधिक विद्यार्थी फेल हुए हैं। जानकारी के लिए बतादें कि इस वर्ष 10 वीं का रिजल्ट 58.10 प्रतिशत रहा है। साथ ही इस साल से बेस्ट आफ फाइव योजना भी समाप्त कर दी गई है।  अलग से नियुक्त किए जाएंगे टीचर जानकारी के...

एक अप्रैल से शुरू होगा नवीन शिक्षा सत्र, राज्य शिक्षा केंद्र ने जारी किए निर्देश

 भोपाल (ब्यूरो) - प्रदेश के सरकारी व निजी स्कूलों का शैक्षणिक सत्र एक अप्रैल से शुरू होगा। इसके लिए स्कूल शिक्षा विभाग ने सरकारी स्कूलों के लिए नवीन शिक्षा सत्र 2024-25 में नामांकन एवं पुनर्भ्यास संबंधी दिशा-निर्देश जारी कर दिए हैं। पहले एक माह तक विद्यार्थियों को बुनियादी शिक्षा के लिए पुनर्भ्यास कराया जाएगा। इसके बाद जून में जब स्कूल खुलेंगे तो नई कक्षा की पढ़ाई शुरू होगी। सत्र के प्रारंभ में विद्यार्थियों में विज्ञान, गणित एवं भाषा विषय की कठिन अवधारणाओं का अभ्यास 30 अप्रैल तक कराया जाएगा, जिससे गर्मी की छुट्टी के बाद स्कूल खुलने पर विद्यार्थियों को पढ़ाई में कोई कठिनाई ना हो। साथ ही निर्देश दिए गए हैं कि एक अप्रैल को बाल सभा और विशेष भोज का आयोजन किया जाएगा। विद्यार्थियों का तिलक लगाकर स्वागत किया जाएगा। हर माह के लिए शैक्षणिक गतिविधियों का कैलेंडर जारी किया गया है। 28 मार्च तक घोषित होंगे कुछ कक्षाओं के परिणाम पहली से चौथी, छठवीं व सातवीं की स्थानीय परीक्षा परिणाम 28 मार्च तक घोषित किए जाने के निर्देश दिए गए हैं। पांचवीं व आठवीं के परीक्षा परिणाम की घोषणा अप्रैल माह के तृतीय ...

एमपी बोर्ड 10वीं व 12वीं के विशेष पूरक परीक्षा 25 से 30 अक्टूबर के बीच

  भोपाल (स्टेट ब्यूरो) - माध्यमिक शिक्षा मंडल (माशिम) द्वारा सत्र 2020-21 का दसवीं व बारहवीं बोर्ड परीक्षा के लिए विशेष पूरक परीक्षा 25 से 30 अक्टूबर के बीच आयोजित की जाएगी। यह परीक्षा सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे के बीच आयोजित की जाएगी। इस परीक्षा में शामिल होने के लिए विद्यार्थी 24 अक्टूबर तक आनलाइन परीक्षा फार्म भर सकते हैं। जिसकी विस्तृत समय सारिणी मंडल की वेबसाइट पर उपलब्ध है। इस परीक्षा में शामिल होने वाले विद्यार्थियों के लिए जिला मुख्यालय पर समन्वय संस्था को परीक्षा केंद्र बनाया गया है। साथ ही परीक्षा के संचालन एवं नकल पर अंकुश लगाने के लिए उचित पुलिस बल के साथ उड़नदस्ते तैनात करने के लिए भी प्रदेश के सभी जिले के कलेक्टर्स को निर्देश जारी कर दिए गए हैं। विशेष परीक्षा 2021 में शामिल विद्यार्थियों की दोनों परीक्षाओं के परिणाम (मुख्य परीक्षा वर्ष 2021 या विशेष परीक्षा वर्ष 2021) में से जो भी श्रेष्ठ होगा। उसे अंतिम मान्य कर विद्यार्थी को अंकसूची जारी की जाएगी। माशिम की ओर से इस संबंध में जारी दिशा-निर्देशों में यह भी निर्देश दिए हैं। परीक्षा के प्रवेश पत्र पोर्टल पर अपलोड कर दि...