Skip to main content

Posts

Showing posts with the label आयोजन

जिला स्तरीय खेल स्पर्धाओं का आयोजन, शूटिंग, तैराकी और फुटबॉल के खिलाड़ियों ने दिखाया दम

खरगोन (ब्यूरो) - स्कूल शिक्षा विभाग के द्वारा जिले में जिला स्तरीय खेल स्पर्धाओं का आयोजन किया जा रहा है। गोकुलदास पब्लिक स्कूल में शुरू हुए इस आयोजन में जिलेभर के 250 से अधिक खिलाड़ी अपने खेल कौशल का प्रदर्शन कर रहे हैं। पहले दिन विद्यार्थियों ने शूटिंग, तैराकी और फुटबॉल प्रतियोगिताओं में शानदार प्रदर्शन किया।   खेल प्रतियोगिताओं के शुभारंभ पर जिला पंचायत उपाध्यक्ष और जिला शिक्षा समिति अध्यक्ष बापू सिंह परिहार ने खिलाड़ियों से परिचय किया और उन्हें उत्कृष्ट खेल प्रदर्शन कर राज्य व राष्ट्रीय स्तर पर जिले का नाम रोशन करने की प्रेरणा दी। जिला शिक्षा अधिकारी शैलेन्द्र कानूड़े ने शूटिंग, तैराकी और फुटबॉल के खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि खेलों में अच्छे करियर के अवसर हैं और वे विद्यार्थी के समग्र विकास में सहायक होते हैं।       इस आयोजन में गोकुलदास पब्लिक स्कूल खरगोन, शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय बड़वाह, शासकीय सीएम राइज कसरावद, कवरतारा स्कूल मंडलेश्वर, ग्रेस स्कूल बड़वाह, गीतादेवी अग्रवाल पब्लिक स्कूल सनावद, संतजूद हायर सेकेण्डरी स्कूल खरगोन, देवी रुक्...

खंडवा का गौरव दिवस: सुरों के सरताज किशोर कुमार के जन्मदिन पर होंगे विशेष आयोजन

  खंडवा (निप्र) - बॉलीवुड के हरफनमौला कलाकार कहे जाने वाले महान गायक किशोर कुमार का जन्मदिवस को मध्य प्रदेश सरकार गौरव दिवस के रूप में मनाएंगी। 4 अगस्त को महान गायक किशोर कुमार का जन्मदिवस है और इस उपलक्ष्य में 3 से 5 अगस्त तक खंडवा में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। गौरव दिवस के उपलक्ष्य में 3 से 5 अगस्त तक विभिन्न कार्यक्रम किए जाएंगे। कार्यक्रम की शुरुआत 3 अगस्त को सुबह नगर निगम चौक से प्रभातफेरी से होगी। इसमें रंगबिरंगी वेशभूषा में विद्यार्थी शामिल होंगे। वहीं 3 अगस्त की शाम 6 बजे से केवलराम पेट्रोल पंप चौराहे पर बैंड प्रतियोगिता, फूड स्टॉल, योग प्रदर्शन, स्थानीय कलाकारों की ओर्केस्ट्रा, क्विज सहित विभिन्न कार्यक्रम आयोजित होंगे। इस दौरान रंग बिरंगी आतिशबाजी भी की जाएगी। शहर के महाविद्यालयों में निबंध, रंगोली एवं अन्य प्रतियोगिताएं आयोजित होंगी। कलेक्टर अनूप कुमार सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि, 4 अगस्त को किशोर कुमार के जन्म दिवस पर खंडवा का गौरव दिवस के रूप में मनाया जाएगा। 4 अगस्त को दोपहर 12 बजे से घंटाघर से गौरव यात्रा आयोजित की जाएगी। जिसमें गणगौर लोक नृत्य...

सीएम राइज शासकीय कन्या उमावि में दस दिवसीय समर केम्प का शुभारंभ

बड़वाह (निप्र) - आयुक्त लोक शिक्षा भोपाल के निर्देश अनुसार सीएम राइज विद्यालयों में अध्यनरत बच्चों के लिए अकादमिक गतिविधियों के अतिरिक्त प्रतिभा को पहचानकर उनकी रुचि को निखरने के लिए समर कैंप का आयोजन किया जा रहा है।  इसके तहत सीएम राइज शासकीय कन्याउ मा वि बड़वाह में  10 दिवसीय समर केम्प का आयोजन प्राचार्य हंसा कांनूडे उपप्राचार्य निर्मल चौधरी नोडल अधिकारी विशालसिंह चौहान के निर्देशन में किया जा रहा है। जिसके आधार पर स्पोर्ट्स आर्ट क्राफ्ट एवं नृत्य तीन थीम का चयन किया गया है। स्पोर्ट्स डी.एस. चौहान  आर्ट क्राफ्ट सीमा भार्गव नृत्य अनुष्का वर्मा व योग मेडिटेसन नीति देशवाली आत्म रक्षा का प्रशिक्षण आयुषी चुतर्वेदी के द्वारा दिया जायेगा। समर केम्प 1 मई से 10 मई तक आयोजित होगा। कार्यक्रम का शुभारंभ माँ सरस्वती की पूजा अर्चना के साथ किया गया। प्रथम दिवस अलग अलग थीम में लगभग 60 बालिकाओ ने अपना पंजीयन करवाया है। इस अवसर पर अनूप अत्रे, राजेश पाटीदार, नवीन मिश्रा, नागभूषण शर्मा, राकेश शर्मा,अनीता विजयवर्गीय, सुनीता परमार,  पुष्पा भालेकर, ऋतू पवार, सुनीता कानूडे सहित स्टाफ सदस्...

हम सभी को कठोर व्रत लेते हुए समाज के लिए काम करना है - मनोज वर्मा विहिप

 बड़वाह (निप्र) -   रविवार को स्थानीय उत्सव गार्डन परिसर में आगामी कार्यक्रमों और रामजन्मोत्सव को लेकर विश्व हिन्दू परिषद बजरंग दल की बैठक आयोजित की गई। बैठक का शुभारंभ मां भारती व भगवान राम के पूजन और दीपप्रज्वलन के साथ हुआ। बैठक संबोधित करते हुए विभाग मंत्री मनोज वर्मा ने कहा कि भव्य राम मंदिर का बन जाना विश्व हिंदू परिषद के कार्यों का समापन नहीं है, प्रभु श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा भारत के लिए स्वर्णिम अध्याय है। हम सभी को कठोर व्रत लेते हुए समाज को समरस बनाते हुऐ सेवा कार्यों की ओर काम करना है। समाज के सभी हिंदू वर्ग एवं समुदाय से धनराशि को संग्रहित करना है। जिलाध्यक्ष रवि गुर्जर ने कहा कि अभी वर्तमान में संगठन के द्वारा प्रमुख अभियान धर्म रक्षा निधि है जिसमें हमे प्रत्येक कार्यकर्ता, पदाधिकारी एवं प्रत्येक हिंदू परिवार सहित समाज के सभी हिंदू वर्ग एवं समुदाय से धनराशि को संग्रहित करना है। उन्होंने बताया कि संगठन को चलाने के लिए मद की आवश्यकता होती है और यह मद हमें समाज से ही संग्रहित करना है। सभी आयामों के पदाधिकारी बैठक में सम्मिलित हुए सबने अपना अपना वृत स...

नर्मदा वैली इंटरनेशनल स्कूल में किंडरगार्डन विद्यार्थियों की ग्रेजुएशन सेरेमनी सम्पन्न

बड़वाह (निप्र) - स्थानीय नर्मदा वैली इंटरनेशनल स्कूल में किंटरगार्डन के विद्यार्थियों के औपचारिक शिक्षा में प्रवेश की बेला को स्मरणीय बनाया गया। इसके लिए ग्रेजुएशन समारोह का आयोजन हर्षोउल्लास के साथ किया गया। कार्यक्रम की शुरूआत  माँ सरस्वती तथा आर्यिका रत्न,105 श्री पूर्णमति माताजी के पूजन-अर्चन के साथ किया गया। तत्पश्चात छात्र-छात्राओं द्वारा स्वागत गीत तथा फेशन-शो की सुंदर प्रस्तुति दी गई । कार्यक्रम का संचालन शिक्षिका श्रीमती विशाखा चौरसिया द्वारा किया गया। इस दौरान सभी छात्र-छात्राओं को गाउन पहनाकर प्रमाण-पत्र प्रदान किए गए। इस अवसर पर विद्यालय की प्राचार्य श्रीमती अमिता शर्मा ने आयोजन में उपस्थितजनों को संबोधित करते हुए कहा कि बच्चे के प्राथमिक स्तर में प्रवेश लेने पर उसमें नवीन श्रेष्ठ सृजनात्मक विचारों का उद्भव होता है। विद्यार्थी के विचारों को सही दिशा देने के लिए शिक्षक की अद्वितीय भूमिका होती है। विद्यार्थियों के सर्वांगीण व्यक्तित्व विकास के लिए महत्वपूर्ण आवश्यक कौशल विकसित कर शिक्षक उन्हें जीवन पथ की ओर सरलतापूर्वक अग्रसर होना सिखाते हैं। डॉ. दृश्टि जैन ने नई शिक्षा ...

स्थापना दिवस : 64523 बूथों पर फहराया जाएगा पार्टी का ध्वज,

" बाद मुद्दत के मिले हैं दीवाने, कहने सुनने को बहोत हैं अफ़साने  खुली हवा में ज़रा सांस तो ले लें, कब तक रहेगी आज़ादी कौन जाने " - श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी    भोपाल (निप्र) - भारतीय जनता पार्टी आज अपना स्थापना दिवस मनाएगी। स्थापना दिवस पर 64523 बूथों पर पार्टी का ध्वज फहराया जाएगा। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा और लोकसभा चुनाव प्रदेश प्रभारी प्रदेश कार्यालय में आयोजित मुख्य कार्यक्रम में शामिल होंगे। प्रदेश के सभी बूथों पर भारत माता, पं. दीनदयाल उपाध्याय, डॉ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी के चित्रों पर माल्यार्पण कर पार्टी का ध्वज फहराया जाएगा। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष व सांसद विष्णुदत्त शर्मा, लोकसभा चुनाव प्रदेश प्रभारी डॉ. महेन्द्र सिंह सहित पार्टी के पदाधिकारी, सांसद, विधायक व जनप्रतिनिधि और कार्यकर्ता प्रदेश के 64523 बूथों पर पार्टी का ध्वज फहराकर पार्टी की रीति-नीति का प्रसार करेंगे। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष व सांसद विष्णुदत्त शर्मा, क्षेत्रीय संगठन महामंत्री अजय जामवाल एवं लोकसभा चुनाव प्रदे...

17 अप्रैल को हर्षोल्लास से मनेगी श्री रामनवमी, नागेश्वर मंदिर से निकलेगा प्रभु श्रीराम का चल समारोह

बड़वाह (निप्र) - प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी श्रीराम जन्मोत्सव समिति बड़वाह शहर में 17अप्रैल को श्री रामनवमी पर्व धूमधाम से मनाएगी। शहर में श्रीरामनवमीं पर पालकी यात्रा निकालने के साथ ही प्रभु श्रीरामजी की महाआरती भी की जाएगी। इस आयोजन को लेकर शहर के गायत्री शक्ति पीठ परिसर में गुरुवार को बैठक सम्पन्न हुई।बैठक में श्रीराम जन्मोत्सव समिति द्वारा यात्रा संयोजक व व्यवस्था प्रमुखो को दायित्व सौंपा गया। श्रीराम जन्मोत्सव समिति की बैठक मे यह निर्णय लिया गया की इस वर्ष भी मर्यादा पुरुषोतम भगवान श्रीराम जी की भव्य शोभायात्रा नगर के अति प्राचीन मंदिर गोपाल मंदिर के महंत श्री हनुमान दास जी महाराज के सानिध्य में 17अप्रैल गुरुवार को निकाली जाएगी। इस दौरान भगवान श्रीराम पालकी में विराजमान होकर नगर भ्रमण करेंगे। बग्गी में महंत श्री हनुमानदास महाराज विराजमान रहेगे। सुप्रसिद्ध भजन गायकों द्वारा भजनों की प्रस्तुति दी जायेगी। यात्रा में रंगारंग चलित झांकी आकर्षण का केंद्र रहेगी। यात्रा निकलने के दौरान सुरक्षा को लेकर ड्रोन कैमरे से वीडियो ग्राफी, फोटोग्राफी की जायेगी। वही यात्रा में साउंड सिस्टम, बे...

ध्वजाधारी ऊतंग शिखरों पर फहराई गई केसरीया ध्वजा, सिद्धवरकूट में मनाई गई आध्यात्मिक रंगों की होली

  नवीन आहार कक्ष एवं नवीन कमरों का हुआ लोकार्पण  सिद्धवरकूट/सनावद (निप्र) -   साढ़े तीन करोड़ मुनियों की मोक्ष स्थली सिद्ध क्षेत्र सिद्धवरकूट में 2 दिवसीय भव्य धार्मिक मेले का सम्मापन सोमवार को हूआ। जिसमें  ध्जारोहण के साथ आचार्य छत्तीसी मंडल विधान, शान्ति नाथ मंडल विधान के साथ विमानोत्सव, घट यात्रा निकाली गई एवम भगवान बाहुबली स्वामी का महामस्तकाभिषेक किया गया। सिद्ध क्षेत्र सिद्धवरकूट के सदस्य सन्मति जैन काका ने बताया कि 7 दशकों से अनवरत प्रतिवर्ष लगने वाले इस धार्मिक मेले के प्रारंभ में णमोकार मंडल विधान श्रीमति चिन्ता बाई सूरजमलजी के सुपुत्र अशोक जैन डॉ. राज जैन व AVS परिवार बड़वाह के द्वारा 24 मार्च से शुरू होवा। 25 मार्च को नित्य नियम पूजन, शान्तिनाथ मंडल का मंडल विधान किया गया एवम शाम को आरती भक्तों के द्वारा की गई। सन्मति जैन काका ने बताया की दोपहर 2 बजे संतो के आहार के लिये स्व श्री विमल चंद जी काला की स्मृति में ऊनके के परिवार द्वारा निर्मित नवीन आहार कक्ष का  लोकार्पण विजय काला परिवार सहित सभी ट्रस्टीगण एवम ट्रस्ट मंडल के सभी सदस्यों के द्वारा  फीता...

शहर में सामाजिक संगठनों के माध्यम से गमगीन परिवारों में गुलाल लगाया

 नेमावर /खातेगांव /कन्नौद/ कांटाफोड़ /सतवास से चलता चक्र की रिपोर्ट   देवास (निप्र) - घाट नीचे सभी छोटे-बड़े शहरों में एवं ग्रामीण अंचल में होली पर्व पर होली माता का पूजन कर भोर काल में विधि विधान के साथ पूजन करो अग्नि दी गई इसी के साथ समूचे क्षेत्र में  होली पर्व पर सभी सामाजिक संगठनों के माध्यम से अपने-अपने शहर एवं ग्रामीण क्षेत्र में संगठित होकर गमगीन परिवारों के बीच जाकर गुलाल लगाकर उनका अपने रंग में रंग गया! प्रशासन की चुस्त दुरुस्त व्यवस्था के कारण इस बार किसी भी अपनी घटना की कोई सूचना प्राप्त नहीं हुई है! एडिशनल एसपी श्री आकाश भूरिया के निर्देशन में घाट नीचे के क्षेत्र में पुलिस  सतर्क रही! शॉट पुट पारिवारिक विवाद शराब के कारण हुए तत्काल पुलिस ने कार्रवाई करते हुए किसी भी आफरी घटना को नहीं होने दिया गया!

हरामखाऊ अपमान समारोह, जहां मंच पर जानेमाने लोगों को बुलाकर की जाती है बेइज्जती, दिए जाते हैं अजीब नाम

छिंदवाड़ा (ब्यूरो) - सम्मान समारोह सभाएं और रैलियां तो आपने देखी होंगी लेकिन क्या कभी सार्वजनिक तौर पर अपमान समारोह होते हुए देखा है? अगर नहीं, तो आइए हम आपको दिखाते हैं एक ऐसा ही अपमान समारोह जहां पर नेताओं से लेकर अधिकारियाें और समाज के प्रभावशील लोगों को बुलाकर उनका अपमान किया जाता है. इस सम्मेलन को हरामखाऊ सम्मेलन का नाम दिया गया है. होली के अवसर पर 36 सालों से ये सम्मान समारोह आयोजित किया जा रहा है, जहां लोगों को खरी खोटी सुनाई जाती है. किसी को जूते की माला, किसी को गोभी का फूल छिंदवाड़ा के दशहरा मैदान में होलिका दहन के एक दिन पहले ये अपमान समारोह आयोजित किया जाता है. इस अपमान समारोह का नाम हराम खाऊ सम्मेलन है. मंच पर जिले के वरिष्ठ नागरिकों के साथ ही जनप्रतिनिधि, अधिकारी, पत्रकार और कई व्यापारी मौजूद रहते हैं जिनका सार्वजनिक रूप से अपमान किया जाता है. किसी को जूते की माला पहनाई जाती है तो किसी का स्वागत गोभी के फूलों से किया जाता है. राजा रेंचो ने लोगों को गुदगुदाया शनिवार को छिंदवाड़ा के दशहरा मैदान में आयोजित हरामखाऊ सम्मेलन में अपमान समारोह समिति ने मशहूर कॉमेडियन राजा रेंचो क...

सरस्वती शिशु मंदिर पिपलरावां मे आयोजित हुआ दीक्षांत समारोह

पीपलरांवा/देवास (रायसिंह सेंधव) - सरस्वती विद्या मंदिर उ.मा.वि. पीपलरावा में  कक्षा द्वादश के भैया बहिनो का दीक्षांत समारोह हर्ष एवं उल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि  श्री पंकज जी पंवार प्रान्त प्रमुख नगरीय शिक्षा सरस्वती विद्या प्रतिष्ठान मालवा ,श्री बालाराम जी परमार देवास ,कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री ललीता पुष्पादेवी शिक्षण  समिति के अध्यक्ष श्री किशोर जी तपाड़िया, श्री अरुण जी नाहर सचिव, श्री शिवनारायण जी राठौर उपाध्यक्ष, श्री अशोक जी नाहर, श्री सुरेश जी नाहर, मंचासीन रहे। आचार्य परिवार व कक्षा 12 व 11 के भैया बहिन उपस्थित रहे। अतिथि परिचय  प्राचार्य चिन्तेश नागर ने कराया, एवं  स्वागत कक्षा एकादश के भैयाओ ने किया।  कार्यक्रम का संचालन विद्यालय की बहिन विशिष्टा धाकड़ व दीया टेलर ने किया, गीत निशा चौधरी द्वारा प्रस्तुत किया गया। मुख्य अतिथि  द्वारा अपने संबोधन में आगामी जीवन में आने वाली चुनोती एवं उनसे पार पाने के तरीके पर चर्चा की शिशु मंदिर में जीवन मूल्यों की शिक्षा दी जाती है। सभी अतिथियों ने भैया बहिनो का मार्गदर्शन किया।।विद्यालय...

महिला सशक्तिकरण सप्ताह के समापन पर बफलगांव में हुआ शिविर का आयोजन

     बड़वाह (निप्र) -  राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मंडलेश्वर तथा तहसील विधिक सेवा समिति बड़वाह के मार्गदर्शन  में  ग्राम  बफलगांव में महिला सशक्तिकरण दिवस पर शिविर का आयोजन किया गया ।शिविर में तहसील विधिक अध्यक्ष डॉक्टर श्रीमती शुभ्रा सिंह ,न्यायिक मजिस्ट्रेट आरती सिंह, मुकेश कोरी उपस्थित रहे ।कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती माता  का पूजन  दीप प्रज्वलित और माल्यार्पण कर किया गया ।ग्राम पंचायत सरपंच अमर सिंह द्वारा सभी न्यायाधीशों एवं पैरालिगल वॉलिंटियर्स का स्वागत कर सम्मान किया गया ।डॉक्टर श्रीमती शुभ्रा सिंह द्वारा महिला सशक्तिकरण दिवस पर  ग्रामीण महिलाओं को बधाई देते हुए उन्हें महिलाओं के प्रति हो रहे अपराध, घरेलू हिंसा, एसिड अटैक ,पीड़ित प्रतिकर योजना के बारे में कानूनी जानकारी प्रदान की गई। न्यायाधीश शुभ्रा  सिंह द्वारा  बताया गया कि नारी को पहले घर में  सशक्त बनना होगा ।अपने बेटे व बेटी में भेद न करते हुए बेटी को भी हर बात में आगे बढ़ना होगा। यदि महिलाएं घर से ही सशक्त होंगी तो वह आगे चल...

भारत का एक बड़ा हिस्सा नारी के रूप में पिछड़ा हुआ है - न्यायाधीश शुभ्रासिंह

नारी सम्मान अलंकरण  समारोह में महिलाओं की हर क्षेत्र में सक्षम भागीदारी के दर्शन हुए बडवाह (निप्र) - नगर की ग्रेस पब्लिक स्कूल के नारी सम्मान अलंकरण समारोह में उस समय सभी की भावनाएं असीम आनंद की अनुभूति को प्राप्त हो रही थी. जब समाज की फर्श से लेकर अर्श तक की नारी शक्ति की उपयोगिता, सहभागिता, कर्मठता एक मंच से सुशोभित हो रही थी. समाज के विभिन्न क्षेत्रों को अलंकृत कर रही नारीशक्ति नगर में एक ओर जहां प्रतिदिन सफाई कामगार के रूप में यदि श्रीमती एकता डुलगज, पूर्णिमा बाली अपनी कड़ी मेहनत से नारी सम्मान से सम्मानित हो रही थी. वही न्यायाधीश के रूप में श्रीमती शुभ्रासिंह सभी नारी शक्ति के बीच अपने आपको सम्मानित होने पर अभिभूत थीं. आपने अपने उद्बोधन में भी समाज में नारीशक्ति को आने वाले महिला दिवस तक प्रत्येक नारी को ऐसे ही 15, 15 नारीशक्ति को सक्षम बनाने की अपेक्षा की. न्यायाधीश शुभ्रासिंह के कर कमलों से सम्मानित होने वालों में नव्या संस्था की सिस्टर नव्या जो निराश्रित बच्चों के लिए सेवा में समर्पित हैं. श्रीमती रजनी भंडारी राजनीति और समाज सेवा के लिए, पेरालिगल वालिंटियर और JMP फाउंडेशन ...

औद्योगिक क्षेत्र में बंद पड़े उद्योग होंगे चिन्हित, स्व सहायता समूह की महिलाओ को करेंगे आंवंटित - विधायक श्री बिरला

     बड़वाह (निप्र) -  जनपद पंचायत सभागृह में आयोजित सहकारिता एवं किसान सम्मेलन आयोजित किया गया। कार्यक्रम में कृषि और सहकारिता से जुड़े व्यापार और रोजगार को लेकर चिंतन किया गया मुख्य अतिथि क्षेत्रिय विधायक सचिन बिरला रहे। अपने उद्बोधन में श्री बिरला ने कहा की औद्योगिक क्षेत्र में बंद पड़े उद्योगों को चिन्हित किया जाएगा और बंद पड़े उद्योगों की जमीनें स्व सहायता समूह की महिलाओं को आवंटित की जाएगी। ताकि महिलाओं को रोजगार मिल सके। विधायक ने कहा कि बंद पड़े उद्योगों की जमीन का सदुपयोग होना चाहिए। इसलिए बंद पड़े उद्योगों और जमीन आवंटन की जांच करवाई जाएगी। प्रदेश की डॉ. मोहन यादव की सरकार महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए निरंतर प्रयास कर रही है। विधायक ने कहा कि बड़वाह क्षेत्र में उद्योग विभाग की सैकड़ों एकड़ जमीन खाली पड़ी है और जिस प्रयोजन के लिए उद्योग विभाग ने जमीनें आवंटित की थी, उन भूमियों पर कुछ काम नहीं हो रहा है। अनेक उद्योगपतियों ने आवंटित जमीनों को किराए पर दे रखा है और अनेक उद्योग वर्षों से बंद पड़े हुए हैं। ऐसी जमीनों को चिन्हित करने के लिए एसड...

नगर पालिका परिषद बड़वाह ने वृहद स्वच्छता अभियान चलाकर किया जागरूक

  बडवाह (निप्र) -  मंगलवार सुबह 8 से 10 बजे तक स्वछता प्रेरणा समारोह कार्यक्रम का आयोजन नगर पालिका अध्यक्ष श्री राकेश जी गुप्ता,मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्री कैलाश चंद कर्मा एवं परिषद के सदस्यों के मार्गदर्शन में किया गया.  जिसमे नगर पालिका परिसर से बस स्टैंड तक प्लेग रन, तथा बस स्टैंड पर विशेष सफाई अभियान चलाया गया,बस स्टैंड स्थित बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर प्रतिमा परिसर के पास, महात्मा गांधी उद्यान ,श्री अटल उद्यान, स्टेशन रोड, मेन चौहराहा, गुरुद्वारा के पास विशेष सफाई अभियान चलाया गया साथ ही निकलने वाला कचरा टैक्टर ट्राली में भर कर टेंचिंग ग्राउंड पर भेजा गया ऊक्त अभियान में सिख समाज ,स्थानीय नागरिकों, द्वारा सहभागिता की गई, साथ ही सफाई मित्रो को सम्मानित कर प्रमाण पत्र प्रदान किये गये, ऊक्त अभियान में प्रभारी राजस्व अधिकारी श्री हरिराम सिंधिया, प्रभारी स्वच्छ्ता निरीक्षक श्री रमेश हिरवे, प्रभारी दरोगा मनोहर दुलगज, कैलाश जायसवाल,वाहन प्रभारी मुकेश गोहर, मेट योगेंद्र दुलगज, मुकेश सेन,वीरेश प्रजापत, आदि मौजूद रहे

विकसित भारत संकल्प् यात्रा- 2 : नगर निकाय ने वितरित किये हितग्राहियों को स्वीकृति पत्र

         बड़वाह (निप्र) - नगर पालिका परिषद बड़वाह में विकसित भारत संकल्प् यात्रा- 2  का आगमन हुआ ।  कार्यक्रम का शुभारम्भ मॉ सरस्वरती के पूजन के साथ किया गया, एवं उपस्थित जनप्रतिनिधियों का स्वागत किया गया । उक्त यात्रा में केन्द्र सरकार एवं राज्य  सरकार द्वारा क्रियान्वित की जा रही योजनाओ के प्रचार प्रसार के साथ ही लाभ प्रदान किया गया ।  भारत सरकार से प्राप्ती कैलेण्डर एवं योजनाओ की मार्गदिर्शका (डायरी) का विमोचन भी मुख्य अतिथियो द्वारा किया गया। निकाय में प्रचलित पीएम स्वननिधी, पीएम विश्वकर्मा योजना, पीएम उज्जवला योजना, पीएम मुद्रा लोन योजना, आयुष्मान भारत, पीएम आवास, स्वच्छ  भारत अभियान, अमृत योजना, पीएम जन औषधी परियोजना, स्वजरोजगार योजना , सौभाग्य योजना, खेलो इण्डिया आदि योजना सम्मिलित की गई है। उक्त योजनाओ के संबंध में नगर पालिका कार्यालय में स्टॉल लगाये जाकर योजना का लाभ प्रदान किया गया । उक्ती कार्यक्रम में नंदाबाई, महेश, सुरेश की वृध्दावस्था  पेंशन स्वीकृति पत्र , बबीता सोनी की भवन निर्माण कर्मकार में पंजीयन का स्वीकृति पत्र...

लड़का-लड़की अगर सिकलसेल के संवाहक हैं तो उनकी शादी मत करो, चाहे कितने ही पैसे वाले हों - राज्यपाल श्री पटेल

               खरगोन (निप्र) - जिला मुख्यालय पर स्टेडियम ग्राउंड पर सिकलसेल एनीमिया जांच, टीबी जांच और रक्त दान शिविर आयोजित किया गया. हजारों लोगों को संबोधित करते हुए महामहिम राज्यपाल मंगू भाई पटेल ने कहा कि सिकलसेल एक अनुवांशिक बीमारी है और आदिवासी समाज में बहुतायात में पायी जाती है. इस बीमारी से बचने के लिए समय पर इसकी पहचान जरूरी होती है. उन्होंने कहा कि युवा शादी करने के पहले देख लें कि दोनों सिकलसेल से पीड़ित तो नहीं है. यदि लड़का और लड़की दोनों को सिकलसेल की बीमारी है तो उन्हें आपस में शादी नहीं करना चाहिए. ऐसे जोड़े के विवाह करने से पैदा होने वाले बच्चें भी सिकलसेल से ग्रसित होते हैं. सरकार ने वर्ष 2047 तक सिकलसेल निर्मूलन का लक्ष्य रखा है. उन्होंने सिकलसेल के मरीजों से कहा कि ज्यादा तैलीय पदार्थ न खाएं और बाहर का भोजन न खाएं, बल्कि घर पर ही मोटे अनाज को अपने भोजन में शामिल करें. भारत सरकार ने मिलेट (मोटा अनाज) के लिए 15 हजार करोड़ रुपए के बजट का प्रावधान किया है. कार्यक्रम में सांसद गजेन्द्र सिंह पटेल द्वारा राज्यपाल को पारंपरिक जैकेट पह...

भव्य कलश यात्रा के साथ आरंभ होगा हनुमत धाम में प्राण प्रतिष्ठा समारोह - यज्ञ आचार्य पंडित शर्मा

कन्नोद/देवास (निप्र) - अयोध्या में श्री राम मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा के बाद मध्य प्रदेश के देवास जिले के कन्नौद नगर से 3 किलोमीटर दूर हनुमत धाम दो नदियों के संगम की पावन भूमि पर तीसरी बार महायज्ञ होने जा रहा है जिसमें श्री हनुमान जी के मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा के साथ महायज्ञ में सवा लक्ष्य आहुतियां विद्वान यज्ञाचार्य पंडित आदर्श गुरु, भगवन संस्था गुप्त काशी के सानिध्य में गुप्त काशी के प्रकांड विद्वानों के  द्वारा संपादित किया जाएगा! कार्यक्रम की रूपरेखा का विवरण देते हुए प्रमुख आचार्य पंडित श्री आदर्श गुरु जी ने बताया कि सर्वप्रथम जेल वाले हनुमान से भब्य शोभा यात्रा निकलेगी जिसमें समस्त  जिले की महिला एवं पुरुष हाथी घोड़े बग्गी के साथ हनुमत धाम स्थित यज्ञशाला पहुंचेगी जहां पर विद्वान पंडितो एवं समिति के सदस्यों के द्वारा सभी धर्म प्राण जनता का पुष्प वर्षा कर स्वागत किया जाएगा! इसी के साथ महायज्ञ का प्रारंभ होगा 11 कुंडी यज्ञ में  गो-घृत एवं तिल के साथ आहुतिया डाली जाएगी! प्रतिदिन यज्ञ स्थान पर श्री राम कथा विद्वान मठाधीश संतों के माध्यम से दोपहर 12:00 बजे से 4:00 तक होगी...

एक बार नाक कटने के बाद फिर कैसे मिलता है सम्मान चुटीले व्यंग्य भरे नाटक 'नाक' का मंचन

             उज्जैन (निप्र) - कालिदास संस्कृत अकादमी के पंडित सूर्यनारायण व्यास संकुल में परिष्कृति सामाजिक सांस्कृतिक संस्था और बाल मंच के संयुक्त तत्वावधान में नट रंग भूमि सोसाइटी मुंबई द्वारा विश्व प्रसिद्ध लेखक निकोलोई गोगोल की कहानी दनोज पर आधारित नाटक नाक की प्रस्तुति हुई। इसमें चुटीले व्यंग्य के माध्यम से नाटक नाक का मंचन हुआ। नाटक का रूपांतरण मनोज मिश्रा लखनऊ बीएनए का रहा और निर्देशक मनीष राजाशिर्के थे। बाबा योगेंद्र के 100वें जन्मदिन के अवसर मुख्य वक्ता संस्कार भारती की अखिल भारतीय नाट्य विधा के सह संयोजक श्रीपाद जोशी ने कर्मयोगी बाबा योगेंद्र की समर्पित कला साथना के बारे बताया। कालिदास संस्कृत अकादमी के निर्देशक डॉ गोविंद गंधे ने अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में बाबा के साथ बीते प्रसंग को साझा किया। संस्कार भारती मालवा प्रांत महामंत्री संजय शर्मा ने बाबा के संस्कार भारती को दिए अवदान की चर्चा की। इसके बाद नाक नाटक की प्रस्तुति हुई, जिसमें आत्म-मुग्ध नौकरशाह नागेश नागवेकर एक दिन सुबह उठे तो उन्हें पता चला कि उनकी नाक उनके चेहरे से हट गई है।...

सरकारी स्कूलों में 10 से 14 जनवरी तक खेलकूद और सांस्कृतिक कार्यक्रम

भोपाल (ब्यूरो) - मध्य प्रदेश शासन, स्कूल शिक्षा विभाग 10 से 14 जनवरी 2024 तक प्रदेश में स्वामी विवेकानंद जयंती और मकर संक्रांति पर 5 दिवसीय कार्यक्रम आयोजित करेगा। इस संबंध में स्कूल शिक्षा विभाग ने समस्त जिला कलेक्टर्स और विभागीय शिक्षा अधिकारियों को दिशा-निर्देश जारी किये हैं। प्रदेश में 10 जनवरी को शैक्षणिक संस्थाओं में स्वामी विवेकानंद पर केन्द्रित प्रेरणादायी शैक्षिक, सांस्कृतिक और व्याख्यान संबंधी कार्यक्रम होंगे। इसके अगले दिन 11 जनवरी को योग प्राणायाम एवं सूर्य नमस्कार अभ्यास के साथ विद्यार्थियों के इसके महत्व पर भी चर्चा की जाएगी। शैक्षणिक संस्थाओं में 12 जनवरी को सामुहिक सूर्य नमस्कार और 13 जनवरी को कबड्डी, खो-खो, मलखंब, सितोलिया (पिट्ठू), लंबी और ऊँची कूद, रस्सा-कस्सी समेत अन्य स्थानीय पारंपरिक खेल होंगे। पाँचवे और अंतिम दिन 14 जनवरी को प्रदेशभर की सभी शैक्षणिक संस्थाओं में मकर संक्रांति के वैज्ञानिक एवं सांस्कृतिक महत्व पर निंबध लेखन, चित्रकला, भाषण प्रतियोगिता होंगे। इसी दिन विद्यार्थियों को स्थानीय साइंस सेंटर और म्यूजियम, प्लेनेटोरियम और वेधशाला का निरीक्षण कराया जायेगा...