बड़वाह (निप्र) - राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मंडलेश्वर तथा तहसील विधिक सेवा समिति बड़वाह के मार्गदर्शन में ग्राम बफलगांव में महिला सशक्तिकरण दिवस पर शिविर का आयोजन किया गया ।शिविर में तहसील विधिक अध्यक्ष डॉक्टर श्रीमती शुभ्रा सिंह ,न्यायिक मजिस्ट्रेट आरती सिंह, मुकेश कोरी उपस्थित रहे ।कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती माता का पूजन दीप प्रज्वलित और माल्यार्पण कर किया गया ।ग्राम पंचायत सरपंच अमर सिंह द्वारा सभी न्यायाधीशों एवं पैरालिगल वॉलिंटियर्स का स्वागत कर सम्मान किया गया ।डॉक्टर श्रीमती शुभ्रा सिंह द्वारा महिला सशक्तिकरण दिवस पर ग्रामीण महिलाओं को बधाई देते हुए उन्हें महिलाओं के प्रति हो रहे अपराध, घरेलू हिंसा, एसिड अटैक ,पीड़ित प्रतिकर योजना के बारे में कानूनी जानकारी प्रदान की गई। न्यायाधीश शुभ्रा सिंह द्वारा बताया गया कि नारी को पहले घर में सशक्त बनना होगा ।अपने बेटे व बेटी में भेद न करते हुए बेटी को भी हर बात में आगे बढ़ना होगा। यदि महिलाएं घर से ही सशक्त होंगी तो वह आगे चलकर बहुत कुछ कर सकती हैं। विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा यह जागरूकता अभियान करने का उद्देश्य महिलाओं को उनके अधिकारों व कर्तव्य उसे अवगत कराना है। विभिन्न प्रकार की महिलाओं के प्रति कानून बनने के बावजूद भी उनके प्रति अपराधों की संख्या निरंतर बढ़ती जा रही है। जिसकी रोकथाम के लिए हमें जागरूक होना बहुत जरूरी है ।आज के समय में हर क्षेत्र में महिलाएं पुरुषों से आगे है। हम अपनी बेटी के साथ बेटे को भी अच्छे संस्कार दें ताकि आज समाज में नाबालिग लड़कियों के साथ हो रहे अपराध या अन्य अपराध घटित ना हो ।
पैरालीगल वालंटियर कु.दीपमाला शर्मा द्वारा बताया गया कि महिला दिवस क्यों मनाया जाता है। महिलाओं को उनके अधिकारों की प्राप्ति के लिए इस दिन एक आंदोलन करना पड़ा। किसी भी क्षेत्र में महिलाओं के साथ होने वाले भेदभाव को रोकने के मकसद से भी इस दिवस को मनाया जाता है ।इस दिन महिलाओं के अधिकारों की तरफ लोगों का ध्यान आकर्षित करने और उन्हें जागरूक करने के मकसद से कई कार्यक्रम और कैंपेन भी आयोजित किए जाते हैं ।जिसके तहत 8 मार्च को महिला दिवस मनाया जाता है। विधिक सेवा प्राधिकरण से मिलने वाली सुविधाओं और लाभ के बारे में बताया गया विधिक सहायता केंद्र पर निःशुल्क सलाह और अधिवक्ता नियुक्त कराया जाता है। यह विधिक सहायता केंद्र जनपद पंचायत और अब नगरपालिका परिषद बड़वाह में प्रति मंगलवार लगाया जाएगा। जहा सभी अपनी समस्या का समाधान प्राप्त कर सकते हैं।कार्यक्रम में सरपंच ने न्यायाधीश शुभ्रा सिंह द्वारा आयुष्मान कार्ड वितरित करवाए। कार्यक्रम का संचालन सरपंघ अमर सिंह गौड़ और आभार महिपाल मेवाड़े द्वारा किया गया। इस शिविर में पैरा लीगल वालंटियर कु.दीपमाला शर्मा, अंजली कर्मा,प्राची सोनी, नाजिर प्रदीप पाराशर, सचिव भगवान वर्फा, सहसचिव धर्मेन्द्र तोमर आगनवाड़ी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
Comments
Post a Comment