Skip to main content

Posts

Showing posts with the label निरीक्षण

सीहोर कलेक्टर प्रवीण सिंह द्वारा नसरुल्लागंज में हो रहे निर्माण कार्यों का किया निरीक्षण

समस्त निर्माण एजेंसियों को समय सीमा में काम करने के दिशा निर्देश मुख्यमंत्री द्वारा 500 बच्चों को निशुल्क कोचिंग दी जाएगी नसरुल्लागंज (आनंद अग्रवाल) - सीहोर कलेक्टर  प्रवीण सिंह द्वारा नगर नसरुल्लागंज मैं हो रहे निर्माण कार्यों का किया निरीक्षण के दौरान कलेक्टर सिंह ने समस्त निर्माण कार्यों को समय सीमा में पूर्ण करने के दिए दिशा निर्देश एवं गुणवत्ता पर भी विशेष ध्यान दिया जाए कलेक्टर सिंह द्वारा काई निर्माण कार्यों को जाकर  देखा गया  पशु चिकित्सा जहां पर फुटपाथ की दुकानों पर शिफ्ट करना है, सीपेज लाइन, स्वागत द्वार पर जाकर समस्त निर्माण एजेंसियों को समय सीमा में निर्माण कार्य को पूर्ण करने का निर्देश दिया जिसमें सीपेज लाइन के समस्त कार्य को 3 माह में पूर्ण  करने का  दिशा निर्देश दिया गया एवं दो स्वागत दौरों में किसी कारण से मामूली सी समस्या आ रही थी उसको भी पूर्ण रूप से दूर किया गया इसके उपरांत कलेक्टर महोदय द्वारा बताया गया कि नसरुल्लागंज तहसील में मुख्यमंत्री द्वारा निशुल्क कोचिंग सेंटर खोले जा रहे हैं जिसमें 500 बच्चों को निशुल्क कोचिंग दी जाएगी ज...

कलेक्टर श्री गुप्ता ने किया टिमरनी में धान उपार्जन केन्द्र का निरीक्षण

हरदा (निप्र) - गुरूवार को कलेक्टर श्री संजय गुप्ता ने टिमरनी में गीता वेयर हाउस पर तजपुरा सहकारी समिति द्वारा संचालित धान उपार्जन केंद्र का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होने उपार्जन केन्द्र प्रभारी को निर्देश दिये कि उपार्जन के दौरान कृषको को किसी भी प्रकार की कोई असुविधा न हो, इसके लिए सभी आवश्यक सुविधाएं होनी चाहिए। उन्होने कहा कि केंद्र पर तौल व्यवस्था इस प्रकार हों कि किसी भी कृषक को अपनी उपज विक्रय में अधिक समय न लगे । कलेक्टर श्री गुप्ता ने निरीक्षण के दौरान कहा कि उपार्जन के लिये आने वाली धान की गुणवत्ता भी अच्छी हो इस बात का विशेष ध्यान रखा जाए। उन्होने कहा कि लिंकिंग से नियमानुसार वसूली करें, इस संबंध में कोई भी लापरवाही नही होनी चाहिए। कलेक्टर श्री गुप्ता ने उपार्जन केंद्र पर उपस्थित कृषको से भी चर्चा कर उनकी समस्याओं का तत्काल निराकरण के लिये उपस्थित अधिकारियो को निर्देशित किया गया । निरीक्षण के दौरान सहायक पंजीयक सहकारिता विभाग श्री बासुदेव भदौरिया तथा जिला सहकारी बैंक के नोडल अधिकारी श्री सतीश सिटोके भी मौजूद थे।