हरदा (निप्र) - गुरूवार को कलेक्टर श्री संजय गुप्ता ने टिमरनी में गीता वेयर हाउस पर तजपुरा सहकारी समिति द्वारा संचालित धान उपार्जन केंद्र का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होने उपार्जन केन्द्र प्रभारी को निर्देश दिये कि उपार्जन के दौरान कृषको को किसी भी प्रकार की कोई असुविधा न हो, इसके लिए सभी आवश्यक सुविधाएं होनी चाहिए। उन्होने कहा कि केंद्र पर तौल व्यवस्था इस प्रकार हों कि किसी भी कृषक को अपनी उपज विक्रय में अधिक समय न लगे । कलेक्टर श्री गुप्ता ने निरीक्षण के दौरान कहा कि उपार्जन के लिये आने वाली धान की गुणवत्ता भी अच्छी हो इस बात का विशेष ध्यान रखा जाए। उन्होने कहा कि लिंकिंग से नियमानुसार वसूली करें, इस संबंध में कोई भी लापरवाही नही होनी चाहिए। कलेक्टर श्री गुप्ता ने उपार्जन केंद्र पर उपस्थित कृषको से भी चर्चा कर उनकी समस्याओं का तत्काल निराकरण के लिये उपस्थित अधिकारियो को निर्देशित किया गया । निरीक्षण के दौरान सहायक पंजीयक सहकारिता विभाग श्री बासुदेव भदौरिया तथा जिला सहकारी बैंक के नोडल अधिकारी श्री सतीश सिटोके भी मौजूद थे।
उज्जैन (ब्यूरो) - एनसीपी नेता व महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी की हत्या में शामिल एक आरोपी की तलाश में मुंबई पुलिस की टीम मध्यप्रदेश पहुंची है। पुलिस ने अब तक दो लोगों को गिरफ्तार किया है। हत्या में और लोगों के शामिल होने का संदेह है। एक पुलिस अधिकारी ने मुताबिक, मुंबई पुलिस की एक टीम मध्यप्रदेश पुलिस के साथ मिलकर आरोपी शिवकुमार गौतम उर्फ शिवा (जो उत्तर प्रदेश के बहराइच का रहने वाला है) की तलाश कर रही है। ऐसी आशंका है कि वह मध्यप्रदेश में छिपा हो सकता है और उसे मध्यप्रदेश के उज्जैन जिले और ओंकारेश्वर (खंडवा) में खोजा जा रहा है। रविवार शाम 7:30 बजे तक किसी का पता नहीं चल पाया है। उन्होंने दावा किया कि संदिग्ध आरोपी संभवत: लगातार अपना ठिकाना बदल रहा है। दो आरोपी गिरफ्तार क्राइम ब्रांच अधिकारी ने रविवार शाम को मुंबई में मीडिया को बताया, मुंबई पुलिस ने 15 टीमें गठित की हैं, जिन्हें महाराष्ट्र से बाहर भेजा गया है और यह पता लगाने के लिए जांच जारी है कि शूटरों को किसने रसद सहायता प्रदान की? पुलिस ने अब तक गिरफ्तार किए गए आरोपियों से दो पिस्तौल और 28 जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं...
Comments
Post a Comment