खरगोन (ब्यूरो) - नौतपा के पहले ही खरगोन सहित समूचा निमाड़ भट्टी की तरह तप रहा है. जिले का तापमान 44 डिग्री सेल्सियस के पार हो गया है. गुरुवार को भी खरगोन में तामपान 44.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. तेज गर्मी, लूं और उमस से लोगों का बाहर निकलना मुश्किल हो गया है. वहीं अस्पताल में मरीजों की संख्या दिनों दिन बढ़ रही है. जिला अस्पताल से मिली जानकारी के अनुसार जनरल ओपीडी में 700 से ज्यादा मरीज आ रहे हैं. इसमें 50 प्रतिशत से ज्यादा मरीज उल्टी, दस्त, बेहोशी सहित हीट एंग्जाइटी से ग्रसित है. वहीं बच्चों की ओपीडी में प्रतिदिन ओसतन 60 से 70 बच्चे इलाज के लिए भर्ती हो रहे हैं. पांच दिनों में इतना बढ़ा तापमान दरअसल, 5 दिनों में जिले के तापमान में 4 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी हुई है. आने वाले समय में इतना ही और तापमान बड़ने के आसार है. लेकिन, अभी से हाल यह हो गया है की 300 बेड वाले जिला अस्पताल में लोगों को बेड तक नहीं मिल रहे. एक पलंग पर दो व्यक्तियों का इलाज करना पड़ रहा है. जबकि वार्ड फुल होने से कई लोगों को गली में पलंग लगाकर या फिर नीचे गद्दा बिछाकर सोना पड़ रहा है. साथ ही गर्मी से बेहाल मर...