एमपी में बदलाव की लहर, कांग्रेस निभा रही गारंटी ग्वालियर (ब्यूरो) - कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी शुक्रवार को ग्वालियर पहुंची। जहां उन्होंने केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के गढ़ में हुंकार भरी। प्रियंका ने जनआक्रोश रैली को संबोधित करते हुए चंबल भाषा में कहा- भाजपा जाएवे वारी है, कांग्रेस आइवे वारी है। उन्होंने कहा कि एमपी में बदलाव की लहर है। कांग्रेस जो गारंटी दे रही, वो निभा भी रही हैं। एमपी में ओल्ड पेंशन योजना लागू होगी। इसके साथ ही मणिपुर के मुद्दे पर पीएम मोदी समेत आदिवासी अत्याचार और पटवारी भर्ती परीक्षा को लेकर भी जमकर निशाना साधा हैं। शुक्रवार को अपने एक दिवसीय ग्वालियर दौरे पर पहुंची प्रियंका गांधी का एयरपोर्ट पर कांग्रेस नेताओं ने स्वागत किया। इसके बाद वे रानी लक्ष्मीबाई की समाधि स्थल पर पहुंची। जहां उन्होंने समाधि स्थल पर पुष्पांजलि अर्पित कर नमन किया। इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ, नेता प्रतिपक्ष डॉ गोविंद सिंह मौजूद रहे। इसके बाद मेला ग्राउंड स्थित सभा स्थल के लिए रवाना हुई। भैया बहनन को हमारी राम राम अंचल की देशी भाषा में कहा...