Skip to main content

Posts

Showing posts with the label विकास कार्य

प्रदेश में नई सड़कों का होगा विस्तार, कायाकल्प योजना में 246 करोड़ रूपये की राशि जारी

भोपाल (ब्यूरो) - मध्य प्रदेश के नगरीय निकायों की सड़कों में सुधार होगा। प्रदेश सरकार ने कायाकल्प योजना और नगरीय क्षेत्र निर्माण योजना के लिए 246 करोड़ रुपए की राशि जारी कर दी है।।सीएम डॉ मोहन यादव की मंशानुसार और नगरीय विकास एवं आवास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय के निर्देश पर नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग के आयुक्त भरत यादव ने प्रदेश के नगरीय निकायों को 246 करोड़ रूपये की राशि जारी की है। इसमें कायाकल्प योजना में 405 निकायों को 146 करोड़ रुपए और नगरीय क्षेत्र निर्माण योजना के लिए 148 निकायों को 100 करोड़ रूपये की राशि जारी की गई है। कायाकल्प योजना दो वर्ष पहले राज्य सरकार ने शुरू की है। इस योजना में नगरीय क्षेत्रों में नई सड़कों का निर्माण और मौजूद सड़कों के सुदृढ़ीकरण के कार्य को प्राथमिकता देते हुए गुणवत्ता के साथ पूरा किया जाता है। आयुक्त भरत यादव ने बताया कि जिन निकायों को राशि जारी की गई है, उन निकायों में निश्चित समय सीमा में निर्माण कार्य को पूरा कराया जाएगा।