Skip to main content

Posts

Showing posts with the label आमंत्रण

घर-घर पीले चावल देकर आज निकलने वाली हिन्दू एकता संकल्प शौर्य यात्रा के लिए किया आमंत्रित

देवास (पं रघुनंदन समाधिया) -  जिले के ग्राम क्षिप्रा में हिन्दू एकता संकल्प शौर्य यात्रा आज निकलेगी। 2 जनवरी को दोपहर 1 बजे निकलने वाली यात्रा को लेकर हिन्दू युवाओं ने घर-घर जाकर पीले चावल दिए और यात्रा के लिए आमंत्रित किया। धीरेन्द्र आर्य ने बताया कि धर्मांतरण, घर वापसी व लव जिहाद के जन जागरण को लेकर देवास के क्षिप्रा दशहरा मैदान में हिंदू एकता संकल्प शौर्य यात्रा का आयोजन रखा गया है, जिसमें मुख्य वक्ता के तौर पर राष्ट्रीय ओजस्वी कवि मुकेश मोलवा, श्री श्री 1008 महामंडलेश्वर श्री राधे-राधे बाबा एवं गुरुजी श्री राज गोस्वामी रहेंगे। कार्यक्रम में संपूर्ण हिंदू समाज के समाज प्रमुखों एवं पूरे सनातन हिन्दू समाज को आमंत्रित किया गया है। कार्यक्रम में साधु संत के द्वारा हिंदू समाज को हिंदू एकता जाति पाति के मतभेदों को मिटाकर हिंदू हम सब एक होने का संकल्प दिलाया जाएगा। संकल्प के बाद भगवा ध्वज तले शौर्य यात्रा निकाली जाएगी। जो क्षिप्रा के मुख्य मार्ग से होते हुए क्षिप्रा नदी के तट पर पहुच कर आरती करने के पश्चात सम्पन्न होगी।