Skip to main content

Posts

Showing posts with the label आदर्श आचरण संहिता

नाबालिग बेटे से वोट डलवाने वाले BJP नेता पर FIR, पीठासीन अधिकारी समेत पूरी पोलिंग पार्टी सस्पेंड

भोपाल (ब्यूरो) - लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में वोटिंग के दौरान हुए भोपाल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद कलेक्टर ने सख्त एक्शन लिया है। वायरल वीडियो एक पोलिंग बूथ का है जहां एक भाजपा नेता ने मतदान का मजाक उड़ाते हुए अपने नाबालिग बेटे से वोट डलवाया और इसका वीडियो भी बनाया। वीडियो सामने आने के बाद भोपाल कलेक्टर ने भाजपा नेता पर FIR दर्ज कराते हुए पोलिंग बूथ के पीठासीन अधिकारी सहित पूरी पोलिंग पार्टी को सस्पेंड कर दिया है। वायरल वीडियो भोपाल की बैरसिया तहसील के खितवास गांव का है इसमें जिला पंचायत सदस्य विनय मेहर अपने नाबालिग बेटे के द्वारा वोट डलवाते नजर आ रहे हैं। इतना ही नहीं भाजपा नेता विनय मेहर ने बेटे के वोट डालने का वीडियो भी बनाया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वीडियो सामने आने के बाद कांग्रेस ने इसे लोकतंत्र का अपमान बताते हुए कार्रवाई की मांग की थी। मामला तूल पकड़ने के बाद भोपाल कलेक्टर और जिला निर्वाचन अधिकारी कौशलेंद्र विक्रम सिंह ने गुरुवार दोपहर बैरसिया SDM आशुतोष गोस्वामी को इस मामले की जांच सौंपी थी। जिसके बाद गोस्वामी ने करीब तीन घंटे में ही जांच पूरी ...

आचार संहिता में बड़ी कार्रवाई, 6.58 करोड़ नगद, 17 करोड़ की शराब और 14 करोड़ की ड्रग्स जब्त

 जितनी मात्रा में नशे का सामान हथियार और नगदी जब्त हो रहा है उससे सवाल उठता है सख्ती में जब इतनी मात्रा है तो सामान्य दिनों में कितनी होगी? भोपाल (ब्यूरो) - मध्य प्रदेश में लोकसभा चुनाव को निष्पक्ष और शांतिपूर्ण कराने के लिए आचार संहिता का सख्ती से पालन किया जा रहा है। इसके लिए जिला प्रशासन और पुलिस विभाग जांच में जुटी हुई है। इसके चलते ही आचार संहिता में एजेसियों ने ड्रग्स, शराब, नगदी, ज्वैलरी समेत अन्य करोड़ों रुपए की सामग्री जब्त की है। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन ने बताया है कि लोकसभा निर्वाचन-2024 की आदर्श आचार संहिता प्रभावशील होने के बाद पुलिस एवं अन्य एन्फोर्समेंट एजेंसियों द्वारा लगातार कार्रवाही की जा रही है। उन्होंने बताया कि 16 मार्च से 2 अप्रैल तक 6 करोड़ 58 लाख 53 हजार 49 रूपये नगद राशि सहित 63 करोड़ 50 लाख 16 हजार 304 रूपये मूल्य की विभिन्न सामग्री जब्त की गयी हैं। इसमें 11 लाख 32 हजार 859 लीटर मदिरा भी जब्त की गयी है, जिसका मूल्य 17 करोड़ 95 लाख 55 हजार 629 रूपये है। इसी तरह 14 करोड़ 34 लाख 35 हजार 955 रूपये मूल्य के 10 हजार 285 किलोग्राम से अधिक ड्रग्स और 3 कर...

प्रदेश में 676 शस्त्रों के लाइसेंस निरस्त, 1913 अवैध हथियार, 491 कार्टिज एवं 2 विस्फोटक पदार्थ जब्त

 भोपाल (ब्यूरो) -  मध्य प्रदेश में निष्पक्ष और शांतिपूर्वक चुनाव कराने के लिए आयोग लगातार कार्रवाई कर रहा है। इसी क्रम में पुलिस लाइसेंसी शस्त्र एवं विस्फोटक पदार्थों की जब्ती की कार्रवाई लगातार की जा रही है। अब तक दो लाख 60 हजार 74 लाइसेंसी शस्त्र जमा कराये गए है। लोकसभा निर्वाचन-2024 की आदर्श आचार संहिता 16 मार्च से प्रभावशील है। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन ने बताया कि पुलिस द्वारा लाइसेंसी शस्त्र एवं विस्फोटक पदार्थों की जब्ती की कार्रवाई लगातार की जा रही है। राजन ने बताया कि प्रदेश में 2 लाख 60 हजार 74 लाइसेंसी शस्त्र थानों में जमा करा लिये गये हैं। प्रदेश में 22 हजार 306 गैर जमानती वारंटों की तामीली भी हो चुकी है। अब तक 676 शस्त्रों के लाइसेंस निरस्त किए गए हैं। कार्रवाई के दौरान अब तक 1 हजार 913 अवैध हथियार, 491 कार्टिज एवं 2 विस्फोटक पदार्थ जब्त किये गये हैं। साथ ही 1 हजार 776 व्यक्तियों पर विभिन्न धाराओं में प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की जा चुकी है। प्रदेश में कुल 285 अंतर्राज्यीय नाकों एवं 474 आंतरिक नाकों से कड़ी निगरानी की जा रही है। प्रदेश में 787 फ्लाईंग स्क्वा...