भोपाल (ब्यूरो) - लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में वोटिंग के दौरान हुए भोपाल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद कलेक्टर ने सख्त एक्शन लिया है। वायरल वीडियो एक पोलिंग बूथ का है जहां एक भाजपा नेता ने मतदान का मजाक उड़ाते हुए अपने नाबालिग बेटे से वोट डलवाया और इसका वीडियो भी बनाया। वीडियो सामने आने के बाद भोपाल कलेक्टर ने भाजपा नेता पर FIR दर्ज कराते हुए पोलिंग बूथ के पीठासीन अधिकारी सहित पूरी पोलिंग पार्टी को सस्पेंड कर दिया है। वायरल वीडियो भोपाल की बैरसिया तहसील के खितवास गांव का है इसमें जिला पंचायत सदस्य विनय मेहर अपने नाबालिग बेटे के द्वारा वोट डलवाते नजर आ रहे हैं। इतना ही नहीं भाजपा नेता विनय मेहर ने बेटे के वोट डालने का वीडियो भी बनाया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वीडियो सामने आने के बाद कांग्रेस ने इसे लोकतंत्र का अपमान बताते हुए कार्रवाई की मांग की थी। मामला तूल पकड़ने के बाद भोपाल कलेक्टर और जिला निर्वाचन अधिकारी कौशलेंद्र विक्रम सिंह ने गुरुवार दोपहर बैरसिया SDM आशुतोष गोस्वामी को इस मामले की जांच सौंपी थी। जिसके बाद गोस्वामी ने करीब तीन घंटे में ही जांच पूरी ...