Skip to main content

Posts

Showing posts with the label लोकायुक्त कार्यवाही

लोकायुक्त को देखकर खेत में लगाई दौड़, फिर भी नहीं बच पाया, पांच हजार की रिश्वत लेते पटवारी गिरफ्तार

शाजापुर (ब्यूरो) - जिले के नारायण गांव निवासी किसान प्रेम सिंह गुर्जर के पिता और चाचा भगवान सिंह गुर्जर की 13 एकड़ जमीन का बंटवारे और पावती अलग अलग करवानी थी, जिसे लेकर किसान लंबे समय से परेशान था। मामले को लेकर किसान पटवारी शाहिद शाह जो उनके गांव ने पदस्थ था के पास पहुंचा और जमीन नामांतरण करने की बात कही। जिसके लिए पटवारी ने किसान से 45000 हजार रुपये की मांग की। चालीस हजार रुपये में बात तय की गई थी। जिसके बाद लोकायुक्त ने पटवारी को 5 हजार की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार पटवारी शाहिद शाह जिले के कुलमनखेड़ी का रहने वाला है। वह जिले की शाजापुर तहसील के नारायण गांव के हल्का नंबर 26 का पटवारी है और काशी नगर स्थित एक मकान में कार्यालय संचालित करता है। गुरुवार को किसान प्रेम सिंह गुर्जर ने उज्जैन लोकायुक्त में पटवारी के रिश्वत मांगने की शिकायत की थी। जिस पर लोकायुक्त एसपी अनिल विश्वकर्मा के निर्देश पर एक टीम गठित कर किसान को 5000 हजार रुपये देकर शाजापुर रवाना किया गया। किसान तय राशि में से 5000 रुपये पटवारी को देने के लिए काशी नगर मजार युशुफी दरगाह रोड स्थित ऑफिस ...

लोकायुक्त कार्यवाही : सहकारिता उपायुक्‍त को एक लाख 15 हजार रुपये की रिश्‍वत लेते पकड़ा

उज्जैन (निप्र) - लोकसभा चुनाव की आचार संहिता लगी हुई है। लेकिन इसके बावजूद भी रिश्वतखोर अधिकारी कर्मचारी रिश्वत लेने से बाज नहीं आ रहे हैं। लगातार लोकायुक्त द्वारा ऐसे भ्रष्ट अफसरों की धर पकड़ की जा रही है। इसी बीच बड़ी कार्रवाई उज्जैन लोकायुक्त पुलिस की टीम ने 1 लाख 15 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए सहायक उपायुक्‍त को रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। लोकायुक्त पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, फरियादी हरिदास वैष्णव ने लोकायुक्त कार्यालय में एक शिकायती आवेदन दिया था, जिसमें फरियादी ने आवेदन में जानकारी देते हुए बताया कि सहायक आयुक्त आरसी जरिया कृषि उपज के उपार्जन करने वाली समिति प्रबंधकों से प्रति क्विंटल के हिसाब से 1 लाख 15 हजार रूपए रिश्वत की मांग की थी। लोकायुक्त ने पहले तो शिकायतकर्ता हरिदास वैष्णव ने की शिकायत का सत्यापन करवाया गया। जिसमें बातचीत के दौरान आरोपीगण द्वारा 1 लाख 15 हजार रुपए में बात तय हुई। आवेदन पत्र के सत्यापन एवं आरोपियों से हुई बातचीत के आधार पर गुरुवार को आरोपी सहकारिता उपायुक्त को उनके कार्यालय से रिश्वत लेते गिरफ्तार किया गया। इनके खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के ...

घोटाला : पूर्व निगमायुक्त के खिलाफ लोकायुक्त ने किया केस दर्ज, अब तक पांच लोगों पर दर्ज हुई एफआईआर

       इंदौर/देवास (ब्यूरो) - मध्य प्रदेश के देवास नगर निगम में अमृत योजना के तहत संचालित सिटी बसों में गड़बड़ी का मामला सामने आया है। लोकायुक्त पुलिस उज्जैन ने इस मामले में देवास के पूर्व नगर निगम आयुक्त विशाल सिंह चौहान के खिलाफ केस दर्ज किया है। वहीं अब तक 5 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज हो चुकी है। देवास नगर निगम की अमृत योजना के तहत 3 क्लस्टरों में बसों का संचालन विश्वास ट्रांसपोर्ट प्राइवेट लिमिटेड के माध्यम से किया जाना था। लेकिन विश्वास ट्रांसपोर्ट द्वारा बस का सही तरीके से संचालन नहीं करने और दूसरे रूट पर भी बस चलाने के साथ समय पर टैक्स जमा नहीं करने की कई शिकायत सामने आई थी। जिसमें 40% सब्सिडी भी अधिकारियों की मिली भगत से निकल गई। पूरे मामले में लोकायुक्त पुलिस उज्जैन ने देवास के पूर्व निगम आयुक्त व मंदसौर अपर कलेक्टर विशाल सिंह चौहान को भी आरोपी बनाया है। आरोपी बनाए जाने के बाद लोकायुक्त उज्जैन ने देवास कलेक्टर ऋषभ गुप्ता को भी पत्र लिखा है। 3 दिन पहले विशाल सिंह का मंदसौर से भोपाल तबादला हुआ है। लोकायुक्त ने जारी किए पत्र में उल्लेख किया है की शिक...

मत्स्य विभाग सहायक संचालक 50 हजार की घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार,

   विदिशा (ब्यूरो) - लोकायुक्त की टीम ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। यहां मत्स्य विभाग में सहायक संचालक के पद पर पदस्थ आरोपी संतोष कुमार दुबे को 50,000 की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। दरअसल अगस्त 2022 का एक आदेश था, जिसमें हितग्राही को लगभग एक लाख 80 हजार रुपये का भुगतान करना था। बजट आने के बाद राशि हितग्राही के खाते में जमा की गई थी, लेकिन उस राशि में 50,000 की राशि सहायक संचालक को देने का तय किया गया था। लोकायुक्त पुलिस की निरीक्षक नीलम पटवा ने बताया कि लोकायुक्त एसपी के निर्देश पर फरियादी हरिराम रैकवार की शिकायत की पुष्टि के बाद सहायक संचालक संतोष कुमार दुबे को  विदिशा में 50,000 की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है। आरोपित सहायक संचालक के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है। इस कार्रवाई के दौरान लोकायुक्त भोपाल की टीम के दर्जन भर सदस्य मौजूद रहे. लोकायुक्त निरीक्षक नीलम पटवा ने बताया कि 23 फरवरी को फरियादी हरिराम रैकवार कार्यालय आया था. उन्होंने बताया था कि वह मछली पालन करता है. प्रध...

सीएचएमओ ऑफिस में लोकायुक्त का छापा, सामूहिक रिश्वत कांड पकड़ा

नर्मदापुरम (ब्यूरो) - मध्यप्रदेश में रिश्वत हक से वसूली जाती है। नर्मदा पुरम के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय में लोकायुक्त पुलिस ने आज एक छापामार कार्रवाई करते हुए सामूहिक रिश्वत कांड पकड़ा है। इसमें तीन कर्मचारियों को गिरफ्तार किया गया है। यदि इनमें से किसी ने भी बयान दिया तो सीएमएचओ के खिलाफ भी FIR दर्ज हो जाएगी।  समयमान वेतनमान के लिए अपने ही कर्मचारी से रिश्वत लोकायुक्त पुलिस टीम ने प्रारंभिक जानकारी देते हुए बताया कि, नर्मदा पुरम के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के कार्यालय में अपने ही विभाग के कर्मचारी से समयमान वेतनमान की राशि निकालने के बदले ₹50000 की रिश्वत मांगी गई थी। उल्लेखनीय है कि समयमान वेतनमान सभी कर्मचारियों का अधिकार होता है। इसमें कुछ भी नियम विरुद्ध नहीं होता। यानी कर्मचारियों को उनके मेहनत और अधिकार की राशि प्राप्त करने के लिए भी प्रताड़ित होना पड़ता है।  खुलेआम रिश्वत ली गई, किसी का कोई डर नहीं लोकायुक्त पुलिस ने शिकायत की शिनाख्त करने के बाद ट्रैप की प्लानिंग की और शिकायतकर्ता कर्मचारी को केमिकल युक्त ₹30000 के नोट देकर रिश्वत अद...

देवास के मानचित्रकार विजय दरियानी के ठिकानों पर ईओडब्ल्यू की कार्रवाई

देवास (ब्यूरो) - उज्जैन ईओडब्ल्यू की टीम ने टाउन एंड कंट्री प्लानिंग देवास के मानचित्रकार विजय दरियानी के इंदौर और देवास स्थित ठिकानों पर कार्रवाई की। मानचित्रकार दरियानी के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति होने की शिकायत मिली थी। ईओडब्ल्यू के अधिकारी दिलीप सोनी ने बताया कि देवास में उनके आफिस में टीम पहुंची थी दस्तावेजों की जांच के बाद पूरी कार्रवाई इंदौर स्थित घर पर की जा रही है। इंदौर में दरियानी के आशीष नगर स्थित घर पर कार्रवाई की गई। इसके साथ ही गुरुकृपा रीजेंसी, कल्पना लोक के फ्लैट और माउंटबर्ग कालोनी के घर पर भी ईओडब्ल्यू की टीम जांच करने पहुंची थी। प्रारंभिक जानकारी में मानचित्रकार दरियानी के पास करोड़ों रुपये की संपत्ति, घर में ऐशो-आराम के साथ, विदेशी शराब सहित कई अन्य महंगी वस्तुएं बरामद हुई हैं। अभी जांच जारी है, जिसके बाद संपत्ति को लेकर नई जानकारी सामने आ सकती हैं। क्या-क्या मिला - 1.40 लाख रुपये नकद के साथ कई नक्शें भी बरामद किए गए। - 3 महंगी कारें भी मिलीं - माल में एक दुकान - इंदौर के नायता मुंडला में 4 हजार फीट का प्‍लाट के दस्तावेज भी मिले

1 लाख की रिश्वत लेते बिजली विभाग का इंजीनियर गिरफ्तार,

  एक लाख की रिश्वत लेते को रंगे हाथों धराए सुप्रिडेंट इंजीनियर एपीएस जादौन भोपाल (ब्यूरो) - मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में लोकायुक्त ने बड़ी कार्रवाई की. लोकायुक्त की टीम ने सतपुड़ा भवन के गेट पर एक लाख की रिश्वत लेते सुप्रिडेंट इंजीनियर को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है.  रिश्वत लते हुए पकड़े गए इंजीनियर का नाम एपीएस जादौन बताया जा रहा है.दरअसल, कंपनी की कर्मचारी अस्मिता पाठक ने लोकायुक्त अधीक्षक को शिकायत करते हुए बताया था कि वह दर्श रिन्युअल प्रालि के लिए ऊर्जा सलाहकार के तौर पर का करती है. मध्य प्रदेश के सिंगरौली में कंपनी का 25 मेगावाट सौर ऊर्जा प्रोजेक्ट के चार्जिंग जारी है. इसी काम से संबंधित कंपनी के बकाया बिल की स्वीकृति कराने के बदले बिजली विभाग के इंजीनियर एपीएस जादौन ने 15 लाख रुपए की रिश्वत की मांग की थी. जिसमें उसने पहली किश्त के रूप में एक लाख रुपए मांगे थे. जिसके बाद लोकायुक्त की टीम एक्शन में आई. अस्मिता पाठक सतपुड़ा भवन इंजीनियर के पास एक लाख रुपए की राशि लेकर पहुंची. इंजीनियर ने यह पैसा अपने सरकारी वाहन में रखवाने को कहा और वह अस्मिता पाठक को अपने साथ नीच...

सात हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ाया जिला जेल का कंपाउंडर,

मंडला (निप्र) - जिला जेल के कंपाउंडर को एक विचाराधीन कैदी के पथरी के इलाज के लिए रिश्वत मांगना महंगा पड़ गया। जब सात हजार की रिश्वत लेते लोकायुक्त की टीम ने जिला जेल के कंपाउंडर को रंगे हाथ पकड़ा लिया। अभी लोकायुक्त की टीम कार्रवाई में जुटी हुई है। यह कार्रवाई रेडक्रॉस भवन के पास मंडला में की गई है। मिली जानकारी अनुसार रवींद्र पटेल जंतीपुर निवासी ने शिकायत की थी। शिकायत का अवलोकन कर तमाम सबूत जुटाए जाने के बाद गुरुवार को सुबह कार्रवाई को अंजाम दिया गया। जब जिला जेल का कंपाउंडर आरोपित मनोज डोंगरे पिता महिपाल डोंगरे रिश्वत ले रहा था। उस वक्त लोकायुक्त की टीम मौके पर पहुँच गई और उसे रंगे हाथ धर दबोचा। लोकायुक्‍त की कार्रवाई से जेल प्रशासन में खलबली मच गई है। पथरी का इलाज कराने ली थी रिश्वत:   आरोपित कंपाउंडर मनोज डोंगरे ने 7 हजार रुपये की रिश्वत रविन्द्र पटेल से इसलिए मांगी थी। कि वह उसके जीजा संजय सिंगोर विचाराधीन क़ैदी को पथरी का इलाज करा देगा एवं समय पर दवाएं उपलब्ध कराएगा। लेकिन टीम ने कंपाउंडर को रिस्वत की राशि लेते ही अपने कब्जे में कर लिया। फिलहाल टीम द्वारा कार्रवाई की जा रही ह...