छतरपुर (ब्यूरो) - मध्य प्रदेश की शिक्षा व्यवस्था बदहाल नजर आ रही है। कभी कोई शिक्षक स्कूल शराब पीकर पहुंचा रहा है तो कभी बच्चे क्लास रूम में छाता लेकर पढ़ने को मजबूर हैं। ताजा मामला छतरपुर जिले से सामने आया है। जहां एक शिक्षिका चलती क्साल में कुर्सी पर सो गई। जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी वायरल हो रहा है। जानकारी के मुताबिक, वायरल वीडियाे रालबनर ब्लॉक के देवगांव के प्राइमरी स्कूल का बताया जा रहा है। जहां चतली क्लास में शिक्षिका संध्या खरे कुर्सी पर बैठकर सोते नजर आई और बच्चे बैठे हुए दिखाई दे रहे हैं। बच्चे मैडम से कुछ पूछने की चाह रहे हैं, लेकिन उन्हें डर है कि कहीं मैडम नींद न टूट जाए। वीडियो देखा जा सकता है कि मैडम बड़े आराम से एक कुर्सी पर पैर रखकर कैसे नींद पूरा कर रही हैं, मानों कहीं से मजदूरी करके आई हो। यह कहना उचित होगा कि ऐसे टीचर बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं। वहीं अब देखना होगा कि वायरल वीडियो के आधार पर शिक्षा विभाग के अधिकारी क्या कार्रवाई करते हैं या फिर ऐसे ही मैडम बड़े मजे से आगे की क्साल में बच्चों को पढ़ाने के बजाय सोते रहेगी।