बुरहानपुर (ब्यूरो) - जिले के 100 किसानों को पिछले डेढ़ वर्षों से चना बीज उत्पादन की अनुदान राशि नहीं मिल पाई है, जिस कारण किसान दर-दर की ठोकरें खाने के लिए मजबूर हैं. 20 से अधिक बार सरकारी कार्यालयों में किसानों ने इसकी शिकायत की है, लेकिन जिसके बावजूद भी कोई निराकरण नहीं हो रहा है. किसान जिससे परेशान हो रहे हैं, 100 किसानों का करीब 55 लाख रुपए बकाया है. जिले के चना बीज उत्पादक किसानों को डेढ़ वर्षों से अनुदान राशि नहीं मिल पाई है. इन किसानों ने 2021 में बीज निगम को चने का बीज दिया था, और उन्हें अनुदान की राशि विभाग की ओर से मिलनी थी, लेकिन आज तक यह अनुदान नहीं मिल पाई है.
किसानों ने 20 बार अफसरों से की शिकायत
किसान सुनील महाजन ने बताया कि उन्होंने डेढ़ वर्ष पहले बीज निगम को चने का बीज दिया था, जिसके अनुसार उन्हें अनुदान राशि मिलनी चाहिए थी, लेकिन आज तक वह अनुदान नहीं मिल पाई है. इस वजह से अब किसानों ने मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री से आपत्तियों को सुनने और उनके बीच उत्पादन के लिए अनुदान की मांग की है.
जिम्मेदारों ने यह दिया जवाब
कृषि अधिकारी मनोहर सिंधवके से इस मामले में बात की, तो उन्होंने बताया कि किसानों ने बीज निगम में चने के बीज दिए थे और उनके लिए अनुदान राशि देना शेष है. उन्होंने बताया कि इस विषय में कलेक्टर के माध्यम से शासन को पत्र लिखा गया है. जब आवंटन होगा, तो उसके आधार पर किसानों को राशि आवंटित की जाएगी.
Comments
Post a Comment